Shreyas Iyer Biography In Hindi: श्रेयस अय्यर का जीवन परिचय

Spread the love

Shreyas Iyer Biography In Hindi: भारतीय युवा भारतीय क्रिकेटर श्रेयस अय्यर का जन्म 6 दिसंबर सन् 1994 को महाराष्ट्र के मुंबई नामक शहर में हुआ था, श्रेयस अय्यर के पिता का नाम संतोष अय्यर और माता का नाम रोशनी अय्यर है।श्रेयस अय्यर का परिवार मुखायत्तः केरल के त्रिशूर जिले में रहते थे ,लेकिन बाद में श्रेयस के पिता अपने परिवार के साथ मुंबई आ गए थे।

श्रेयस अय्यर की काफी युवा क्रिकेटर माने जाते है श्रेयस अय्यर इस समय मुंबई के वर्ली नामक जगह पर रहते है, मुंबई के डॉन बोस्को हाई स्कूल से उन्होंने अपनी पढ़ाई की जबकि श्रेयस ने मुंबई के ही पोददार से अपनी कॉलेज पढ़ाई पूरी की थी, श्रेयस अय्यर ने ग्रेजुएशन भी यही से की है।

Shreyas Iyer Biography In Hindi
श्रेयस अय्यर का जीवन परिचय

श्रेयस अय्यर के बारे में बात की जाए तो, वह एक दाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज हैं जबकि साथ ही दाएं हाथ के एक ऑफ ब्रेक गेंदबाज भी हैं। बचपन से ही क्रिकेट खेलने का शौक रखने वाले अय्यर आज अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर अपना अच्छा-खासा नाम बना चुके हैं।

श्रेयस अय्यर ने अपने नेशनल और इंटरनेशनल दोनों ही खेलों में अपने अच्छे प्रदर्शन के चलते लोगों का दिल जीता है। श्रेयस अय्यर भारतीय टीम के तीनों फॉर्मेट में खेलते हैं। बता दें कि, श्रेयस ने आईपीएल की टीम दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी भी संभाली है।

Shreyas Iyer Biography In Hindi : श्रेयस अय्यर का जीवन परिचय हिंदी में

पूरा नामश्रेयस अय्यर
निक नेमअय्यर , श्रेयस
जन्म की तारीख6 दिसंबर सन् 1994
जन्म स्थानमहाराष्ट्र
राशिकुंभ राशि
उम्र29 साल
संजू सैमसन की लम्बाई5 फीट 10 इंच
स्कूल का नामडॉन बोस्को हाई स्कूल मुंबई
नागरिकताभारतीय
धर्महिन्दू
दोस्तविराट कोहली, केएल राहुलहार्दिक पंड्याMs धोनी, ऋषभ पंत
टीमइंडिया
कोच का नामज्ञात नही
बैटिंग करने का तरीकाराइट -हैण्ड बैट्समैन
इंडिया टीम में इनका जर्सी नंबर41
सोशल मीडिया अकाउंटयहां क्लिक करें
लेख सोर्स www.bcci.tv

Shreyas Iyer Physical measurement ।

भारतीय क्रिकेट के सबसे फिटेस्ट खिलाड़ी में से एक श्रेयस अय्यर की हाइट 5 फीट 10 इंच है श्रेयस अय्यर के बाइसेप्स लगभग 14 इंच के है इनकी आंख का कलर हल्का भूरा है।

श्रेयस अय्यर टैटू के काफी शौकीन है श्रेयस अय्यर ने अपने शरीर पर कसे टैटू बनवा रखा है, श्रेयस अय्यर का स्वभाव काफी शांत माना जाता है। श्रेयस अय्यर का वजन लगभग 65 किग्रा माना जाता हैं।

