Surya Kumar Yadav biography In Hindi | सूर्यकुमार यादव जीवन परिचय

Spread the love

Surya Kumar Yadav biography In Hindi – दाएं हाथ के 360 डिग्री के नाम से प्रसिद्ध भारतीय बल्लेबाज सूर्य कुमार यादव का जन्म 14 सितंबर 1990 को हुआ था सूर्या का जन्म उत्तर प्रदेश के गाजीपुर नामक जिले में हुआ था। सूर्य कुमार यादव के पिता का नाम अशोक यादव था जो इलेक्ट्रिकल इंजीनियर का कार्य करते थे इसी नौकरी के लिए सूर्या के पिता गाजीपुर से मुंबई आए थे सूर्या की माता गृहणी थी।

सूर्या की रुचि बचपन से ही क्रिकेट के प्रति दिखने लगी थी। सूर्या की रूचि क्रिकेट के साथ बैडमिंटन के क्षेत्र में भी थी, सूर्या के क्रिकेट करियर की शुरुआत बनारस की गलियों में क्रिकेट खेल कर हुई है 10 साल की उम्र में उनके पिता ने सूर्या के क्रिकेट करियर को समझा और बीआरसी कॉलोनी के एक क्रिकेट शिविर में उनका नामांकन कराया था, इसके बाद वे एल्फ वेंगसरकर अकादमी गए और मुंबई में आयु वर्ग क्रिकेट खेला था|

surya kumar yadav Biography

Surya Kumar Yadav biography In Hindi | सूर्यकुमार यादव जीवन परिचय

पूरा नामसूर्य कुमार यादव
निक नेमस्काई और 360 डिग्री
जन्म की तारीख14 सितंबर 1990
जन्म स्थानउत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में
राशिकन्या
उम्र32 साल
रोहित शर्मा की लम्बाईलगभग 6 फीट
स्कूल का नामपरमाणु ऊर्जा जूनियर कॉलेज मुंबई
नागरिकताभारतीय
धर्महिन्दू
दोस्तविराट कोहली, रोहित शर्मा, इशान किशन
टीमइंडिया
कोच का नामविनोद यादव, चंद्रकांत पंडित, एचएस कामती
बैटिंग करने का तरीकाराईट-हैण्ड बैट्समैन
इंडिया टीम में इनका जर्सी नंबर 63
लेख सोर्स www.bcci.tv

Surya Kumar Yadav Personal Life | सूर्यकुमार व्यक्तिगत जीवन

सूर्यकुमार यादव दाहिने हाथ के बल्लेबाज हैं भारतीय फैन इनको स्काई नाम से जानते हैं और कुमार यादव का वनडे में पदार्पण 18 जुलाई 2021 को श्रीलंका के खिलाफ हुआ था वनडे के साथ सूर्य कुमार यादव ने T20 में 14 मार्च 2021 को इंग्लैंड के खिलाफ अपना डेब्यू किया था सूर्यकुमार यादव कार के बहुत बड़े शौकीन खिलाड़ी है सूर्य कुमार के पास बीएमडब्ल्यू टोयोटा एक्सयूवी और अन्य प्रकार की गाड़ियों का कलेक्शन है|

सूर्यकुमार यादव बाइक के भी काफी शौकीन माने जाते हैं इनके पास बीएमडब्ल्यू, harley-davidson ,hayabhusa , और अन्य बाइक का कलेक्शन भी हैं सूर्या ने अपनी स्कूली शिक्षा एटॉमिक एनर्जी सेंट्रल स्कूल, मुंबई से पूरी की थी।

बाद में, उन्होंने परमाणु ऊर्जा जूनियर कॉलेज मुंबई से इंटरमीडिएट पूरा किया था और बाद में सूर्या ने पिल्लई कॉलेज ऑफ आर्ट्स से कॉमर्स एंड साइंस एवंम मुंबई से बी.कॉम पूरा किया था सूर्या की हाइट लगभग 180 cm हैं सूर्या के कोच का नाम विनोद यादव, चंद्रकांत पंडित, एचएस कामती था।

