Shikhar Dhawan Biography In Hindi। शिखर धवन का जीवन परिचय

Spread the love

Shikhar Dhawan Biography In Hindiगब्बर के नाम से प्रसिद्ध भारतीय बल्लेबाज शिखर धवन का जन्म 5 दिसंबर 1985 को दिल्ली के पंजाबी जाट परिवार में हुआ था इनके पिता का नाम महेंद्र पाल धवन है शिखर धवन की माता का नाम सुनैना धवन हैं गब्बर की एक बहन भी है जिसका नाम श्रेष्ठा है|

शिखर धवन ने लवली पब्लिक स्कूल प्रियदर्शिनी विहार से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की थी, 12 साल की उम्र में शिखर धवन के चाचा तारक सिन्हा ने प्रशिक्षण के लिए सोनेट क्लब में भाग लेने के लिए शिखर धवन को प्रोत्साहित किया था शिखर धवन ने उस क्लब में प्रशिक्षण शुरू होने के कुछ समय बाद ही एक मैच के दौरान शतक लगाकर कोच को प्रभावित कर लिया था|

शिखर धवन की पत्नी का नाम आयशा मुखर्जी है शिखर धवन का आईपीएल करियर बहुत ही शानदार रहा है शिखर धवन पहले सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेला करते थे, लेकिन वर्तमान समय में किंग्स इलेवन पंजाब के लिए वह खेलते हैं और इस साल 2022 में किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान के रूप में शिखर धवन का चयन किया गया है।

Shikhar Dhawan Biography in Hindi

Shikhar Dhawan Biography In Hindi। शिखर धवन का जीवन परिचय

पूरा नामशिखर धवन
निक नेमगब्बर, जाट जी
जन्म की तारीख5 दिसंबर 1985
जन्म स्थानदिल्ली
राशिकुम्भ
उम्र36 साल
रोहित शर्मा की लम्बाई5 फीट 11 इंच
स्कूल का नामलवली पब्लिक स्कूल प्रियदर्शिनी विहार
नागरिकताभारतीय
धर्महिन्दू
दोस्तविराट कोहली, रोहित शर्मा, हार्दिक पंड्या, केएल राहुल
टीमइंडिया
कोच का नामतारक सिन्हा
बैटिंग करने का तरीकालेफ्ट-हैण्ड बैट्समैन
इंडिया टीम में इनका जर्सी नंबर 42
लेख का नाम Shikhar Dhawan Biography In Hindi
लेख सोर्स www.bcci.tv

Shikhar Dhawan Personal Life। शिखर धवन का निजी जीवन

शिखर धवन बाएं हाथ के बल्लेबाज है शिखर के कोच का नाम तारक सिन्हा हैं शिखर धवन के फैन इन्हे गब्बर के नाम से जानते हैं। शिखर धवन के वनडे करियर की शुरुआत 10 अक्टूबर 2010 को हुई थी साल 2004 में धवन जब मात्र 18 साल के थे तब उन्होंने रणजी ट्रॉफी में अपना डेब्यू मैच खेला था|

आईसीसी द्वारा आयोजित विश्व कप 2015 में किसी भारतीय खिलाड़ी द्वारा सर्वाधिक रन मारने का रिकॉर्ड शिखर धवन के नाम दर्ज है उसके बाद आईसीसी चैंपियन ट्रॉफी में गोल्डन बैट नामक अवार्ड दो बार प्राप्त करने का रिकॉर्ड भी शिखर धवन के नाम है,

2013 में शिखर धवन ने ओडीआई में सर्वाधिक शतक लगाया था आईसीसी द्वारा आयोजित चैंपियंस ट्रॉफी में 2013 और 2017 में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड शिखर धवन के नाम दर्ज है।

Shikhar Dhawan अंतर्राष्ट्रीय करियर

धवन के वनडे कैरियर की शुरुआत 10 अक्टूबर 2010 को भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आयोजित तीन मैचों की एक दिवसीय सीरीज में हुई थी और हम इस लेख में Shikhar Dhawan Biography In Hindi संबंधित सभी जानकारी देंगे|

धवन का शुरुआती वनडे करियर काफी खराब रहा था क्योंकि शुरुआती दिनों में ज्यादा रन नहीं बना पा रहे थे धवन का चयन दूसरी सीरीज में भी किया गया था लेकिन उस सीरीज में भी धवन का प्रदर्शन काफी खराब रहा।

