Sanju Samson Biography in Hindi ।संजू सैमसन का जीवन परिचय हिंदी में

Spread the love

Sanju Samson Biography in Hindi : भारतीय क्रिकेटर के आक्रामक बल्लेबाज संजू सैमसंग का जन्म 11 नवंबर 1994 को तिरुवंतपुरम में हुआ था संजू सैमसन के पिता का नाम सैमसंग विश्वनाथ था, जो कि दिल्ली में पुलिस कांस्टेबल के पद पर कार्यरत थे, संजू की क्रिकेट करियर को आगे बढ़ाने में इनके पिता की महत्वपूर्ण भूमिका रही है, संजू सैमसन के माता का नाम लीजी था, जो ग्रहणी थी।

संजू सैमसंग के एक भाई है जिनका नाम सैली सैमसंग है, जो भी क्रिकेट खेलते थे। संजू सैमसन का पूरा नाम संजू विश्वनाथ सैमसंग है वह भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम के उप कप्तान है संजू सैमसन एक विकेटकीपर बल्लेबाज हैं, और मुख्यतः तिरुवंतपुरम के निवासी हैं और वर्तमान समय में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हैं।

Sanju Samson Biography in Hindi
Sanju Samson Biography

घरेलू क्रिकेट में संजू सैमसन केरल का प्रतिनिधित्व करते हैं। संजू सेंट जोसेफ हायर सेकेंडरी स्कूल तिरुवनंतपुरम केरल से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की है। संजू सैमसन ने मात्र 13 साल की उम्र में क्रिकेट में अपना पदार्पण किया था संजू T20 लीग मैच में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाजों में से एक है।

Sanju Samson Biography in Hindi : संजू सैमसन का जीवन परिचय हिंदी में

पूरा नामसंजू विश्वनाथ सैमसंग
निक नेमसंजू सैमसन, सैमसन
जन्म की तारीख11 नवंबर 1994 में हुआ
जन्म स्थानतिरुवंतपुरम
राशिकुंभ राशि
उम्र28 साल
संजू सैमसन की लम्बाई5 फीट 7 इंच
स्कूल का नामसेंट जोसेफ हायर सेकेंडरी स्कूल
नागरिकताभारतीय
धर्महिन्दू
दोस्तकेएल राहुल, हार्दिक पंड्या, Ruturaj Gaikwad
टीमइंडिया
कोच का नामज्ञात नही
बैटिंग करने का तरीकाराइट -हैण्ड बैट्समैन
इंडिया टीम में इनका जर्सी नंबर9
लेख सोर्स www.bcci.tv

Sanju Samson Marriage Life। संजू सैमसन का वैवाहिक जीवन

संजू सैमसंग की पत्नी का नाम चारुलथा सैमसन है जो कि कार्य के दिनों में संजू सैमसन के साथ पढ़ा करती थी ग्रेजुएशन पूरा होने के पश्चात संजू सैमसन ने चारुलथा से विवाह कर लिया था। केरल के क्रिकेटर ने आखिरकार 22 दिसंबर, 2018 को अपनी लंबे समय से प्रेमिका के साथ शादी के बंधन में बंध गए। जबकि संजू एक ईसाई हैं, संजू सैमसन की पत्नी, चारुलता एक हिंदू नायर हैं, इसलिए उनकी शादी विशेष विवाह अधिनियम के तहत संपन्न हुई थी।

Sanju Samson Biography in Hindi
Sanju Samson Wife Image

दोनों ने एक निजी समारोह में शादी की, जिसमें परिवार के दोनों पक्षों के 30 से अधिक लोग शामिल हुए। उनका स्वागत केरल के मुख्यमंत्री, पिनाराई विजयन, और पूर्व भारतीय क्रिकेटर, राहुल द्रविड़ जैसी प्रसिद्ध हस्तियों की उपस्थिति से हुआ था।