वर्ष 2022 में सूर्यकुमार यादव की उम्र 32 वर्ष है। वह एक शानदार युवा भारतीय क्रिकेटर हैं, जो भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल होने से पहले आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेले थे। सूर्यकुमार यादव एक अच्छे बल्लेबाज होने के साथ-साथ अच्छे फील्डर भी हैं, जो अपनी फील्डिंग से टीम के लिए कई उपयोगी रन बचाते हैं। हम सभी ने आईपीएल में उनकी फील्डिंग देखी है और वह एक बेहतरीन फील्डर हैं।

इसी साल उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए T20 डेब्यू किया। आपको बता दें कि टीम इंडिया में शामिल होने से पहले सभी खिलाड़ियों को योयो फिटनेस टेस्ट देना होता है और योयो टेस्ट परीक्षा पास करने वाले को टीम में जगह दी जाती है, इसी तरह सूर्यकुमार ने भी योयो फिटनेस टेस्ट पास कर टीम में जगह बनाई है।

Surya Kumar Yadav Physical Measurement

पैरों से  सूर्यकुमार यादव की हाइट 5 फीट 11 इंच यानी 180 सेंटीमीटर है। उनके शरीर का वजन 75 किलो है और उनकी आंखों का रंग काला है और उनके बालों का रंग भी काला है। सूर्या ने अपने शरीर पर टैटू भी बना रखे हैं|

Surya Kumar Yadav Career Highlights | सूर्यकुमार यादव करियर

सूर्यकुमार यादव डेब्यु मैचबनामतारीख
टेस्ट
वनडेभारत बनाम श्रीलंका 18 जुलाई 2021
T20भारत बनाम इंग्लैंड 14 मार्च 2021
आईपीएलमुम्बई इंडियंस टीममार्च 2012
TestODIT20IPL
Match12348139
Inn12146124
Run843316753249
Avg8.024.646.5331.85
SR40.0102.12175.76143.32
HS864117103
Not out0031022
100s0031
500021321
4s145150349
600896112

Surya Kumar Yadav Marriage Life – सूर्य कुमार यादव का वैवाहिक जीवन

सूर्य कुमार यादव ने 7 जुलाई 2016 को अपने गर्लफ्रेंड देविका शिट्टी से शादी कर ली थी शादी करने के बाद उनकी पत्नी का नाम देविका कुमार यादव है उनकी पत्नी डांस कोच के रूप में कार्य करती हैं सूर्य कुमार के कोई भी पुत्र एवं पुत्री नहीं है सूर्य कुमार यादव के इंस्टा अकाउंट पर मिलियंस में फॉलोअर्स है जहां वे अपनी जिंदगी से जुड़ी फोटोज और वीडियोस के माध्यम से अपने फ्रेंड्स को एंटरटेन करते हैं जहां उनके 1.8 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं और उनके पोस्ट की संख्या 800 से ज्यादा है।

Surya Kumar Yadav Brand Ambesdar– जानें सूर्य कुमार यादव किस-किस कम्पनी के हैं ब्रांड एंबेसडर

पिंटोला ने क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव के साथ अपने Collab की घोषणा की है, जो विभिन्न प्लेटफॉर्मों पर कंपनी की peanut Butter और राइस केक की विशेष रेंज का प्रचार करेंगे। Peanut butter कंपनी के मुताबिक यादव लगातार दूसरी बार ब्रांड एंबेसडर बने हैं। इन सभी के अलावा सूर्यकुमार यादव
Royal Stag, Forma (Helmets), Dream11, SS (Cricket Bats and Equipment), and Maxima (Smart Watches) आदि कंपनी के ब्रांड प्रचारक के रूप में कार्यरत हैं 2022 वर्ल्ड कप के बाद सूर्यकुमार यादव की ब्रांड वैल्यू में दो सौ पर्सेंट तक का इजाफा हुआ है एक ब्रांड का प्रचार करने के लिए सूर्यकुमार यादव लगभग 70 लाख रुपए की फीस चार्ज करते हैं।

Surya Kumar Yadav biography In Hindi । सूर्यकुमार यादव की उपलब्धियां

सूर्य कुमार यादव हाल ही में जारी आईसीसी की T20 रैंकिंग में पहले पायदान पर है इन्होंने 2022 में  1000 रन पूरा करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं सूर्यकुमार यादव का चयन 2010-11 के रणजी ट्रॉफी में मुंबई टीम से हुआ था उन्होंने अपना पहला मैच दिल्ली के खिलाफ खेला था वर्ष 2017 में सूर्यकुमार यादव का चयन देवधर ट्रॉफी जो कि 2018 और 19 में खेली जानी थी|

