Virat Kohli Biography In Hindi | विराट कोहली जीवन परिचय

Spread the love

virat kohli biography In Hindi : विराट कोहली भारत के प्रसिद्ध क्रिकेट खिलाड़ी और भारतीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टीम के कप्तान थे, विराट कोहली का जन्म 5 नवंबर 1988 को केंद्रशासित प्रदेश दिल्ली के एक पंजाबी परिवार में हुआ था, उनके पिता का नाम प्रेम कोहली था जो क्रिमिनल लॉयर थे और उनकी मृत्यु दिसम्बर 2006 में हुई थी।

उनकी मां का नाम सरोज कोहली था जो की एक गृहिणी हैं, उनका एक बड़ा भाई था जिसका नाम विकास था और एक बड़ी बहन थी जिसका नाम भावना था कहा जाता है की विराट कोहली जब तीन साल के थे तब उन्होंने बल्लेबाजी करना प्रारंभ कर दिया था साथ ही हम आपको बता दे की कोहली बल्लेबाजी के सिवा मध्यम गति के गेंदबाज भी है|

Virat Kohli Biography In Hindi

Virat Kohli Hometown

कोहली का घर सामान्यतः दिल्ली में ही माना जाता है इन्होंने ने अपनी प्राथमिक शिक्षा विशाल भारती पब्लिक स्कूल से हासिल की है और इन्होंने 10वी के बाद पढ़ाई नहीं की क्योंकि इनकी रुचि बचपन से ही क्रिकेट के क्षेत्र में बहुत ज्यादा थी|

virat kohli Personal life

कोहली को ESPN द्वारा दुनिया के सबसे प्रसिद्ध एथलीटों में से एक माना गया है और फोर्ब्स द्वारा सबसे मूल्यवान एथलीट ब्रांडों में से एक है। 2018 में टाइम नामक पत्रिका ने कोहली को दुनिया के 100 सबसे प्रभावशाली लोगों में शामिल किया था। इन्हें 2018 में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जी द्वारा राजीव गाँधी खेल रत्न पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था।

Virat Kohli Biography In Hindi – महत्वपूर्ण जानकारी

पूरा नामविराट कोहली
 निक नेम चीकू
जन्म की तारीख5 नवम्बर 1988
जन्म स्थानदिल्ली, इंडिया
राशिवृश्चिक
उम्र 30 साल
पताडीएलएफ सिटी फेस-1, ब्लाक-सी गुडगाँव
स्कूल का नामविशाल भारती पब्लिक स्कूल, दिल्ली सेविअर कॉन्वेंट सीनीयर सेकेंडरी स्कूल,पश्चिम विहार, दिल्ली
नागरिकताभारतीय
धर्महिन्दू
दोस्तधोनी, क्रिस गेल, एबी डी विलिएर्स, सूर्य कुमार यादव, हार्दिक पंड्या, यजुर्वेद चहल
टीमइंडिया
कोच का नामराज कुमार शर्मा
बैटिंग करने का तरीकाराईट-हैण्ड बैट्समैन
महत्वपूर्ण अवार्ड राजीव गाँधी खेल रत्न पुरस्कार, अर्जुन पुरष्कार, पध्म्श्री

virat kohli Marriage Life | कोहली के विवाहिक जीवन की जानकारी

विराट कोहली की सादी अनुष्का शर्मा के साथ 11 दिसंबर 2017 को इटली में हुई थी विराट कोहली कुछ समय बाद ही पापा बन गए उनकी बेटी का नाम वामिका कोहली है विराट कोहली अपने हेटर्स व उनके कॉन्ट्रोवर्शियल बयान के कारण अपने बेटी को सोशल मीडिया से काफी दूर रखते है|

virat kohli Brand Ambesdar | विराट कोहली ब्रांड अम्बेसडर

विश्व में कार की सबसे मूल्यवान कंपनी Audi के ब्रांड एंबेसडर होने के साथ साथ ये PUMA के भी ब्रांड एंबेसडर है इन सभी कंपनियों के अलावा विराट कोहली निम्नलिखित कंपनी के भी ब्रांड प्रचारक है –
Myntra, Great learning, Himalaya, MobilePremier, League, Volini, Vicks India, Too Yumm, MRF Tyre, Philips India, Uber India,MuveAcoustics , Wellman, Wrogn, ManyavarIndia, American, fire Boltt, Boat, etc.