धवन का अक्टूबर 2010 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के लिए चयन हुआ था, यह उनका पहला अंतरराष्ट्रीय मैच था। धवन ने 20 अक्टूबर को विशाखापत्तनम के दूसरे वनडे में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया। धवन की शुरुआत खराब रही क्योंकि उन्हें क्लिंट मैके ने दूसरी गेंद पर बोल्ड कर दिया और धवन के वनडे करियर की शुरुआत उनके करियर की दूसरी सीरीज में भी नहीं हुई जो वेस्टइंडीज के खिलाफ थी।

साल 2013 में आयोजित चैंपियन ट्रॉफी में शिखर धवन और रोहित शर्मा को ओपनिंग जोड़ी के रूप में सराहा गया और ये ओपनिंग जोड़ी सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग के बाद सबसे सफल ओपनिंग जोड़ी साबित हुई।

शिखर धवन अपने 100 वे वनडे मैच में शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए थे यह कारनामा धवन ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ किया था, शिखर धवन ने वनडे में 161 मैच खेले है जिसमें उन्होंने 45 .1 की औसत से 6672 रन बनाए हैं|

शिखर धवन ने अपने T20 करियर की शुरुआत 4 जून 2011 में किए थे, शिखर धवन ने अपना पहला T20 मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था वेस्टइंडीज के खिलाफ शिखर ने केवल 5 रन की पारी खेली थी लेकिन कुछ समय बाद धवन T20 प्रारूप में सबसे सफलतम भारतीय बल्लेबाज साबित हुए और साल 2018 में धवन ने किसी एक कैलेंडर वर्ष में सर्वाधिक रन मारने का रिकॉर्ड भी हासिल किया।

धवन ने सन 2018 में 689 रन बनाए जो कि किसी भारतीय द्वारा एक कैलेंडर वर्ष में बनाए गए सर्वाधिक रन थे शिखर धवन ने कुल 68 T20 मैच खेले है जिसमें उन्होंने 27.9 की औसत से 1759 रन बनाए हैं।

अब बात करते हैं शिखर धवन के आईपीएल करियर के बारे में शिखर धवन ने 2008 में अपने आईपीएल करियर में डेब्यू किया था दिल्ली डेयरडेविल्स ने शिखर धवन को 2008 में खरीदा था और शिखर धवन उस साल टीम के तीसरे सर्वाधिक स्कोरर बने थे इस साल उन्होंने चार अर्धशतक बनाए थे उसके बाद उन्होंने विभिन्न टीमों जैसे मुंबई इंडियंस ,डेक्कन चार्जर्स ,सनराइजर्स हैदराबाद और वर्तमान में वह किंग इलेवन पंजाब के लिए खेलते हैं 2022 तक धवन ने कुल 206 आईपीएल मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने की 35.1 औसत से 6244 रन बनाए हैं।

Shikhar Dhawan Career Highlights | शिखर धवन करियर

शिखर धवन डेब्यु मैचबनामतारीख
टेस्टभारत बनाम ऑस्ट्रेलिया 14 मार्च 2013
वनडेभारत बनाम ऑस्ट्रेलिया20 अक्टूबर 2010
T20भारत बनाम वेस्टइंडीज4 जून 2011
आईपीएलदिल्ली टीम से डेब्यू19 अप्रैल 2008
TestODIT20IPL
Match3416768217
Inn5816466216
Run2315679317596616
Avg40.6144.0127.9235.19
SR66.9591.35126.36127.16
HS19014392106
Not out110328
100s71702
505391150
4s316842191750
6127950148

Shikhar Dhawan Biography In Hindi – शिखर धवन का वैवाहिक जीवन

शिखर धवन की पत्नी का नाम आयशा धवन हैं शिखर धवन ने 30 अक्टूबर 2012 को आयशा धवन से शादी की थी शिखर धवन का एक बेटा भी है जिसका नाम जोरावर धवन है शिखर धवन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं शिखर को इंस्टा पर रील्स बनाने का बहुत शौक है शिखर के इंस्टा अकाउंट पर 12.5 मिलियन फॉलोअर है और उनकी पत्नी का अभी कोई सोशल मीडिया पर अकाउंट नहीं है शिखर धवन से सादी करने से पहले आयशा दो बच्चो की मां थी बात करे इनकी पत्नी के उम्र की तो शिखर धवन से लगभग 10 साल की बड़ी है।

