Rishab Pant Biography in Hindi- ऋषभ पंत का जीवन परिचय

Spread the love

Rishab Pant Biography in Hindi :- ऋषभ पंत का जन्म 6 अक्टूबर 1997 रुड़की उत्तराखंड का हुआ था इनका गांव का नाम पाली माना जाता है ऋषभ पंत घरेलू क्रिकेट दिल्ली के खेलते है ऋषभ पंत के पिता का नाम राजेंद्र पंत (2017 में निधन) था और पंत की माता का नाम सरोज पंत था पंत की बहन का नाम साक्षी पंत हैं पंत बल्लेबाज और विकेटकीपर के रूप में टीम इंडिया में खेलते हैं|

पंत अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी की वजह से जाने जाते हैं पंत को आधुनिक क्रिकेट का गिलक्रिस्ट भी कहा जाता है ऋषभ की गर्लफ्रेंड का नाम ईशा नेगी है जो पेशे से एक उद्यमी और इंटीरियर डिजाइनर है।

Rishab Pant Biography in Hindi
Rishab Pant Biography

Rishab Pant Biography in Hindi- ऋषभ पंत का जीवन परिचय हिंदी में जाने

पूरा नामऋषभ राजेंद्र पंत
निक नेमपंत
जन्म की तारीख6 अक्टूबर 1997
जन्म स्थानउत्तराखंड
राशितुला राशि
उम्र25 साल
ऋषभ पंत की लम्बाई5 फीट 7 इंच
स्कूल का नामद इंडियन पब्लिक स्कूल देहरादून
नागरिकताभारतीय
धर्महिन्दू
दोस्तविराट कोहली, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, Ms धोनी
टीमइंडिया
कोच का नामतारक सिन्हा
बैटिंग करने का तरीकालेफ्ट -हैण्ड बैट्समैन
इंडिया टीम में इनका जर्सी नंबर17
लेख सोर्स www.bcci.tv

Rishab Pant personal Life। ऋषभ पंत का निजी जीवन

ऋषभ पंत ने अपनी शुरुआती स्कूली पढाई द इंडियन पब्लिक स्कूल देहरादून से की थे। ऋषभ का मन ज्यादा पढ़ाई में नहीं लगता था इसी कारण ऋषभ ज्यादा पढ़े लिखे नही है। उसके बाद ऋषभ पंत ने श्री वेंकटेश्वर कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय, नई दिल्ली में दाखिला ले लिया।

ऋषभ पंत के अंदर हरदम क्रिकेटर बनने की इच्छा जागृत रहती थी। ऋषभ पंत ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट को अपना प्रशंसक मानते थे।

क्रिकेट सीखने के लिए वह सिर्फ 12 साल की उम्र में रुड़की से दिल्ली चले गए थे। ऋषभ ने अंडर-14 और अंडर-16 स्तर पर राजस्थान की तरफ से क्रिकेट मैच खेलना शुरू किया था । जब वह राजस्थान टीम के लिए खेल रहे थे। तो उन्हें भेदभाव का सामना करना पड़ा और उन्हें राजस्थान क्रिकेट टीम के खिलाडी अपनी टीम का हिस्सा नहीं मानते थे।

जिस कारण उन्हें बाद में अकादमी से बाहर कर दिया गया। तमाम बदसलूकी से गुजरने के बाद और क्रिकेट में अपना करियर बचाने के लिए ऋषभ पंत राजस्थान से दिल्ली चले गए। उन्होंने कुछ दिन तक छोटे मोटे मैचों में दिल्ली के लिए खेलना शुरू किया और साल 2015 में टीम दिल्ली के लिए अपना पहला मैच खेला था।

Rishab Pant Physical Measurement । ऋषभ पंत का शारीरिक मापदंड

भारतीय क्रिकेट के सबसे युवा खिलाड़ी में से एक ऋषभ पंत की हाइट 5 फीट 7 इंच है ऋषभ पंत के बाइसेप्स लगभग 14 इंच के है इनकी आंख का कलर हल्का काला है ऋषभ पंत के चेस्ट की साइज लगभग 40 इंच है।ऋषभ पंत के बालो का कलर भी काला है|

