Nitish Rana Biography In Hindi | नितीश राणा की आय और कमाई जाने हिंदी में

Spread the love

Nitish Rana Biography in Hindi : आज हम बात करने वाले हैं. भारत के उभरते स्टार एवं आक्रमक आलराउंडर नितीश राणा के बारे में नितीश राणा का जन्म 27 दिसंबर 1993 को भारत के दिल्ली राज्य में हुआ था ।

नितीश राणा भारत के घरेलू क्रिकेट टीम के खिलाड़ी है, वर्तमान में वह आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते हैं, नितीश राणा के पिता का नाम तारा सिंह राणा है जोकि यूनिवर्सिटी में मैथ के प्रोफेसर के पद पर कार्यरत थे ।

Nitish Rana Biography In Hindi
Nitish Rana Biography in Hindi

उनकी माता का नाम सतीश राणा है ,नितीश राणा का एक बड़ा भाई भी है, जिसका नाम आशीष राणा है,उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल से की। बाद में, उन्होंने विद्या जैन स्कूल में दाखिला लिया, और वहां से अपनी आगे की पढ़ाई पूरी की थी।

Nitish Rana Biography in Hindi : नितीश राणा का जीवन परिचय हिंदी में

पूरा नामनितीश सिंह राणा
निक नेमनितीश,राणा जी
जन्म की तारीख27 दिसंबर 1993
जन्म स्थानदिल्ली
राशिमकर राशि
उम्र(Age)29 साल
लम्बाई(Height h)5 फीट 8 इंच
स्कूल का नामडीएवी पब्लिक स्कूल
नागरिकताभारतीय
धर्महिन्दू
दोस्तरविंद्र जडेजा , दिनेश कार्तिक, राहुल त्रिपाठी
टीमइंडिया
कोच का नामज्ञात नही
बैटिंग करने का तरीकालेफ्ट -हैण्ड बैट्समैन
इंडिया टीम में इनका जर्सी नंबर27
इंस्टाग्रामClick Here
लेख सोर्स/आधिकारिक वेबसाइट www.bcci.tv

Nitish rana  Physical measurement । नितीश राणा का शारीरिक मापदंड

भारतीय क्रिकेट के सबसे फिटेस्ट खिलाड़ी में से एक नितीश राणा   की हाइट 5 फीट 8 इंच या 173 सेमी है नितीश राणा  के बाइसेप्स लगभग 13 इंच के है इनकी आंख का ज्यादा भूरा है. राणा  टैटू के शौकीन है,नितीश राणा  ने अपने शरीर पर टैटू बना रखा है। नितीश राणा  का स्वभाव काफी शांत माना जाता है। नितीश राणा  का वजन लगभग 63 किग्रा माना जाता हैं।

Nitish Rana Wife । नितीश राणा की पत्नी

नितीश राणा ने साल 2019 में सांची मारवाह से शादी की थी, जिस राणा की पत्नी बोल्डनेस के अंदाज में किसी और बालीवुड अभिनेत्री से कम नहीं है, जो पे से से एक इंटीरियर डिजाइनर है ,इससे पहले इन दोनों ने लगभग साढ़े 3 साल तक एक दूसरे को डेट किया था।

नीतीश ने एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया था कि सांची उनसे डेढ़ साल बड़ी है,नितीश राणा के फैन को यह जोड़ी काफी पसंद आई थी, और दोनों एक साथ काफी अच्छे लगते हैं,सांची मारवाह ने अंसल यूनिवर्सिटी के फैकल्टी ऑफ सुशांत स्कूल ऑफ डिजाइन से पढ़ाई की है, नीचे नितीश राणा और उनके पत्नी की फोटोज दी गई हैं।

Nitish Rana Biography in Hindi
Nitish Rana Wife

नितीश राणा का आईपीएल कैरियर

नितीश राणा   का आईपीएल करियर बहुत शानदार रहा है नितीश राणा   ने 23 अप्रैल 2015 को मुंबई इंडियंस से अपना डेब्यू किया था उन्होंने अपने आईपीएल कैरियर का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स  के खिलाफ खेला था ।