Shikhar Dhawan Brand ambesdar। शिखर धवन कौन कौन सी कम्पनी के प्रचारक हैं

Ramsons Perfumes शिखर धवन को अपना आधिकारिक ब्रांड एंबेसडर के रूप में नियुक्त किया है शिखर धवन के माध्यम से भारत के युवाओं को आकर्षित करने का इस कंपनी का मुख्य उद्देश्य है शिखर धवन इन कंपनियों के अलावा जैसे- GS Caltex, Boat, Alcis Sports, Canara Bank, Allied Blenders and Distillers, Big Bazaar, Oppo, lays, कंपनियों के प्रचारक के रूप में कार्यरत हैं। शिखर धवन एक एडवरटाइजमेंट का लगभग 1 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं।

Shikhar Dhawan Achievement । शिखर धवन की उपलब्धियां

शिखर धवन को वर्ष 2021 में भारत के राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद जी द्वारा अर्जुन अवार्ड प्रदान किया गया था शिखर धवन के नाम अनेक उपलब्धियां है जैसे टेस्ट के डेब्यू मैच में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड भी शिखर धवन के नाम है धवन ने अपने डेब्यू मैच में 174 बालों में 187 रन लगाए थे। वर्ष 2013 में आयोजित चैंपियन ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी शिखर धवन के नाम है साल 2013 के अलावा शिखर धवन ने 2015 में आयोजित चैंपियंस ट्रॉफी में भी सर्वाधिक रन बनाया था।

धवन ने साल 2014 में विजडम क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवार्ड हासिल किया था धवन का आईपीएल करियर भी बहुत शानदार रहा है धवन ने आईपीएल में लगातार दो शतक लगाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है, धवन आईपीएल में 2 शतक लगाने वाले भारत के पहले खिलाड़ी बन गए थे|

धवन ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में कुल 24 शतक लगाए है शिखर धवन 5 बार से अधिक 90 या 90 से ऊपर रन बनाकर आउट हो चुके हैं, शिखर धवन के नाम आईपीएल में 2 शतक और 44 अर्धशतक है वर्ष 2022 में धवन किंग्स इलेवन पंजाब की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे।

Intresting facts about Shikhar Dhawan। शिखर धवन के बारे में रोचक तथ्य

  • शिखर धवन को मिस्टर आईसीसी के नाम से भी जाना जाता है।
  • गब्बर के नाम से प्रसिद्ध शिखर धवन ने अपने करियर की शुरुआत एक विकेटकीपर के रूप में की थी।
  • शिखर धवन की मुलाकात आयशा धवन से फेसबुक पर हुई थी आपको जानकर हैरानी होगी कि आयशा धवन शिखर धवन से लगभग 10 साल बड़ी है।
  • शिखर धवन आईपीएल में 4 टीमों से खेल चुके हैं और वर्तमान समय (2022) में वह किंग इलेवन पंजाब से खेल रहे हैं।
  • धवन को टैटू से काफी लगाव है धवन ने अपना पहला टैटू 15 साल की उम्र में ही बनवा लिया था।
  • धवन की मुलाकात आयशा से कराने में हरभजन सिंह ने उनकी काफी मदद की थी।
  • साल 2005 में आयोजित चैलेंजर ट्रॉफी में धवन ने मात्र 19 साल की उम्र में महेंद्र सिंह धोनी के साथ क्रिकेट खेला था।
  • शिखर धवन संगीत के काफी प्रेमी है जिसमें पंजाबी गाने ज्यादा सुनना पसंद करते हैं

Shikhar Dhawan Biography In Hindi महत्वपूर्ण faq

Mr. ICC किसे कहा जाता हैं?

शिखर धवन को

शिखर धवन का जन्म कब और कहां हुआँ था?

5 दिसंबर 1985 को को दिल्ली में हुआ था

शिखर धवन को कौन सा अवार्ड मिला हैं?

अर्जुन अवार्ड (2021) श्री रामनाथ कोविंद जी द्वारा

शिखर धवन ने वनडे में डेब्यू कब किया था ?

10 अक्टूबर 2010

शिखर धवन ने T20 में डेब्यू कब किया था ?

4 जून 2011

शिखर धवन ने आईपीएल में डेब्यू कब किया था ?

2008 में अपने आईपीएल करियर में डेब्यू किया (दिल्ली डेयरडेविल्स से )

शिखर धवन के कोच का क्या नाम है?

शिखर के कोच का नाम तारक सिन्हा हैं

शिखर धवन के पत्नी का क्या नाम है?

आयशा धवन

धवन ने आईपीएल ने कुल कितने शतक लगाए हैं?

2 शतक

धवन ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में कुल कितने शतक लगाए हैं

23 शतक

Leave a Comment