Umran Malik Biography in Hindi | फल विक्रेता से क्रिकेटर बनने तक का सफर

Spread the love

Umran Malik Biography in Hindi : वर्तमान समय में उमरान मलिक भारत के सबसे तेज गेंदबाज हैं। और युवा खिलाड़ी भी हैं ,इनका जन्म 22 नवंबर 1999 को श्रीनगर राज्य में हुआ था। इनको बचपन से ही क्रिकेट के प्रति काफी लगाव था।

Umran Malik Biography in Hindi
umran Malik Biography in Hindi

उमरान मलिक के पिता का नाम अब्दुल रशीद है, जो श्रीनगर में फल बेचने का कार्य करते हैं । उमरान मलिक ने एक इंटरव्यू में कहा था, कि उनके घरवाले लगभग 70 साल से फल विक्रेता का ही कार्य कर रहे हैं,इनकी मां का घर में ग्रहणी का कार्य करती थी। इनकी एक बड़ी बहन भी है, जिसका नाम शहनाज मलिक है। उमरान मलिक घर में सबसे छोटे हैं ।

Umran Malik Biography In Hindi : उमरान मलिक का जीवन परिचय हिंदी

पूरा नामउमरान मलिक
निक नेमउमरान ,मलिक
जन्म की तारीख22 नवंबर 1999
जन्म स्थानजम्मू एंड कश्मीर
राशिज्ञात नही
उम्र24 साल
लम्बाई5 फीट 9 इंच
स्कूल का नामज्ञात नही
नागरिकताभारतीय
धर्ममुस्लिम
दोस्तयशस्वी जयसवाल, देवदत्त पडिक्कल,रिंकू सिंह, नितीश राणाजसप्रीत बुमराह
टीमइंडिया
कोच का नामअजय राठरे
बॉलिंग करने का तरीकाराइट आर्म फास्ट बॉलर
इंडिया टीम में इनका जर्सी नंबर24
सोशल मीडिया अकाउंटयहां क्लिक करें
लेख सोर्स/आधिकारिक वेबसाइट www.bcci.tv

Umran Malik Struggle

उमरान मलिक का शुरुआती जीवन का भी संघर्षपूर्ण रहा है। इन्होंने मात्र 15 साल की उम्र में पढ़ाई से अपना नाता तोड़ दिया था। और क्रिकेट के प्रेक्टिस करने लगे थे। क्योंकि श्रीनगर के लोगों को क्रिकेट काफी पसंद है। इसलिए उमरान मलिक को क्रिकेट का माहौल बचपन से ही मिल गया था ।

इनको बचपन से ही गेंदबाजी करने का काफी शौक था। तेज गेंदबाजी के कारण ही इनको आईपीएल में खेलने का मौका मिला था।इन्होंने आईपीएल में कई रिकॉर्ड बनाए और कई रिकॉर्ड तोड़े भी है।

Umran Malik Education

चुकी उमरान मलिक ने 15 साल की उम्र में पढ़ाई छोड़ दी थी,इसलिए ज्यादा पढ़े लिखे नहीं हैं । इनका मन शुरुआती दिनों से ही क्रिकेट में ही लगता था, और इन्होंने उस क्षेत्र में बहुमूल्य सफलता भी प्राप्त की है।

उमरान मलिक का वनडे कैरियर

उमरान मलिक ने वनडे में 5 मैच खेले है, और 4 पारियों में बॉलिंग करने का मौका प्राप्त हुआ है। उमरान मलिक ने 6 की इकोनामी से अब तक वनडे में कुल 7 विकेट झटके हैं ।

वनडे में उमरान मलिक ने एक पारी में 5 से अधिक विकेट लेने का कारनामा शून्य बार ही कर पाए हैं। बॉलिंग में बुमराह का बेस्ट 43/2 है,यह आंकड़ा 2022 तक का है।

उमरान मलिक का T20 कैरियर

उमरान मलिक ने T20 में 3 मैच खेला है और 3 पारियों में बॉलिंग करने का मौका प्राप्त हुआ है। उमरान मलिक ने 12.44 की इकोनामी से अब तक T20 में कुल 2 विकेट झटके हैं।

T20 में उमरान मलिक ने एक पारी में 5 से अधिक विकेट लेने का कारनामा शून्य बार ही कर पाए हैं। बॉलिंग में उमरान मलिक का बेस्ट 42/1 है,यह आंकड़ा 2022 तक का है।