Rishab Pant Debut History : ऋषभ पंत का डेब्यू इतिहास

ऋषभ पंत डेब्यु मैचबनामतारीख
टेस्टभारत बनाम इंग्लैंड18 अगस्त 2018
वनडेभारत बनाम वेस्टइंडीज21 अक्टूबर 2018
T20भारत बनाम इंग्लैंड1 फरवरी 2017 
आईपीएलदिल्ली से डेब्यूअप्रैल 2016

Rishab Pant Biography in Hindi : Career Highlights of Rishab Pant

TestODIT20IPL
Match33306698
Inn56265697
Run22718659872838
Avg43.6734.622.4334.61
SR73.61106.66126.54147.97
HS15912565128
No411215
100s5101
50115315
4s2479086260
6552637129

Rishab Pant Biography in Hindi – ऋषभ पंत का वनडे कैरियर

ऋषभ पंत ने वनडे में डेब्यू 21 अक्टूबर 2018 को वेस्टइंडीज के खिलाफ किया था। ऋषभ पंत ने अब तक वनडे में कुल 27 मैच 24 पारी खेली है, जिसमे ऋषभ पंत ने 36.52 की औसत से 840 रन बनाए है। जिसमे 86 चौके तथा 26 छक्के शामिल है। ऋषभ पंत ने अब तक वनडे में 1 शतक तथा 5 अर्धशतक लगाए हैं।

ऋषभ पंत का T20 करियर

ऋषभ पंत T20 में डेब्यू 1 फरवरी 2017 भारत बनाम इंग्लैंड के खिलाफ चल रही सीरीज में किया था । T20 में ऋषभ पंत ने कुल 64 मैच 54 पारी खेली है।
जिसमे ऋषभ पंत ने 23.1 की औसत से 970 रन बनाए है। जिसमे 83 चौके तथा 37 छक्के शामिल है। ऋषभ पंत ने अब तक T20 में शून्य शतक तथा 3 अर्धशतक शामिल है।

ऋषभ पंत का टेस्ट कैरियर

ऋषभ पंत ने टेस्ट में डेब्यू 18 अगस्त 2018 भारत बनाम इंग्लैंड के खिलाफ चल रही सीरीज में किया था। टेस्ट में ऋषभ पंत ने कुल 31 मैच 53 पारी खेली है।
जिसमे ऋषभ पंत ने 43.33 की औसत से 2123 रन बनाए है। जिसमे 233 चौके तथा 48 छक्के शामिल है। ऋषभ पंत ने अब तक टेस्ट में 5 शतक तथा 10 अर्धशतक शामिल है।

Rishab Pant Biography in Hindi – ऋषभ पंत का आईपीएल कैरियर

ऋषभ पंत का वनडे करियर बहुत शानदार रहा है ऋषभ पंत ने अप्रैल 2016 में डेब्यू किया था ऋषभ पंत ने अपने आईपीएल कैरियर का पहला मैच गुजरात लायंस के खिलाफ खेला था।

आईपीएल में ऋषभ पंत ने कुल 98 मैच 97 पारी खेली है जिसमे ऋषभ पंत ने 34.61 की औसत से 2838 रन बनाए है जिसमे 260 चौके तथा 129 छक्के शामिल है। ऋषभ पंत ने अब तक आईपीएल में 1 शतक तथा 15 अर्धशतक शामिल है।

Rishab Pant Brand Ambesdar । ऋषभ पंत कौन कौन से कंपनी के ब्रांड एंबेसडर हैं

युवा वर्ग के सबसे सफल खिलाड़ी ऋषभ पंत उत्तराखंड राज्य के ब्रांड एंबेसडर हैं ऋषभ पंत अन्य कंपनी जैसे -Noise, JSW Steel, Himalaya, Boost
, Cadbury Fuse, The Pant Project, BoAt, Realme,Frequently Asked Questions कंपनी के ब्रांड एंबेसडर के रूप मे कार्यरत हैं।

Rishab Pant Girlfriend । ऋषभ पंत की गर्लफ्रेंड

ऋषभ की गर्लफ्रेंड का नाम ईशा नेगी है जो पेशे से एक उद्यमी और इंटीरियर डिजाइनर है ऋषभ की गर्लफ्रेंड के इंस्टा अकाउंट पर लगभग 244k फॉलोअर है

