Mayank Agarwal Biography in Hindi : मयंक अग्रवाल का जीवन परिचय

Spread the love

Mayank Agarwal Biography In Hindi : बात करें भारतीय क्रिकेटरों की तो वर्तमान समय में भारतीय क्रिकेट में खिलाड़ियों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है मगर उसमें से ही एक क्रिकेटर मयंक अग्रवाल का जन्म 16 अप्रैल 1991 को कर्नाटक राज्य के बैंगलोर शहर में हुआ था, अग्रवाल के पिताजी का नाम अनुराग अग्रवाल है और माता जी का नाम सुचित्रा सिंह हैं।

मयंक अग्रवाल को क्रिकेट का बचपन से ही शौक रहा है मयंक अग्रवाल ने बचपन में सहारनपुर में काफी क्रिकेट खेला है सहारनपुर से मयंक का लगाव बहुत ही भावपूर्ण है, मयंक को क्रिकेट के अलावा संगीत के क्षेत्र में काफी रूचि है मयंक अग्रवाल को पढ़ाई करने का भी काफी शौक था लेकिन क्रिकेट के कारण मयंक अग्रवाल पढ़ाई नहीं कर पाते थे|

Mayank Agarwal Biography in Hindi
Mayank Agarwal Biography

मयंक ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा बैंगलोर के बिशप कॉटन बॉयज़ स्कूल से पूरी की थी,और उसके बाद जैन विश्वविद्यालय से अपनी आगे की शिक्षा प्राप्त की थी, मयंक अग्रवाल दाहिने हाथ के आक्रमक बल्लेबाज है, मयंक अग्रवाल ने काफी कम समय में अपने नाम कई बड़े रिकॉर्ड हासिल कर रखे हैं।

Mayank Agarwal Biography In Hindi : मयंक अग्रवाल का जीवन परिचय हिंदी में

पूरा नाममयंक अग्रवाल
निक नेममाया,मयंक
जन्म की तारीख16 अप्रैल 1991
जन्म स्थानकर्नाटक
राशिसिंह राशि
उम्र30 साल
मयंक अग्रवाल की लम्बाई5 फीट 9 इंच
स्कूल का नामबिशप कॉटन बॉयज़ स्कूल
नागरिकताभारतीय
धर्महिन्दू
दोस्तविराट कोहली, केएल राहुलहार्दिक पंड्या, Ms धोनीऋषभ पंत
टीमइंडिया
कोच का नामज्ञात नही
बैटिंग करने का तरीकाराइट -हैण्ड बैट्समैन
इंडिया टीम में इनका जर्सी नंबर16
सोशल मीडिया अकाउंटयहां क्लिक करें
लेख सोर्स/आधिकारिक वेबसाइट www.bcci.tv

Mayank Agarwal Marriage Life । मयंक अग्रवाल का वैवाहिक जीवन

मयंक अग्रवाल ने जून 2018 में आशिता सूद से विवाह किया था ऐसा माना जाता है कि आशिता सूद मयंक अग्रवाल के कॉलेज के दिनों की मित्र थी बाद में यह मित्रता पारंपरिक रूप से रिश्ते में बदल गई थी।

Mayank Agarwal Biography In Hindi
wife Image

Mayank Agarwal Physical measurement । मयंक अग्रवाल का शारीरिक मापदंड

भारतीय क्रिकेट के सबसे फिटेस्ट खिलाड़ी में से एक मयंक अग्रवाल की हाइट 5 फीट 9 इंच है मयंक अग्रवाल के बाइसेप्स लगभग 14 इंच के है इनकी आंख का कलर काला है।

मयंक अग्रवाल टैटू के काफी नही शौकीन है मयंक अग्रवाल ने अपने शरीर पर बहुत कम टैटू बनवा रखा है, मयंक अग्रवाल का स्वभाव काफी शांत माना जाता है। मयंक अग्रवाल का वजन लगभग 64 किग्रा माना जाता हैं।

Mayank Agarwal Biography in Hindi : Career Highlights of Mayank Agarwal

मयंक अग्रवाल डेब्यु मैचबनामतारीख
टेस्टभारत बनाम ऑस्ट्रेलिया 26 दिसंबर 2018
वनडेभारत बनाम न्यूजीलैंड 5 फरवरी 2020
T20
आईपीएलआरसीबी से डेब्यू4 अप्रैल 2011

Mayank Agarwal Biography in Hindi मयंक अग्रवाल का डेब्यू डाटा

TestODIT20IPL
Match215123
Inn365117
Run1488862601
Avg41.3317.223.02
SR53.49103.06133.87
HS24332106
No004
100s401
506013
4s18912256
628197

मयंक अग्रवाल का वनडे करियर

वनडे करियर मयंक अग्रवाल ने वनडे में डेब्यू 5 फरवरी 2020 न्यूज़ीलैंड के खिलाफ किया था, मयंक अग्रवाल ने अब तक वनडे में कुल 5 मैच 5 पारी खेली है, जिसमे मयंक अग्रवाल ने 17.2 की औसत से 86 रन बनाए है, जिसमे 12 चौके तथा 1 छक्के शामिल है, मयंक अग्रवाल ने अब तक वनडे में शून्य शतक तथा शून्य अर्धशतक शामिल है।

मयंक अग्रवाल का टेस्ट कैरियर

मयंक अग्रवाल ने टेस्ट में डेब्यू 26 दिसंबर 2018 को भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही सीरीज में किया था टेस्ट में मयंक अग्रवाल ने कुल 21 मैच 36 पारी खेली है, जिसमे मयंक अग्रवाल ने 41.33 की औसत से 1488 रन बनाए है, जिसमे 189 चौके तथा 28 छक्के शामिल है, मयंक अग्रवाल ने अब तक टेस्ट में 4 शतक तथा 6 अर्धशतक शामिल है।