Shreyas Iyer Biography in Hindi : Career Highlights of Shreyas Iyer

श्रेयस अय्यर डेब्यु मैचबनामतारीख
टेस्टभारत बनाम न्यूजीलैंड 25 नवंबर 2021
वनडेभारत बनाम श्रीलंका10 दिसम्बर 2017
T20भारत बनाम न्यूजीलैंड 1 नवंबर 2017
आईपीएलकोलकाता से डेब्यू4 अप्रैल 2012

Shreyas Iyer Biography in Hindi श्रेयस अय्यर का डेब्यू डाटा

TestODIT20IPL
Match104249101
Inn163845101
Run666163110432776
Avg44.4446.630.6831.55
SR65.8196.51135.98125.38
HS1051137496
No131113
100s1200
50514719
4s8016285237
614324299

श्रेयस अय्यर का वनडे करियर

वनडे करियर श्रेयस अय्यर ने वनडे में डेब्यू 10 दिसम्बर 2017 श्रीलंका के खिलाफ किया था, श्रेयस अय्यर ने अब तक वनडे में कुल 33 मैच 30 पारी खेली है, जिसमे श्रेयस अय्यर ने 48.11 की औसत से 1299 रन बनाए है, जिसमे 132 चौके तथा 23 छक्के शामिल है, श्रेयस अय्यर ने अब तक वनडे में 2 शतक तथा 12 अर्धशतक शामिल है।

श्रेयस अय्यर का T20 करियर

श्रेयस अय्यर ने T20 में डेब्यू 1 नवंबर 2017 भारत बनाम श्रीलंका रही सीरीज में किया था, T20 में श्रेयस अय्यर ने कुल 48 मैच 44 पारी खेली है, जिसमे श्रेयस अय्यर ने 31.61 की औसत से 1043 रन बनाए है, जिसमे 85 चौके तथा 42 छक्के शामिल है। श्रेयस अय्यर ने अब तक वनडे में शून्य शतक तथा 7 अर्धशतक शामिल है।

श्रेयस अय्यर का टेस्ट कैरियर

श्रेयस अय्यर ने टेस्ट में डेब्यू 25 नवंबर 2021 को भारत बनाम न्यूजीलैंड के खिलाफ चल रही सीरीज में किया था, टेस्ट में श्रेयस अय्यर ने कुल 5 मैच 9 पारी खेली है, जिसमे श्रेयस अय्यर ने 46.89 की औसत से 422 रन बनाए है, जिसमे 52 चौके तथा 9 छक्के शामिल है।श्रेयस अय्यर ने अब तक टेस्ट में 1 शतक तथा 3 अर्धशतक शामिल है।

श्रेयस अय्यर आईपीएल कैरियर

श्रेयस अय्यर का आईपीएल करियर बहुत शानदार रहा है श्रेयस अय्यर ने 11 अप्रैल 2015 को दिल्ली डेयरडेविल्स से अपना डेब्यू किया था श्रेयस अय्यर ने अपने आईपीएल कैरियर का पहला मैच केकेआर के खिलाफ खेला था(रिपोर्ट्स के अनुसार) , आईपीएल में श्रेयस अय्यर ने कुल 101 मैच 101 पारी खेली है ।

जिसमे श्रेयस अय्यर ने 31.55 की औसत से 2776 रन बनाए है जिसमे 237 चौके तथा 99 छक्के शामिल है। श्रेयस अय्यर ने अब तक आईपीएल में शून्य शतक तथा 19 अर्धशतक शामिल है, आईपीएल में श्रेयस अय्यर का सर्वाधिक स्कोर 96 रन है।

Shreyas Iyer Brand Ambesdar

श्रेयस अय्यर मुख्यता Ultrahuman स्पोर्ट कंपनी के ब्रांड एम्बेसडर है जिसका काम मुख्यताः भारतीय युवाओं को फिटनेस के प्रति आकर्षित करना है।

लेकिन अन्य कंपनियां जैसे -boat, google pixel, ManyavarIndia, Fresca Juices, my protein, ceat, Dream’ प्यूमा कुछ ऐसे ब्रांड हैं जिनके केएल राहुल प्रचारक के रूप में कार्यरत हैं।

