Mukesh Choudhary Biography in Hindi | मुकेश चौधरी का जीवन परिचय आय और आईपीएल टीम हिंदी में जाने

Spread the love

Mukesh Choudhary Biography In Hindi : मुकेश चौधरी मध्यम गति के तेज गेंदबाज हैं, ये घरेलू क्रिकेट कर्नाटक टीम से खेलते हैं, मुकेश चौधरी का जन्म 6 जुलाई 1996 को राजस्थान राज्य के भीलवाड़ा नामक छोटे से गांव में हुआ था।

इनके पिता का नाम गोपाल चौधरी है, जोकि कंस्ट्रक्शन का कार्य करते हैं इनके परिवार में माता-पिता को छोड़कर एक बड़ा भाई भी है,मुकेश चौधरी का गांव काफी छोटा था।

Mukesh Choudhary Biography in Hindi
Mukesh Choudhary Biography In Hindi

जिसके कारण वहां क्रिकेट से संबंधित पर्याप्त सामग्री नहीं मिल पाती थी और इसी के कारण मुकेश चौधरी ने अपना गांव बचपन में ही छोड़ दिया था, और यह गांव छोड़कर पुणे चले गए थे। इनकी बहन पुणे में ही रह करती थी और वह मुकेश चौधरी को क्रिकेट खेलने के लिए काफी सपोर्ट भी करती थी

एक इंटरव्यू के दौरान मुकेश चौधरी ने कहा था कि मेरे आईपीएल तक के सफर में मेरे बहन का बहुत बड़ा योगदान है। मुकेश चौधरी के पिता को क्रिकेट खेलने से कोई नाराजगी नहीं थी लेकिन वह चाहते थे कि मुकेश पढ़ाई भी करता रहे।

Mukesh Choudhary Biography In Hindi : मुकेश चौधरी का जीवन परिचय हिंदी

पूरा नाममुकेश चौधरी
निक नेममुकेश, जादूगर
जन्म की तारीख6 जुलाई 1996
जन्म स्थानराजस्थान,भीलवाड़ा
राशिकन्या
उम्र26 साल
लम्बाई5 फीट 9 इंच
स्कूल का नामज्ञात नही
नागरिकताभारतीय
धर्महिंदू
दोस्तउमरान मालिक,यशस्वी जयसवाल, देवदत्त पडिक्कल,रिंकू सिंह, 
टीमइंडिया
कोच का नामज्ञात नही
बॉलिंग करने का तरीकाराइट आर्म फास्ट बॉलर
इंडिया टीम में इनका जर्सी नंबर33
सोशल मीडिया अकाउंटयहां क्लिक करें
लेख सोर्स/आधिकारिक वेबसाइट www.bcci.tv

Mukesh Choudhary Physical measurement

भारतीय क्रिकेट के सबसे फिटेस्ट खिलाड़ी में से एक मुकेश चौधरी की हाइट 5 फीट 9 इंच या 175 सेमी है ,इनके बाइसेप्स लगभग 14 इंच के है। इनकी आंख का कलर काला है, मुकेश चौधरी टैटू के शौकीन नही है।

मुकेश चौधरी ने अपने शरीर पर एक आकर्षक टैटू बनवा रखा है, मुकेश चौधरी का स्वभाव काफी एग्रेसिव माना जाता है। मुकेश चौधरी का वजन लगभग 62 किग्रा माना जाता हैं, एवम इनके कमर का साइज 30 हैं।

Mukesh Choudhary Debut in Cricket

प्रारूपडेब्यू
टी-20 डेब्यूचंडीगढ़ में महाराष्ट्र बनाम रेलवे -12 नवंबर 2019
List Aवडोदरा में महाराष्ट्र बनाम ओडिशा (07 अक्टूबर 2019)
First Classपुणे में महाराष्ट्र बनाम रेलवे – (12 नवंबर 2017)
IPLपंजाब किंग्स बनाम सुपर किंग्स (3 अप्रैल 2020)

मुकेश ने अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू 9 नवंबर 2017 को महाराष्ट्र टीम के साथ किया था. जिसमे उन्होंने 13 मैचों में 111 रन बनाए और गेंदबाजी में 38 विकेट अपने नाम करे. उन्होंने अपने लिस्ट-ए डेब्यू 7 अक्टूबर 2019 को किया था।

