Krishnappa Gowtham Biography in Hindi | कृष्णप्पा गौतम का जीवन परिचय,आय और आईपीएल टीम जाने

Spread the love

Krishnappa Gowtham Biography in Hindi : भारतीय क्रिकेटर कृष्णप्पा गौतम का जन्म 20 अक्टूबर 1988 को कर्नाटक राज्य बेंगलुरु नामक शहर में हुआ था। जो वर्तमान समय में आईपीएल चेन्नई सुपर किंग टीम से खेलते हैं।

इनके पिता का नाम एम कृष्णप्पा है जोकि बिजनेस करते हैं।उनकी माता का नाम अभी ज्ञात नहीं है शुरू से ही गौतम को क्रिकेट से ज्यादा फुटबॉल खेलना पसंद था,क्रिकेट खेलने में अहम भूमिका इनकी कोच की रही है।

Krishnappa Gowtham Biography in Hindi
Krishnappa Gowtham Biography in Hindi

इनके कोच का नाम रंगनाथ था। उन्होंने ही कहा था, कि तुम फुटबॉल से अच्छा क्रिकेट खेलोगे कृष्णप्पा को यह बात अच्छी लगी और उन्होंने फुटबॉल को छोड़कर क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था।

गौतम ने कम उम्र में ही अच्छी गेंदबाजी करना प्रारंभ कर दिया था। यह घरेलू क्रिकेट में भी काफी अच्छी गेंदबाजी करते हैं। इन्होंने अपने नाम कई रिकॉर्ड हासिल कर रखे हैं गौतम पहले ऐसे अनकैप्ड खिलाड़ी थे। जो आईपीएल में इतने महंगे सेल हुए थे, 2021 आईपीएल में सीएसके ने उन्हें 9.4 करोड़ रुपए में खरीदा था।

Krishnappa Gowtham Biography In Hindi : कृष्णप्पा गौतम का जीवन परिचय हिंदी

पूरा नामकृष्णप्पा गौतम
निक नेमभज्जी , कृष्णा
जन्म की तारीख20 अक्टूबर 1988
जन्म स्थानकर्नाटक
राशितुला
उम्र34 साल
लम्बाई5 फीट 7 इंच
स्कूल का नामज्ञात नही
नागरिकताभारतीय
धर्महिंदू
दोस्तयशस्वी जयसवाल, देवदत्त पडिक्कल,रिंकू सिंह, 
टीमइंडिया
कोच का नामरंगनाथ
बॉलिंग करने का तरीकाराइट आर्म फास्ट बॉलर
इंडिया टीम में इनका जर्सी नंबर55
सोशल मीडिया अकाउंटयहां क्लिक करें
लेख सोर्स/आधिकारिक वेबसाइट www.bcci.tv

कृष्णप्पा गौतम का आईपीएल कैरियर

कृष्णप्पा गौतमने आईपीएल में 28 मैच खेला है और 28 पारियों में बॉलिंग करने का मौका प्राप्त हुआ है कृष्णप्पा गौतम ने 8.26 की इकोनामी से अब तक आईपीएल में कुल 18 विकेट झटके हैं।

आईपीएल में कृष्णप्पा गौतम ने एक पारी में 5 से अधिक विकेट लेने का कारनामा एक भी बार नहीं कर पाए हैं, बॉलिंग में कृष्णप्पा गौतम का बेस्ट अभी ज्ञात नही है,यह आंकड़ा 2022 तक का है।

बैटिंग करते हुए कृष्णप्पा गौतम ने 28 पारियां खेली हैं जिनमें उन्हें 20 मैच में बॉलिंग करने का अवसर प्राप्त हुआ है। जिसमें 13 चौके और 12 छक्के शामिल हैं और इनका आईपीएल में हाईएस्ट स्कोर 33 रन है।

कृष्णा गौतम का T20 कैरियर

कृष्णप्पा गौतम T20 करियर बताये तो उन्होंने मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेलते हुए। गोवा की क्रिकेट टीम के सामने पहली वक्त T20 मैच खेला था। उन्होंने अपने पहले मेचो में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था।

उस मैच में उन्होंने एक ओवर फेका था। और 12 देदीये थे। बल्लेबाजी की बात करे तो उन्होंने सिर्फ 4 रन ही बनाये थे। अब तक उन्होंने कई मैच खेले है। और वह 35.41 की औसत विकेटलेते हुए नजर आये है। अब तक उन्होने दो अर्धशतक भी बनाये हुए है।

Krishnappa Gowtham Physical measurement

भारतीय क्रिकेट के सबसे फिटेस्ट खिलाड़ी में से एक कृष्णप्पा गौतम की हाइट 5 फीट 7 इंच या 170 सेमी है ,इनके बाइसेप्स लगभग 15 इंच के है इनकी आंख का कलर काला है कृष्णप्पा गौतम टैटू के शौकीन नही है।