इंडिया सी टीम से उनका चयन हुआ था सूर्य कुमार यादव 2020 में खेली जाने वाली सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी मैं मुंबई क्रिकेट टीम के कप्तान थे और कुमार यादव का आईपीएल करियर बहुत ही शानदार रहा है सूर्य कुमार यादव ने 2012 के आईपीएल के पांचवें संस्करण में मुंबई इंडियंस के लिए खेलना प्रारंभ किया था उस आईपीएल के सीजन में सूर्यकुमार यादव को केवल एक मैच खेलने को मिला था और वह उस मैच में भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे जो बिना 1 रन भी बनाए आउट हो गए थे|

वर्ष 2014 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सूर्यकुमार यादव को नीलामी में खरीद लिया था और सूर्य ने इसका फायदा उठाया आईपीएल के एक मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलते हुए सूर्यकुमार यादव ने 20 गेंदों में 46 रन की पारी खेली थी उन्होंने उस सीजन केकेआर को कई मैचों में जीत दिलाई थी 2018 के आईपीएल की नीलामी में मुंबई इंडियंस ने इन पर भरोसा दिखाया और 3.2 करोड़ रुपए में इन्हें वापस खरीद लिया था|

मार्च 2021 को सूर्यकुमार यादव को T20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण मिला और उन्होंने चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए टी-20 के पहले ही गेंद पर छक्का लगाया यह कारनामा करने वाले भारत के पहले बल्लेबाज बन गए हैं| Surya Kumar Yadav NET Worth कुल अनुमानित ₹20 करोड़ से ₹25 करोड़ रूपये तक है|

भारत के T20 इतिहास में किसी भी भारतीय खिलाडी द्वारा एक कैलेंडर वर्ष में सबसे ज्यादा रन सूर्य कुमार यादव द्वारा बनाये गए हैं जो की अभी जारी है |

Surya Kumar Yadav biography In Hindi – Intresting Facts About Surya Kumar Yadav

  1. उत्तर प्रदेश के होते हुए भी सूर्यकुमार यादव का जन्म 14 सितंबर 1990 को महाराष्ट्र में हुआ था
    2. सूर्य कुमार यादव को धूम्रपान का सेवन पसंद नहीं है|
    3. तुम्हारी यादों को पशुओं का बहुत शौक है उन्होंने कई कुत्ते भी पाल रखे हैं|
    4. कुमार यादव शिव की नगरी काशी की गलियों में क्रिकेट खेला करते थे ।
    5. सूर्यकुमार यादव बाइक की काफी शौकीन है और उनके पास हार्ले डेविडसन और बीएमडब्ल्यू जैसी लग्जरी स्पोर्टबाइक्स हैं।
    6. सूर्यकुमार यादव श्री राम की पूजा करते है ।
    7. सूर्य कुमार यादव ने अपने डेब्यू टी20 मैच में अर्धशतक जड़ा था उन्होंने टीम इंडिया को मुश्किलों से उबारा और जीत हासिल कराई थी।
    8. उनकी पत्नी का नाम देवीशा कुमार यादव है जो एक डांस ट्रेनर हैं।
    9. कुमार यादव की हाइट 180 सेंटीमीटर है|
    10. सूर्या के जर्सी का नंबर 63 है जो इसे काफी लकी मानते हैं।
सूर्य कुमार यादव का जन्म कब और कहाँ हुआ था?

14 सितंबर 1990 को गाजीपुर उत्तर प्रदेश में इनका जन्म हुआ था

सूर्य कुमार यादव का नीकनेम क्या है?

स्काई, 360 डिग्री बल्लेबाज

सूर्य कुमार यादव की पत्नी का क्या नाम है?

Devisha Shetty

सूर्य कुमार यादव की हाइट कितनी है?

180Cm हैं

सूर्य कुमार यादव का जन्म किस राज्य में हुआ था ?

उत्तर प्रदेश

सूर्य कुमार यादव के जर्सी का नंबर क्या है ?

63

T20 मैच में एक वर्ष में सबसे ज्यदा रन बनाने वाले बल्लेबाज कौन है ?

सूर्य कुमार यादव

Leave a Comment