जिसमे उन्होंने 12 मैचों में 8 के एवरेज रेट के साथ मात्र 16 रन बनाए. और गेंदबाजी में 17 विकेट हासिल करे. मुकेश ने अपना टी-20 डेब्यू 8 नवंबर 2019 को किया था, उस दौरान उन्होंने 19 मैच खेलकर 23 विकेट अपने नाम करे और मात्र 19 रन बनाए ।

मुकेश चौधरी का आईपीएल कैरियर

मुकेश चौधरी ने ipl में डेब्यू लखनऊ सुपर चाइंट्स से खेलते हुए किया था। इन्होंने अपना पहला मैच चेन्नई से खेला था। मुकेश चौधरी ने आईपीएल में 13 मैच खेला है और 13 पारियों में बॉलिंग करने का मौका प्राप्त हुआ है।

9.32 की इकोनामी से अब तक आईपीएल में कुल 16 विकेट झटके हैं, आईपीएल में मुकेश चौधरी ने एक पारी में 5 से अधिक विकेट लेने का कारनामा एक भी बार नहीं कर पाए हैं, बॉलिंग में मुकेश चौधरी का बेस्ट अभी ज्ञात नही है,यह आंकड़ा 2022 तक का है।

Mukesh Choudhary Biography in Hindi | Net Worth

मुकेश चौधरी की आय 1 मिलियन डॉलर से अधिक है और इनकी आय भारतीय रुपयों में लगभग 7 करोड़ से अधिक मानी जाती है यह है। बीसीसीआई ,आईपीएल फ्रेंचाइजी एडवर्टाइज से आती है।

अपनी आय का एक बड़ा हिस्सा मुकेश चौधरीआईपीएल से कमा लेते है, 2021 में की नेट वर्थ 5 करोड़ और 2020 में 3 करोड़ हुआ करती थी। और 2019 मुकेश चौधरी की आय 90लाख थी, उमरान मलिक की मंथली इनकम लगभग 90 लाख रुपए है।

Mukesh Choudhary Brand Ambesdar

किसी भी ब्रांड ने आधिकारिक तौर पर मुकेश चौधरी को अपना ब्रांड एंबेसडर घोषित नहीं किया है. लेकिन इनकी प्रसिद्धि को देखते हुए जल्द ही कोई ना कोई ब्रांड अपना ब्रांड एंबेसडर मुकेश चौधरी से जरूर कराएगा।

क्योंकि यह युवा खिलाड़ी आने वाले समय में क्रिकेट की दुनिया में राज करेगा ऐसा फैंस का मानना है। इसकी जानकारी प्राप्त होते ही हम दर्शकों से सबसे पहले साझा करेंगे।

Mukesh Choudhary Car Collection

भारतीय युवा गेंदबाज मुकेश चौधरी को कार का शौक नहीं है।सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव ना होने के कारण मुकेश चौधरी के कार कलेक्शन की जानकारी नहीं है।

जिससे इनके फैंस काफी निराश हैं। लेकिन आने वाले समय में जानकारी प्राप्त होते ही सबसे पहले आपको दी जाएगी।

Intresting facts about Mukesh Choudhary

  • मुकेश चौधरी महेंद्र सिंह धोनी को अपना आइडल मानते हैं और उनसे काफी प्रेरणा लेते रहते हैं।
  • चेन्नई सुपर किंग के नेट प्रैक्टिस के दौरान मुकेश चौधरी ने महेंद्र सिंह धोनी का विकेट भी लिया था।
  • 2022 आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग ने मात्र 20 लाख रुपए में मुकेश चौधरी को खरीदा था।

Mukesh Choudhary Biography in Hindi | FAQ

मुकेश चौधरी का जन्म कब और कहां हुआ था?

6 जुलाई 1996 को राजस्थान में

2023 आईपीएल मुकेश चौधरी किस टीम से खेलेंगे?

चेन्नई सुपर किंग्स

मुकेश चौधरी का घर किस राज्य में स्थित है?

राजस्थान (भीलवाड़ा)

मुकेश चौधरी की उम्र कितनी है?

26 साल (2022तक)

२0 लाख रुपए में चेन्नई ने किस बॉलर को खरीदा था?

मुकेश चौधरी

कमेंट में बताएं कि या जीवन परिचय कैसा लगा और अन्य क्रिकेटरों की जीवनी पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट cricketmatchupdate पर लगातार विजिट करते रहे। इस वेबसाइट के माध्यम से आप को क्रिकेट के संबंधित सभी जानकारियां सबसे सटीक और जल्दी प्राप्त की जाएगी।

Leave a Comment