Sanju Samson Biography in Hindi : Career Highlights of Sanju Samson

संजू सैमसन डेब्यु मैचबनामतारीख
टेस्ट
वनडेभारत बनाम श्रीलंका23 जुलाई 2021
T20भारत बनाम जिम्बांबे 19 जुलाई 2015
आईपीएलकोलकाता से डेब्यू4 अप्रैल 2012

Sanju Samson Biography in Hindi। संजू सैमसन का डेब्यू डाटा

TestODIT20IPL
Match1117152
Inn1016148
Run3303013888
Avg66.020.0729.23
SR104.76133.78137.19
HS8677119
No5115
100s003
502120
4s2523304
61513182

संजू सैमसन का वनडे करियर

संजू सैमसन ने वनडे में डेब्यू 23 जुलाई 2021 श्रीलंका के खिलाफ किया था। संजू सैमसन ने अब तक वनडे में कुल 10 मैच 9 पारी खेली है, जिसमे संजू सैमसन ने 73.5 की औसत से 294 रन बनाए है, जिसमे 21 चौके तथा 15 छक्के शामिल है, संजू सैमसन ने अब तक वनडे में शून्य शतक तथा 2 अर्धशतक लगाए हैं, वनडे में हाईएस्ट स्कोर 86 रन हैं।

संजू सैमसन का T20 करियर

संजू सैमसन T20 में डेब्यू 19 जुलाई 2015 भारत बनाम जिम्बांबे के खिलाफ चल रही सीरीज में किया था, T20 में संजू सैमसन ने कुल 16 मैच 15 पारी खेली है। जिसमे संजू सैमसन ने 21.14 की औसत से 296 रन बनाए है, जिसमे 23 चौके तथा 13 छक्के शामिल है, संजू सैमसन ने अब तक T20 में शून्य शतक तथा 1अर्धशतक शामिल है, T20 में संजू सैमसन का सर्वाधिक रन 77 है।

संजू सैमसन का आईपीएल कैरियर

संजू सैमसन का आईपीएल करियर बहुत शानदार रहा है संजू सैमसन ने अप्रैल 2012 में आईपीएल में डेब्यू किया था। संजू सैमसन ने अपने आईपीएल कैरियर का पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेला था, आईपीएल में संजू सैमसन ने कुल 138 मैच 134 पारी खेली है जिसमे संजू सैमसन ने 29.14की औसत से 3576 रन बनाए है, जिसमे 279 चौके तथा 158 छक्के शामिल है। संजू सैमसन ने अब तक आईपीएल में 3 शतक तथा 17 अर्धशतक शामिल है 119 रन संजू सैमसन का हाईएस्ट स्कोर है।

2017 आईपीएल में संजु ने पुणे के खिलाफ मैच में आईपीएल टी -20 का अपना पहला शतक लगाया। और 2018 में राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल में वापसी की तब फिर से राजस्थान द्वारा संजु सैमसन को 8 करोड़ की मोटी रकम में खरीदा था।

आईपीएल 2019 सीजन में 29 मार्च 2019 को, संजू सैमसन ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपना दूसरा आईपीएल शतक लगाया और सिर्फ 55 गेंदों पर नाबाद 102 रन बनाए जिसमें 10 चौके और 4 छक्के शामिल थे।

Sanju Samson Car Collection। संजू सैमसंग का कार कलेक्शन

संजू सैमसंग के पास एंड ब्रांड की महंगी कारें जैसे- Audi A6 worth INR 66 lakh, BMW 5-Series worth INR 65 lakh, Range Rover Sports worth INR 1.64 crore, Mercedes Benz C-Class worth INR 60 lakh शामिल हैं।

Sanju Samson Brand Ambesdar। संजू सैमसन कौन-कौन सी कंपनी के ब्रांड एम्बेसडर हैं

संजू सैमसन ने साल 2014 से 15 तक एमआरएफ एवं कूकाबुरा साल 2019 से साल 2020 तक और SS(2019-2020) ब्रांड एंबेसडर के रूप में कार्यरत रहे हैं।