आप यहां क्लिक करके ईशा नेगी के अकाउंट पर विजिट कर सकते है अफवाहों के मुख्य मुताबिक उर्वशी रौतेला के साथ ऋषभ पंत का लव अफेयर है लेकिन इस बात की पुष्टि अभी तक नहीं हुई।

Rishab Pant Biography In Hindi
Pant Girlfriend Photo

Intresting facts about Rishab Pant । ऋषभ पंत के बारे में रोचक तथ्य

  • 2017 में उनके पिता की मृत्यु हो गई थी लेकिन उसके 2 दिनों बाद ऋषभ पंत ने दिल्ली डेयरडेविल्स आईपीएल मैच खेला और उस आईपीएल मैच में उन्होंने 57 रन की पारी खेली इस पारी के बाद ऋषभ पंत काफी भावुक दिखे थे|
  • 20 दिसंबर 2021 को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री माननीय पुष्कर सिंह धामी जी द्वारा ऋषभ पंत को उत्तराखंड राज्य का ब्रांड एंबेसडर घोषित किया गया था ।
  • ऋषभ पंत एडम गिलक्रिस्ट को अपना मार्गदर्शक मानते हैं एडम गिलक्रिस्ट ऑस्ट्रेलिया के महानतम विकेटकीपर थे|
  • ऋषभ पंत ने आईपीएल में मात्र 63 गेंदों पर 128 रन बनाए थे उन्होंने अपने करियर का पहला शतक बनाया था जिसमें ऋषभ ने 15 चौके और 7 छक्के लगाए थे।
  • ऋषभ पंत को आईसीसी ने 2018 में एमेर्जिंग प्लेअर ऑफ द एअर अवॉर्ड मिला है इरफान पठान और चेतेश्वर पुजारा के बाद तीसरे से भारतीय बल्लेबाज है जिन को यह अवार्ड आईसीसी द्वारा प्रदान किया गया है|
  • साल 2018 में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही टेस्ट मैच की सीरीज में ऋषभ पंत ने एक मैच में सर्वाधिक 11 कैच पकड़ने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया था ।
  • ऋषभ पंत ने 2019 में चल रही भारत बनाम वेस्टइंडीज की सीरीज में सबसे तेज 50 स्टंपिंग करने का रिकॉर्ड भी तोड़ा यह रिकॉर्ड पहले महेंद्र सिंह धोनी के नाम था।
  • ऋषभ पंत ने उस ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज़ में 274 रन बनाए जो भारत ने ऑस्ट्रेलिया में 2021 में जीती थी और 4 मैचों की टेस्ट सीरीज़ में भारतीय टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। एससीजी में उनके 97 और गाबा में 89* के स्कोर ने भारत को टेस्ट सीरीज 2-1 से जीतने में मदद की।
  • ऋषभ पंत केवल 12 साल के थे जब उन्होंने अपने कोच की तलाश में राजस्थान से दिल्ली आ गए थे क्योंकि राजस्थान में अच्छे कोच नहीं मिल पा रहे थे।
  • अंडर-19 विश्व कप में प्रतिनिधित्व किया पंत ने बांग्लादेश में हुए अंडर-19 विश्व कप में भारत का प्रतिनिधित्व किया, उन्होंने टूर्नामेंट में लगातार तीन फिफ्टी लगाई, भारत उपविजेता रहा था ।

Rishab Pant Biography in Hindi : FAQ

ऋषभ पंत के कोच का क्या नाम है?

तारक सिन्हा

ऋषभ पंत की गर्लफ्रेंड का क्या नाम है?

ईशा नेगी

ऋषभ पंत का जन्म कब और कहा हुआ था?

6 अक्टूबर 1997 रुड़की उत्तराखंड का हुआ था

ऋषभ पंत किस राज्य के ब्रैंड एंबेसडर है ?

उत्तराखंड

ऋषभ पंत के पिता और माता का क्या नाम है ?

राजेंद्र पंत और सरोज पंत है

Leave a Comment