Rohit Sharma Biography in Hindi । रोहित शर्मा का जीवन परिचय

Spread the love

Rohit Sharma Biography in Hindi – हिटमैन के नाम से प्रसिद्ध भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा का जन्म 30 अप्रैल 1987 को महाराष्ट्र राज्य में नागपुर नामक जिले के बंसोड़ नामक ग्राम में हुआ था शुरूआती दिनों में रोहित शर्मा के परिवार में काफी संघर्ष करना पड़ा था । इनकी माता का नाम पूर्णिमा शर्मा था जो विशाखापट्नम में रहती थी। जबकि इनके पिता का नाम गुरुनाथ शर्मा था। जो किसी परिवहन कम्पनी में देखभाल करने का काम किया करते थे|

रोहित शर्मा का बचपन का पालन पोषण बोरीवली में उनके दादा और चाचा ने ही किया था क्योंकि उनके पिता की आय काफी कम थी। रोहित शर्मा एक छोटा भाई भी है जिसका नाम विशाल है।

Rohit Sharma Biography

Rohit Sharma Biography in Hindi । रोहित शर्मा का जीवन परिचय

पूरा नामरोहित शर्मा
 निक नेमहिट मैन
जन्म की तारीख30 अप्रैल 1987
जन्म स्थानमहाराष्ट्र राज्य, नागपुर जिले में
राशिवृषभ
उम्र 35 साल
रोहित शर्मा की लम्बाई 5 फीट 7 इंच
स्कूल का नामस्वामी इंटरनेशनल स्कूल
नागरिकताभारतीय
धर्महिन्दू
दोस्तमहेंद्र सिंह धोनी, सूर्य कुमार यादव, विराट कोहली, हार्दिक पंड्या, शिखर धवन
टीमइंडिया
कोच का नामदिनेश लाड
बैटिंग करने का तरीकाराईट-हैण्ड बैट्समैन
महत्वपूर्ण अवार्डअर्जुन अवार्ड, मेजर ध्यान चंद्र खेल रत्न पुरस्कार, स्पोर्ट्स मन ऑफ द ईयर
आधिकारिक साईट www.bcci.tv

Rohit Sharma personal life – रोहित शर्मा का व्यक्तिगत जीवन

रोहित शर्मा में सन् 1999 में अपने चाचा से पैसे लेकर अपने जीवन का पहला मैच खेलना प्रारंभ किया था । रोहित शर्मा के कोच का नाम उस दिनेश लाड थे जो उस समय स्वामी विवेकानंद इंटरनेशनल स्कूल में कोच के पद पर कार्यरत थे और उन्होंने कहा था कि तुम अपनी विद्यालय को बदल कर स्वामी इंटरनेशनल स्कूल में आ जाओ इस कारण रोहित को क्रिकेट खेलने में ज्यादा सुविधा मिल सके। जिसका प्रभाव रोहित के करियर पर भी देखने को मिला था।

कहा जाता है की रोहित शर्मा अपने शुरुआती दिनों में एक बॉलर के रूप में क्रिकेट में डेब्यू किया था रोहित शर्मा ऑफ स्पिन बॉलिंग करना पसंद करते थे लेकिन एक दिन उनके कोच दिनेश लाड ने कहा की तुम बॉलिंग से अच्छी बैटिंग कर लोगो उस समय रोहित शर्मा 8वे नंबर पर बल्लेबाजी करते थे ।

रोहित शर्मा वर्तमान समय में भारत क्रिकेट टीम के कैप्टन है रोहित शर्मा भारतीय क्रिकेट के साथ-साथ आईपीएल में मुंबई इंडियंस की कप्तानी का जिम्मा भी संभाल रखा है । रोहित शर्मा सबसे सफल आईपीएल कप्तानों में से एक है जिनके नाम सर्वाधिक ( 5 )बार ट्रॉफी जीताने का रिकॉर्ड भी सामिल है। रोहित शर्मा राइट हैंडेड बैट्समैन है और इनकी हाइट 5 फीट 7 इंच है ।

Rohit Sharma Marriage Life – रोहित शर्मा का वैवाहिक जीवन

रोहित शर्मा का वैवाहिक जीवन बहुत ही शानदार रहा है क्योंकि 6 साल डेट करने के बाद रोहित शर्मा ने 13 December 2015 को इंडिया में ही रितिका सजदेह से सादी की थी जो की पहले होटल मैनेजर के रूप में कार्य करती थी रोहित शर्मा की बेटी का नाम समायरा शर्मा है रोहित शर्मा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते है इनके इंस्टाग्राम पर 25.7 मिलियन फॉलोअर है। इनकी पत्नी के भी 2.9 मिलियन फॉलोअर है |

Rohit Sharma Brand Ambesdar– जानें रोहित शर्मा किस किस कम्पनी के हैं ब्रांड एंबेसडर

रोहित शर्मा को इंश्योरेंस कंपनी मैक्स लाइफ इंश्योरेंस के ब्रांड एम्बेसडर हैं इसके साथ-साथ अन्य कंपनी जैसे Hublot, Adidas,SHARP, CricKingdom, Trusox,New Era, Aristocrat, Rasna, CEAT, Oakley, Massimo Batteries, Conekt Gadgets
, LaLiga, IIFL Finance, Vega, Financepeer, Nissan, GoIbibo, Birla Sun Life Insurance, Walkaroo, Glenmark Pharmaceuticals, Infinity Learn, OPPO, TAGG, Videocon d2h, Bournvita, Dr Trust, Dream11, Noise, Restless, Usha, Chandon, Relispray, Proat, etc.

