Devdutt Padikkal Biography in Hindi | देवदत्त पडिक्कल के आय,कार और परिवार के बारे जाने

Spread the love

Devdutt Padikkal Biography in Hindi : आज बात करने वाले भारत के उभरते खिलाडी देवदत्त पडिक्कल के बारे में, देवदत्त पडिक्कल का जन्म 7 जुलाई 2000 को कर्नाटक राज्य में हुआ था, कहा जाता है कि देवदत्त पडिक्कल ने मात्र 9 वर्ष की उम्र में ही क्रिकेट खेलना प्रारंभ कर दिया था । इनकी रुचि शुरुआती दिनों से ही क्रिकेट के प्रति दिखने लगी थी ,देवदत्त पादिक्कल के पिता का नाम बबनु कुनाथ है ।

Devdutt Padikkal Biography in Hindi
Devdutt Padikkal Biography

इनके पिता को क्रिकेट काफी पसंद है। शुरुआती दिनों में देवदत्त के पिता एक व्यापारी थे, इनकी माता का नाम अम्बिली बेलन पडिक्कल है जो ग्रहणी का कार्य करती हैं।

इनकी एक बहन भी है जिसका नाम चांदनी पार्टिकल है जो कि पैसे से एडवोकेट है देवदत्त पडिक्कल ने अपनी शुरुआती दिनों की शिक्षा सेंट जोसेफ बॉयज हाई स्कुल, बेंगलुरु से पूरी की थी।

देवदत्त पडिक्कल का संघर्षशील जीवन

स्कूलिंग करने के पश्चात देवदत्त पादिक्कल ने कर्नाटक के क्रिकेट संस्थान में प्रैक्टिस करना शुरू कर दिया था यहां से देवदत्त पादिक्कल को क्रिकेट की बुनियादी जानकारियों के बारे में पता चला था।

देवदत्त पादिक्कल का शुरुआती कैरियर में बहुत ही संघर्ष कर रहा है क्योंकि इतनी कम उम्र में इतनी बड़ी उपलब्धि हासिल करना आसान नहीं होता है जो कि देवदत्त पढ़कर ने कर दिखाया है।

Devdutt Padikkal Physical measurement |देवदत्त पडिक्कल का शारीरिक मापदंड

भारतीय क्रिकेट के सबसे फिटेस्ट खिलाड़ी में से एक देवदत्त पडिक्कल की हाइट 6 फीट 3 इंच या 190 सेमी है देवदत्त पडिक्कल के बाइसेप्स लगभग 13 इंच के है इनकी आंख का कलर काला है ।

पडिक्कल जी टैटू के शौकीन नही है देवदत्त पडिक्कल ने अपने शरीर पर बहुत कम टैटू बनवा रखा है, देवदत्त पडिक्कल का स्वभाव काफी शांत माना जाता है। इनके शरीर का वजन लगभग 65 किग्रा माना जाता हैं।

Devdatt Padikkal Biography In Hindi : देवदत्त पडिक्कल का जीवन परिचय हिंदी

पूरा नामदेवदत्त पडिक्कल
निक नेमदेवदत्त,
जन्म की तारीख7 जुलाई 2000
जन्म स्थानकर्नाटक
राशिमेष राशि
उम्र23 साल
देवदत्त पडिक्कल की लम्बाई6 फीट 3 इंच
स्कूल का नामसेंट जोसेफ बॉयज हाई स्कुल
नागरिकताभारतीय
धर्महिन्दू
दोस्त
रिंकू सिंह, नितीश राणा, जसप्रीत बुमराह
टीमइंडिया
कोच का नामज्ञात नही
बैटिंग करने का तरीकालेफ्ट -हैण्ड बैट्समैन
इंडिया टीम में इनका जर्सी नंबर37
सोशल मीडिया अकाउंटयहां क्लिक करें
लेख सोर्स/आधिकारिक वेबसाइट www.bcci.tv

देवदत्त पडिक्कल का आईपीएल कैरियर | Devdutt Padikkal Biography in Hindi

देवदत्त पडिक्कल का आईपीएल करियर बहुत शानदार रहा है देवदत्त पडिक्कल ने 23 अप्रैल 2018 को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से अपना डेब्यू किया था देवदत्त पडिक्कल ने अपने आईपीएल कैरियर का पहला मैच किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ खेला था(रिपोर्ट्स के अनुसार) ।

आईपीएल में देवदत्त पडिक्कल ने कुल 46 मैच 46 पारी खेली है जिसमे देवदत्त पडिक्कल ने 28.0 की औसत से 1260 रन बनाए है जिसमे 135 चौके तथा 36 छक्के शामिल है। देवदत्त पडिक्कल ने अब तक आईपीएल में 1 शतक तथा 7 अर्धशतक शामिल है, आईपीएल में देवदत्त पडिक्कल का सर्वाधिक स्कोर 101 रन है।

Devdutt Padikkal Brand Ambesdar । देवदत्त पडिक्कल ब्रांड एंबेसडर

किसी भी ब्रांड ने आधिकारिक तौर पर देवदत्त पडिक्कल को अपना ब्रांड एंबेसडर घोषित नहीं किया है. लेकिन इनकी प्रसिद्धि को देखते हुए जल्द ही कोई ना कोई ब्रांड अपना ब्रांड एंबेसडर या ब्रांड एडवरटाइजमेंट देवदत्त पडिक्कल से जरूर कराएगा।

क्योंकि यह युवा खिलाड़ी आने वाले समय में क्रिकेट की दुनिया में राज करेगा ऐसा फैंस का मानना है। इसकी जानकारी प्राप्त होते ही हम दर्शकों से सबसे पहले साझा करेंगे।

Devdutt Padikkal Biography in Hindi। Net Worth

देवदत्त पडिक्कल की नेट वर्थ लगभग 1 मिलियन डॉलर बात करे भारतीय रूपयो की तो 7.5 करोड़ रुपए होते है। अपनी आय का एक बड़ा हिस्सा देवदत्त पडिक्कल आईपीएल से कमा लेते है ।

2021 में की नेट वर्थ 6.1 करोड़ और 2020 में 4 करोड़ हुआ करती थी। और 2019 देवदत्त पडिक्कल की आय 1 करोड़ थी, देवदत्त पडिक्कल की मंथली इनकम लगभग 80 लाख+ रुपए है।

देवदत्त पडिक्कल कार कलेक्शन | Devdutt Padikkal car Collection

आधिकारिक तौर पर देवदत्त पडिक्कल की कार कलेक्शन की जानकारी अभी तक नहीं है क्योंकि देवदत्त पडिक्कल सोशल मीडिया पर भी ज्यादा एक्टिव नहीं रहते हैं ।

इसलिए अभी प्रयाप्त जानकारी नहीं है, जल्द ही हमारे प्यारे साथियों को इसके बारे में जानकारी प्रदान की जाएगी ।

Devdutt Padikkal Biography in Hindi | FAQ

देवदत्त पडिक्कल का जन्म कब और कहा हुआ था?

7 जुलाई 2000 को कर्नाटक राज्य में

2023 में देवदत्त पडिक्कल आईपीएल में किस टीम से खेलेंगे ?

राजस्थान रॉयल्स

देवदत्त पडिक्कल की कुल आय कितनी है

8 करोड़ लगभग

देवदत्त पडिक्कल के इंस्टाग्राम पर कितने फॉलोअर है ?

1.5million

Leave a Comment