virat kohli Career Highlights

विराट कोहली डेब्यु मैचबनामतारीख
टेस्ट भारत बनाम वेस्टइंडीज (सबीना पार्क)20 जून 2011
वनडेभारत बनाम श्रीलंका18 अगस्त 2008
T20भारत बनाम जिम्बाब्वे12 जून 2010
आईपीएलबंगलुरू बनाम कोलकाता नाइटराइडर्स18 अप्रैल 2008
TestODIT20IPL
Match103265115223
Inn175256107215
Run80941247140086624
Avg49.3557.4752.7436.2
SR55.6993.01137.97129.15
HS254183122113
No11393132
100s274415
5028643744
4s9101172356578
624128117218

Achievement of Kohli | विराट कोहली उपलब्धी

कोहली भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान हैं. उनकी कप्तानी में भारतीय टीम ने 68 में से सबसे ज्यादा 40 टेस्ट मैच जीते हैं विराट कोहली ने 15 जनवरी 2022 की शाम को अचानक से ट्वीट कर टेस्ट की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था कोहली 2011 क्रिकेट विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे। एकदिवसीय टीम में नियमित होने के बावजूद, कोहली किंग्सटन में वेस्टइंडीज के खिलाफ 2011 में अपना पहला टेस्ट खेले थे।

नवंबर 2013 में उन्होंने पहली बार वनडे बल्लेबाज में शीर्ष स्थान पाया था, विराट कोहली ने T20 Internatonals में सबसे तेज 2000 तथा 1000 रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है विराट कोहली भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में 8 हजार रन पूरे करने वाले 6वें बल्लेबाज हैं उन्होंने ये कीर्तिमान 2022 मे श्रीलंका के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज मे हासिल किया था ।

इस समय विराट कोहली 638 अंक के साथ T20 रैंकिंग में 10 वे पायदान पर खिसक गए है क्योंकि पिछले कुछ दिनों से T20 में कोहली का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है 50[वनडे] में विराट कोहली 722 प्वाइंट के साथ 7वे नंबर पर है एवं टेस्ट में विराट कोहली 714 प्वाइंट के साथ 12वे नंबर पर है|

विराट कोहली आईपीएल में RCB टीम के कप्तान रह चुके है इनका आईपीएल करियर बहुत शानदार रहा है 5 शतक के साथ साथ 43 अर्धशतक भी इनके नाम है इनके नाम पर एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी है उस सीजन विराट कोहली ने 973 रन बनाये थे|

Intresting Facts About Kohli

  • धोनी ने इनका निकनेम चीकू रखा था जिससे ये काफी फेमस हुऐ थे|
  • भारतीय खिलाड़ी में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम है इन्होने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकदिवसीय मैच में 52 गेंदों पर 100 रन की पारी खेली थी |
  • 2013 में प्रणब मुखर्जी जी के हाथों इनको अर्जुन अवार्ड मिला था।
  • सचिन तेंदुलकर और सुरेश रैना के बाद विराट कोहली ऐसे खिलाड़ी है जिन्होंने अपने 22वे जन्मदिन से पहले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतक जड़ा था|
  • विराट कोहली – कोहली फाउंडेशन के मालिक है जिसका काम गरीब बच्चों को शिक्षा प्रदान करना है

virat kohli का निक नेम क्या है ?

चीकू

virat kohli का जन्म कहां हुआ था ?

5 नवम्बर 1988 को दिल्ली में हुआ था |

Audi के ब्रांड अम्बेसडर कौन हैं?

virat kohli

virat kohli को कौन कौन से आवर्ड मिले हैं?

राजीव गाँधी खेल रत्न पुरस्कार, अर्जुन पुरष्कार, पध्म्श्री

वनडे में सबसे तेज १००० रन बनाने वाले बल्लेबाज कौन हैं?

विराट कोहली

virat kohli ने वनडे मैच में कब डेब्यू किया था ?

विराट कोहली ने 18 अगस्त 2008 को वनडे मैच में डेब्यू किया था|

Leave a Comment