Rohit Sharma Career Highlights

रोहित शर्मा डेब्यु मैचबनामतारीख
टेस्टभारत बनाम वेस्टइंडीज06 नवम्बर 2013
वनडेभारत बनाम आयरलैंड 23 जून 2007
T20भारत बनाम इंग्लैंड 19 सितम्बर 2007
आईपीएलमुम्बई इंडियंस टीम के कप्तान के रूप में अप्रैल 2008
TestODIT20IPL
Match50243148243
Inn85236140238
Run3437982538536211
Avg45.2248.4630.8229.58
SR56.1190.02139.25130.05
HS212264118109
No09341528
100s93041
5014482942
4s370899348554
670275182257

Achievement of Rohit Sharma | रोहित शर्मा की उपलब्धियां

रोहित शर्मा ने 13 नवंबर 2014 को ईडन गार्डन में बैटिंग करते हुए 264 रनों की पारी खेली थी जोकि एक दिवसीय अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक मैच में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड भी है जो रोहित शर्मा के नाम है रोहित शर्मा वनडे में सबसे ज्यादा बार दोहरा शतक लगाने का रिकॉर्ड भी अपने ही नाम कर रखा है।

रोहित शर्मा एकमात्र ऐसे बल्लेबाज है जिन्होंने T20 में चार शतक लगाया है जो किसी भारतीय क्रिकेटर के लिए गौरव की बात मानी जाती है। T20 के अलावा रोहित शर्मा ने वनडे में तीन दोहरे शतक भी लगाए हैं रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने 2018 में एशिया कप और निदास ट्रॉफी जीती है|

रोहित शर्मा आईपीएल में मुंबई इंडियंस के कप्तान है रोहित शर्मा ने सर्वाधिक पांच बार मुंबई इंडियंस को आईपीएल का खिताब जिताया है रोहित शर्मा आईपीएल के सबसे सफलतम कप्तानों में से एक है । महेंद्र सिंह धोनी और गौतम गंभीर के बाद अपनी टीम को आईपीएल खिताब दिलाने वाले तीसरे कप्तान हैं|

फ़ोर्ब्स इण्डिया ने साल 2015 में भारत के 100 शीर्ष प्रसिद्ध व्यक्तियों में रोहित शर्मा का नाम 8वे स्थान पर रखा था, 2022 मे श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने नया कीर्तिमान बनाया था ,जोकि T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं।

रोहित शर्मा ने 2 अक्टूबर 2015 को T20 फॉर्मेट में शतक लगाया, जो T20 फॉर्मेट में शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बने। रोहित शर्मा वीरेंद्र सहवाग के बाद दूसरे ऐसे प्लेयर है जिन्होंने अंतर्राष्ट्रीय में दोहरा शतक लगाया है।

रोहित शर्मा ने एक मैच में सर्वाधिक चौके लगाने का भी रिकॉर्ड भी अपने नाम कर रखा है उन्होंने इस मैच में 33 चौके लगाए थे। रोहित शर्मा के नाम एक मैच में सर्वाधिक छक्के लगाने का भी रिकॉर्ड है इन्होंने इस मैच में 16 छक्के लगाए थे।

रोहित शर्मा को 2015 में अर्जुन अवार्ड और 2020 में मेजर ध्यान चंद्र खेल रत्न पुरस्कार और 2019 में स्पोर्ट्स मन ऑफ द ईयर का अवार्ड मिला है |

Intresting facts about Rohit Sharma । रोहित शर्मा के बारे में रोचक तथ्य

  1. रोहित शर्मा पहले बॉलिंग किया करते थे उस समय में रोहित ने एक मैच में हैट्रिक विकेट भी लिया था |
  2. रोहित शर्मा को एक से अधिक भाषाओं का ज्ञान है जिनमे हिंदी, अंग्रेजी, तेलुगु और मराठी शामिल है|
  3. आपको जानकर हैरानी होगी की लगभग 100 एकदिवसीय मैच खेलने के बाद रोहित शर्मा को टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिला था|
  4. आईपीएल में मुंबई इंडियन्स को सर्वाधिक(5) बार ट्रॉफी जीताने का रिकॉर्ड भी रोहित शर्मा के नाम है|
  5. रोहित शर्मा ने लगभग 6 साल डेट करने के बाद रितिका से सादी की थी।
  6. रोहित शर्मा एकमात्र ऐसे भारतीय कप्तान है जिन्होंने T20 में शतक लगाया है|
  7. रोहित शर्मा के नाम एक पारी में सर्वाधिक छक्के लगाने का भी रिकॉर्ड है इस परी में रोहित शर्मा ने 16 छक्के लगाए थे ।
  8. रोहित शर्मा के नाम एक पारी में सर्वाधिक चौके लगाने का भी रिकॉर्ड है इस परी में रोहित शर्मा ने 33 चौके मारे थे ।
किस कप्तान ने सर्वाधिक बार आईपीएल खिताब जीता है?

Rohit Sharma

T20 में सर्वाधिक शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज ?

Rohit Sharma

सबसे ज्यादा दोहरा शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज?

Rohit Sharma

रोहित शर्मा की लंबाई कितनी है?

5 फीट 7 इंच

रोहित का जन्म कब और कहां हुआ था ?

30 अप्रैल 1987 को महाराष्ट्र राज्य के नागपुर जिले में हुआ था

रोहित शर्मा की उम्र कितनी हैं?

35 साल

रोहित शर्मा के पत्नी का क्या नाम है?

रितिका सजदेह

रोहित शर्मा को कौन कौन से अवार्ड मिले है ?

रोहित शर्मा को अर्जुन अवार्ड, मेजर ध्यान चंद्र खेल रत्न पुरस्कार, स्पोर्ट्स मन ऑफ द ईयर, इत्यादि अवार्ड मिले है

रोहित शर्मा ने वनडे मैच में डेब्यू कब किया था?

23 जून 2007

Leave a Comment