मयंक अग्रवाल का आईपीएल कैरियर

मयंक अग्रवाल का आईपीएल करियर बहुत शानदार रहा है मयंक अग्रवाल ने 4 अप्रैल 2011 को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू से अपना डेब्यू किया था मयंक अग्रवाल ने अपने आईपीएल कैरियर का पहला मैच मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेला था(रिपोर्ट्स के अनुसार)।

आईपीएल में मयंक अग्रवाल ने कुल 113 मैच 107 पारी खेली है जिसमे मयंक अग्रवाल ने 22.63 की औसत से 2331 रन बनाए है जिसमे 227 चौके तथा 91 छक्के शामिल है। मयंक अग्रवाल ने अब तक आईपीएल में 1 शतक तथा 12 अर्धशतक शामिल है, आईपीएल में मयंक अग्रवाल का सर्वाधिक स्कोर 106 रन है।

Mayank Agarwal Brand Ambesdar । मयंक अग्रवाल कौन-कौन से कंपनी के ब्रांड एम्बेसडर है।

मयंक अग्रवाल मुख्यता Fast&Up स्पोर्ट कंपनी के ब्रांड एम्बेसडर है जिसका काम मुख्यताः भारतीय युवाओं को फिटनेस के प्रति आकर्षित करना है। लेकिन अन्य कंपनियां जैसे -boat, ManyavarIndia, Fresca Juices, my protein, ceat, Dream’ प्यूमा कुछ ऐसे ब्रांड हैं जिनके मयंक अग्रवाल प्रचारक के रूप में कार्यरत हैं।

Mayank Agarwal Net Worth। मयंक अग्रवाल की कुल आय

मयंक अग्रवाल की नेट वर्थ लगभग 6 मिलियन डॉलर बात करे भारतीय रूपयो की तो 47 करोड़ रुपए होते है। अपनी आय का एक बड़ा हिस्सा मयंक अग्रवाल आईपीएल से कमा लेते है। 2021 में की नेट वर्थ 38 करोड़ और 2020 में 32 करोड़ हुआ करती थी। और 2019 मयंक अग्रवाल की आय 25 करोड़ थी। मयंक अग्रवाल की मंथली इनकम लगभग 1cr+ रुपए है।

मयंक अग्रवाल कार कलेक्शन ।Mayank Agarwal car Collection

मयंक अग्रवाल के पास महंगी – महंगी कारें का कलेक्शन है इन कारों के कलेक्शन में कुछ प्रमुख कारे जैसे -BMW Huracan, Audi S5, Hyundai i20 Sportz, and SUV शामिल है रिपोर्ट के अनुसार मयंक अग्रवाल को कार ड्राइविंग का काफी शौक नहीं है जिसके चलते ओ महंगी कारें नही रखते है रखते है।

Intresting facts about Mayank Agarwal। मयंक अग्रवाल के बारे में तथ्य

  • मयंक अग्रवाल ने अपने क्रिकेट की शुरुआत सचिन तेंदुलकर को देखकर की थी ऐसा माना जाता है कि मैं अग्रवाल सचिन तेंदुलकर को अपना आइडल मानते हैं।
  • मयंक अग्रवाल के घर पर सचिन तेंदुलकर की एक मूर्ति बनी हुई है रोज सुबह मयंक अग्रवाल उस मूर्ति के सामने हाथ जोड़कर प्रार्थना करते हैं।
  • मयंक अग्रवाल भारत के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग को भी काफी पसंद करते हैं वह उन्हीं की बात क्रिकेटर बनना चाहते हैं और लोकप्रियता बटोरना चाहते हैं।
  • मयंक अग्रवाल के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 1.5मिलियन से अधिक फॉलोअर हैं, मयंक इंस्टा पर और सोशल मीडिया के अन्य प्लेटफार्म पर काफी एक्टिव रहते हैं।
  • मयंक अग्रवाल ने अपने टेस्ट करियर में सर्वाधिक 243 रन की पारी खेली जो किसी भारतीय क्रिकेटर के लिए गौरव की बात ऐसा कारनामा करने वाले विश्व क्रिकेट एवं भारतीय क्रिकेट में कुछ चुनिंदा खिलाड़ी है।
  • मयंक अग्रवाल की क्रिकेट कैरियर की शुरुआत 2010 से हुई थी उसके बाद से मयंक अग्रवाल ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट व भारतीय क्रिकेट एवं आईपीएल में अनेक उपलब्धियां हासिल की हैं।
  • मयंक अग्रवाल के पिता अमेरिकी कंपनी नेचुरल रेमेडीज केसियो है इसका टर्नओवर लगभग 35 मिलियन डॉलर से अधिक है।
  • वह 2017 और 2018 विजय हजारे ट्रॉफी में सर्वाधिक स्कोर बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों में से एक थे।

Mayank Agarwal Biography In Hindi। FAQ

मयंक अग्रवाल के जन्म कब और कहां हुआ था?

16 अप्रैल 1991 को कर्नाटक राज्य के बैंगलोर शहर में हुआ था

मयंक अग्रवाल के माता और पिता का क्या नाम है?

अनुराग अग्रवाल और सुचित्रा सिंह

मयंक अग्रवाल की कुल आय कितनी है?

47 करोड़

मयंक अग्रवाल के पास कौन सी कार है?

बीएमडब्ल्यू, एसयूवी

मयंक अग्रवाल का जन्म किस राज्य में हुआ था?

कर्नाटक

मयंक अग्रवाल के पत्नी का क्या नाम है?

आशिता सूद

मयंक अग्रवाल की मंथली सैलरी कितनी है?

1.5 cr +

Leave a Comment