Shreyas Iyer Net Worth। श्रेयस अय्यर की कुल आय

श्रेयस अय्यर की नेट वर्थ लगभग 7 मिलियन डॉलर बात करे भारतीय रूपयो की तो 53 करोड़ रुपए होते है। अपनी आय का एक बड़ा हिस्सा श्रेयस अय्यर आईपीएल से कमा लेते है।

2021 में की नेट वर्थ 40 करोड़ और 2020 में 33 करोड़ हुआ करती थी। और 2019 श्रेयस अय्यर की आय 28 करोड़ थी। श्रेयस अय्यर की मंथली इनकम लगभग 1.5 करोड़ रुपए है।

श्रेयस अय्यर कार कलेक्शन ।Shreyas Iyer car Collection

श्रेयस अय्यर के पास महंगी – महंगी कारें का कलेक्शन है इन कारों के कलेक्शन में कुछ प्रमुख कारे जैसे -luxury Lamborghini Huracan, Audi S5, Hyundai i20 Sportz, and a Mercedes SUV शामिल है रिपोर्ट के अनुसार अय्यर को तेज स्पीड से कार ड्राइविंग का काफी शौक है जिसके चलते ओ महंगी कारें रखते है। कुछ कारे ऐसी है जो मात्र 4.5 सेकंड में 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है।

Intresting facts about Shreyas Iyer

  • श्रेयस अय्यर को क्रिकेट के आलावा जादू करना काफी पसंद है जिसके कारण वे सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में रहते है, और टीम इंडिया के खेमे को मनोरंजन में रखते है।
  • श्रेयस अय्यर की तुलना महान पूर्व भारतीए क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग से की जाते है लेकिन श्रेयस अय्यर कुछ हद तक ही इस कसौटी पर खरे उतरे है।
  • श्रेयस अय्यर को इंस्टाग्राम पर रील बनाना काफी पसंद है वो रेगुलर तो नही लेकिन हफ्ते में एक रील सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करते हैं।
  • श्रेयस अय्यर की नेटवर्थ 7 मिलियन अमेरिकन डॉलर्स हैं जो भारतीय रुपयो मैं लगभग 53 करोड रुपय होती हैं।
  • अय्यर ने 2014 में यूके की यात्रा के दौरान ट्रेंट ब्रिज क्रिकेट टीम का भी प्रतिनिधित्व किया। उन्होंने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया और 3 मैचों में 99 के औसत से 297 रन बनाए, जिसमें 171 का शीर्ष स्कोर था जो एक नया टीम रिकॉर्ड था।
  • दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए खेलते हुए 26 वर्षीय श्रेयस अय्यर को 2015 में आईपीएल इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन से सम्मानित किया गया था।
  • श्रेयस अय्यर ने टी20 क्रिकेट में चौथा सबसे तेज शतक बनाया है। युवा बल्लेबाज़ श्रेयस अय्यर ने सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी मैच में सिक्किम के खिलाफ 37 गेंदों में अपना शतक पूरा किया था।

Shreyas Iyer Biography in Hindi। FAQ

श्रेयस अय्यर का जन्म कब और कहा हुआ था ?

6 दिसंबर सन् 1994 को महाराष्ट्र

श्रेयस अय्यर के माता और पिता का क्या नाम है?

संतोष अय्यर और रोशनी अय्यर

श्रेयस अय्यर का जन्म कौन से राज्य में हुआ था ?

महाराष्ट्र के मुंबई नामक शहर में

श्रेयस अय्यर की कुल आय कितने है?

7 मिलियन 53करोड़ (2022तक)

2015 के आईपीएल में इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन से किसे सम्मानित किया गया था?

श्रेयस अय्यर

श्रेयस अय्यर के पास कौन कौन सी कार है?

luxury Lamborghini Huracan, Audi S5, Hyundai i20 Sportz, and a Mercedes SUV

Leave a Comment