संजू सैमसन अन्य कंपनियां जैसे BharatPe, Myfab11, Baseline Ventures, Club Mahindra, Haea, के ब्रांड प्रचारक के रूप में कार्यरत हैं संजू सैमसन अपनी आय का एक बड़ा हिस्सा ब्रांड एडवर्टाइजमेंट से उठाते हैं।

Sanju Samson NET Worth । संजू सैमसन की नेट वर्थ

संजू सैमसन की नेट वर्थ लगभग 9 मिलियन डॉलर बात करे भारतीय रूपयो की तो 67 करोड़ रुपए होते है, अपनी आय का एक बड़ा हिस्सा संजू सैमसन आईपीएल से कमा लेते है, 2021 में की नेट वर्थ 52 करोड़ और 2020 में 43 करोड़ हुआ करती थी। संजू सैमसन की मंथली इनकम लगभग 1.87 करोड़ रुपए है।

Intresting facts about Sanju Samson । संजू सैमसंग के बारे में रोचक तथ्य

  • संजू सैमसन ने आरसीबी के खिलाफ 172 रन का पीछा करते हुए 41 गेंदों पर नाबाद 63 रन की पारी खेली थी वह मात्र उस समय 18 साल 169 दिन के थे जब उन्होंने यह कारनामा किया था संजू सैमसन आईपीएल में शतक लगाने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए थे।
  • संजू सैमसन आईपीएल में 1000 रन बनाने वाले सबसे कम उम्र के बल्लेबाजों में से एक हैं ।
  • भारतीय क्रिकेटर संजू सैमसंग की आय सालाना ₹67 करोड़ है। जो कि 2020 में मात्र 43 करोड रुपए थी।
  • सैमसन को एशिया कप 2012 के लिए U19 टीम में शामिल किया गया था। हालांकि, 3 मैचों में सिर्फ 14 रन बनाकर, सैमसन का आउट होना निराशाजनक रहा। खराब प्रदर्शन के कारण उन्हें ICC U19 विश्व कप 2012 के लिए नहीं चुना गया था।
  • संजू सैमसन ने आईपीएल द्वारा आयोजित एक सर्वेक्षण में 2013 आईपीएल सीजन के लिए सर्वश्रेष्ठ युवा खिलाड़ी का पुरस्कार जीता था।
  • राजस्थान रॉयल्स ने सैमसन को 4 करोड़ रुपये में रिटेन किया। 19 साल की उम्र में, वह कैश-रिच टूर्नामेंट में करोड़ क्लब में शामिल होने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए।
  • संजू सैमसंग वर्तमान समय में केरल टीम के कप्तान है संजू ने रणजी ट्राफी में दो दोहरा शतक लगाया है यह कारनामा करने वाले सबसे कम उम्र के बल्लेबाज है। सबसे कम रूम में केरल टीम की कप्तानी करने का भी रिकॉर्ड संजू सैमसन के नाम है।

Sanju Samson Biography in Hindi । FAQ

संजू सैमसन का जन्म कब और कहा हुआ था?

11 नवंबर 1994 को तिरुवंतपुरम में

संजू सैमसन के माता और पिता का क्या नाम है?

सैमसंग विश्वनाथ और लीजी

संजू सैमसन के पास कौन कौन सी कार है?

Audi A6 worth INR 66 lakh, BMW 5-Series worth INR 65 lakh, Range Rover Sports worth INR 1.64 crore, Mercedes Benz C-Class worth INR 60 lakh

संजू सैमसन की पत्नी का क्या नाम है?

चारुलथा सैमसन

संजू सैमसन का आईपीएल में हाईएस्ट स्कोर कितना है?

119

2023 आईपीएल में संजू सैमसन किस टीम के लिए खेलेंगे?

राजस्थान रॉयल्स

Leave a Comment