उमरान मलिक का आईपीएल कैरियर

उमरान मलिक ने आईपीएल में 17 मैच खेला है, और 17 पारियों में बॉलिंग करने का मौका प्राप्त हुआ है। उमरान मलिक ने 8.0 की इकोनामी से अब तक आईपीएल में कुल 24 विकेट झटके है।

आईपीएल में उमरान मलिक ने एक पारी में 5 से अधिक विकेट लेने का कारनामा एक बार ही कर पाए हैं। बॉलिंग में उमरान मलिक का बेस्ट 25/5 है,यह आंकड़ा 2022 तक का है।

Umran Malik Physical measurement

भारतीय क्रिकेट के सबसे फिटेस्ट खिलाड़ी में से एक उमरान मलिक की हाइट 5 फीट 9 इंच या 180सेमी हैं। इनके बाइसेप्स लगभग 16 इंच के है इनकी आंख का कलर काला है उमरान मलिक टैटू के शौकीन है।

उमरान मलिक ने अपने शरीर पर आकर्षक टैटू बनवा रखा है। उमरान मलिक का स्वभाव काफी एग्रेसिव माना जाता है। उमरान मलिक का वजन लगभग 65किग्रा माना जाता हैं, एवम इनके कमर का साइज 30 हैं।

Umran Malik Biography in Hindi | Net Worth

इमरान मलिक की आय भारतीय रुपयों में लगभग 5 करोड़ से अधिक मानी जाती है। यह है BCCI,IPL एडवर्टाइज से आती है। अपनी आय का एक बड़ा हिस्सा उमरान मलिक आईपीएल से कमा लेते है।

2021 में की नेट वर्थ 3 करोड़ और 2020 में 7 करोड़ हुआ करती थी। और 2019 उमरान मलिक की आय 1।करोड़ थी, उमरान मलिक की मंथली इनकम लगभग 12 लाख रुपए है।

Umran Malik Brand Ambesdar

चार्जिंग सॉल्यूशंस ब्रांड अर्बन ने पूरे भारत में अपना ब्लैक एडिशन प्रीमियम रेंज लॉन्च किया है। अपनी नवीनतम रेंज को बढ़ावा देने के लिए, ब्रांड ने उमरान मलिक को ब्रांड एंबेसडर बनाया है।

क्योंकि उमरान मलिक की प्रसिद्धि दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। जिसके कारण आने वाले समय में उनको और ब्रांड भी ऑफर करेंगे। उमरान मलिक अपने तेज गेंदबाजी की वजह से काफी प्रसिद्ध हो रहा है।

Umran Malik Car Collection

उमराह मलिक ने हाल ही में महिंद्रा की थार खरीदी है,जिस इमरान ने अपने पिता को गिफ्ट किया है।

उमरान मलिक के निजी कार कलेक्शन के बारे में अभी जानकारी प्राप्त नहीं है ,जानकारी प्राप्त होते ही हम दर्शकों को सबसे पहले सूचना प्रदान करेंगे।

Intresting facts about Umran Malik

  • उमरान मलिक ने आईपीएल में 157 किलोमीटर पर आवर की स्पीड से गेंद फेंकी थी। जो कि आईपीएल में सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड माना जाता है।
  • उमरान लगातार 150 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से गेंदबाजी करने में सक्षम है
  • उमरान घरेलू क्रिकेट जम्मू एंड कश्मीर टीम से खेलते हैं, उसमें भी वह गेंदबाज के तौर पर ही खेलते हैं।
  • उमरा मलिक ने अपने केरियर की शुरुआत टेनिस बॉल सी की थी,उन्हें हर मैच का ₹1000 मिलते थे।
  • उमरान जंबू और कश्मीर की चौथे से खिलाडी हैं जिन ने ipl खेला है।
  • 2022 के पहले लगभग तीन साल क्रिकेट को लेकर इतना सीरियस नहीं रहते थे।

Umran Malik Biography in Hindi । FAQ

उमरान मलिक का जन्म कब और कहां हुआ था?

22 नवंबर 1999 को जम्मू एंड कश्मीर में

उमरान मलिक की उम्र कितनी है?

24 साल

उमरान मलिक की कुल आय कितनी है?

5 crore अनुमानित

आईपीएल में सबसे तेज गेंद किसने फेंकी है?

उमरान मालिक 157kmph

उमरान मलिक का जन्म किस राज्य में हुआ था?

j&k

उमरान मलिक के कोच का क्या नाम है?

अजय राठरे

2023 आईपीएल उमरान मलिक किस टीम से खेलेंगे ?

सनराइजर्स हैदराबाद

Leave a Comment