आईपीएल में नितीश राणा ने कुल 91 मैच 85 पारी खेली है जिसमे नितीश राणा  ने  27.96की औसत से 2181 रन बनाए है जिसमे  190 चौके तथा 111 छक्के शामिल है। नितीश राणा   ने अब तक आईपीएल में शून्य शतक तथा 15 अर्धशतक शामिल है, आईपीएल में नितीश राणा  का सर्वाधिक स्कोर 87 रन है।

Nitish rana  Net Worth। नितीश राणा की कुल आय

नितीश राणा  की नेट वर्थ लगभग 3.8 मिलियन डॉलर बात करे भारतीय रूपयो की तो 30 करोड़ रुपए होते है, अपनी आय का एक बड़ा हिस्सा नितीश राणा  आईपीएल से कमा लेते है ।

2021 में  की नेट वर्थ 25 करोड़ और 2020 में 16 करोड़ हुआ करती थी,और 2019 नितीश राणा  की आय 9 करोड़ थी, नितीश राणा  की मंथली इनकम लगभग 1.8cr+ रुपए है।

Nitish rana Brand Ambesdar । नितीश राणा कौन-कौन से कंपनी के ब्रांड एम्बेसडर हैं

नितीश राणा को किसी भी कंपनी ने अपना ब्रांड एंबेसडर नहीं घोषित किया है, लेकिन आने वाले दिन में उनकी प्रसिद्धि को देखते हुए कोई ना कोई ब्रांड उनको अपना आधिकारिक ब्रांड एंबेसडर घोषित कर देगा।

क्योंकि नीतीश राणा की प्रसिद्ध दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है और उनके फैंस काफी मात्रा में नीतीश राणा को चाहने लगे है।

Nitish rana Car Collection । नितीश राणा का कार कलेक्शन

आधिकारिक रूप से मिली जानकारी के अनुसार नितीश राणा के पास मर्सिडीज कंपनी की mercedes-benz नामक गाड़ी है, जो कीमत में काफी महंगी आती है, इस कार की जानकारी उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से साझा की थी ।

जिसके बाद उनके चाहने वालों को इस कार के बारे में जानकारी मिली थी, इसके अलावा नितीश राणा के पास और भी कार है, लेकिन कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं है।

Intresting facts about Nitish rana । नितीश राणा के बारे में रोचक तथ्य

  • भारत के युवा क्रिकेटर नीतीश राणा की आय लगभग ₹30 करोड़ है, जो किसी खिलाडी के लिए बहुत ही गौरव की बात है।
  • नितीश राणा ने अपनी पत्नी को लगभग 3 साल डेट करने के बाद उनसे शादी की थी ,और उनकी पत्नी लगभग उम्र में 3 साल की बड़ी है।
  • नितीश राणा रिकी पोंटिंग को अपना आदर्श मानते हैं और यहां तक के सफर में वे रिंकी पोंटिंग को श्रेय देते है।
  • 2015 की सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में नितीश राणा के नाम सबसे ज्यादा छक्के मारने का रिकॉर्ड भी शामिल है।
  • नितीश राणा बल्लेबाजी भले ही दाएं हाथ से करते हैं, लेकिन वह बाएं हाथ के गेंदबाज है, जो कि काफी आश्चर्यजनक वाली बात हैं।

Nitish Rana Biography In Hindi। FAQ

नितीश राणा का जन्म कब हुआ था?

27 दिसंबर 1993 को दिल्ली में

नितीश राणा की कुल आय कितनी है?

30 करोड़ लगभग

नितीश राणा के पत्नी का क्या नाम है?

सांची मारवा

नितीश राणा किस खिलाड़ी को अपना आदर्श मानते हैं?

रिंकी पोंटिंग

नितीश राणा के पिता और माता का।क्या नाम है ?

दारा सिंह राणा और सतीश राणा

Leave a Comment