कृष्णप्पा गौतम ने अपने शरीर पर एक आकर्षक टैटू बनवा रखा है, कृष्णप्पा गौतम का स्वभाव काफी एग्रेसिव माना जाता है। कृष्णप्पा गौतम का वजन लगभग 66 किग्रा माना जाता हैं, एवम इनके कमर का साइज 32 हैं।

Krishnappa Gowtham Biography in Hindi | Net Worth

गौतम की आय पहुंच मिलियन डॉलर से अधिक है और इनकी आय भारतीय रुपयों में लगभग 38 करोड़ से अधिक मानी जाती है यह है। बीसीसीआई ,आईपीएल फ्रेंचाइजी एडवर्टाइज से आती है।

अपनी आय का एक बड़ा हिस्सा कृष्णप्पा गौतम आईपीएल से कमा लेते है, 2021 में की नेट वर्थ 25 करोड़ और 2020 में 19 करोड़ हुआ करती थी। और 2019 कृष्णप्पा गौतम की आय 9 करोड़ थी, उमरान मलिक की मंथली इनकम लगभग 1.5 cr लाख रुपए है।

Krishnappa Gowtham Brand Ambesdar

किसी भी ब्रांड ने आधिकारिक तौर पर कृष्णप्पा गौतम को अपना ब्रांड एंबेसडर घोषित नहीं किया है।लेकिन इनकी प्रसिद्धि को देखते हुए जल्द ही कोई ना कोई ब्रांड अपना ब्रांड एंबेसडर या ब्रांड एडवरटाइजमेंट कृष्णप्पा गौतम से जरूर कराएगा।

क्योंकि यह युवा खिलाड़ी आने वाले समय में क्रिकेट की दुनिया में राज करेगा ऐसा फैंस का मानना है। इसकी जानकारी प्राप्त होते ही हम दर्शकों से सबसे पहले साझा करेंगे।

Krishnappa Gowtham Car Collection

भारतीय युवा गेंदबाज कृष्णप्पा गौतम को कार का शौक नहीं है। सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव ना होने के कारण कृष्णप्पा गौतम के कार कलेक्शन की जानकारी नहीं है।

जिससे इनके फैंस काफी निराश हैं। लेकिन आने वाले समय में जानकारी प्राप्त होते ही सबसे पहले आपको दी जाएगी।

Intresting facts about Krishnappa Gowtham

  • कृष्णप्पा गौतम भारतीय क्रिकेट के महान स्पिनर हरभजन सिंह जैसे लगते है।
  • कृष्णप्पा अपने बचपन में क्रिकेट नहीं लेकिन फुटबोल खेलना बहुत पसंद करते थे।
  • अपने बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद भी उन्हें सात आठ साल तक आईपीएल में शामिल नहीं किये गए थे।
  • रणजी ट्रॉफी में अक्तूबर 2017 में कृष्णप्पा ने कर्नाटक के लिए आसाम के सामने खेलते हुए पहला शतक जड़ दिया था।
  • हरभजन सिंह को कृष्णप्पा गौथम अपना गुरु के स्वरूप मानते हैं।

Krishnappa Gowtham Biography in Hindi | FAQ

कृष्णप्पा गौतम का जन्म कब और कहां हुआ था?

भारतीय क्रिकेटर कृष्णप्पा गौतम का जन्म 20 अक्टूबर 1988 को कर्नाटक राज्य बेंगलुरु नामक शहर में हुआ था

कृष्णप्पा गौतम के कोच का क्या नाम है?

कोच रंगनाथ

कृष्णप्पा गौतम के पिता का क्या नाम है?

M कृष्णप्पा

कृष्णप्पा गौतम आईपीएल किस टीम से खेलेंगे?

चेन्नई सुपर किंग्स

कृष्णप्पा गौतम की कुल आय कितनी है?

25 करोड़

कृष्णप्पा गौतम की उम्र कितनी है?

34 साल

कृष्णप्पा गौतम कैसी गेंदबाजी करते हैं

राइट आर्म फास्ट

कृष्णप्पा गौतम किस क्रिकेटर जैसे लगते हैं?

हरभजन सिंह

कृष्णप्पा गौतम की राशि क्या है?

तुला

कृष्णप्पा गौतम की हाइट कितनी है?

5 फीट 7 इंच

कृष्णप्पा गौतम का जर्सी नंबर क्या है?

#55

कृष्णप्पा गौतम का वजन कितना है?

66 किग्रा लगभग

कृष्णप्पा गौतम की इंस्टाग्राम पर कितने फॉलोअर हैं?

217k या 2 लाख 17 हजार

कमेंट में बताएं कि या जीवन परिचय कैसा लगा और अन्य क्रिकेटरों की जीवनी पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट cricketmatchupdate पर लगातार विजिट करते रहे। इस वेबसाइट के माध्यम से आप को क्रिकेट के संबंधित सभी जानकारियां सबसे सटीक और जल्दी प्राप्त की जाएगी।

Leave a Comment