Rinku Singh Biography in Hindi | रिंकू सिंह की आय और कमाई एवं अन्य जानकारी

Spread the love

Rinku Singh Biography in Hindi : भारत के युवा ऑलराउंडर रिंकू सिंह का जन्म 12 अक्टूबर 1997 को उत्तर प्रदेश राज्य के अलीगढ़ नामक शहर में हुआ था, रिंकू सिंह के पिता का नाम खानचंद्र सिंह है।

रिंकू सिंह के शुरुआती दिनों में काफी संघर्ष रहा है, ऐसा कहा जाता है कि रिंकू सिंह को नौकरी की बहुत ही सख्त जरूरत थी लेकिन पढ़े-लिखे ना होने के कारण इनको आसानी से नौकरी नहीं मिल रही थी, जिसके कारण रिंकू सिंह ने पहुंचे लगाने वाले नौकर के रूप में भी नौकरी की है।

Rinku Singh Biography in Hindi
Rinku Singh Biography

रिंकू के पिताजी एक गैस एजेंसी में सिलेंडर डिलीवरी का कार्य किया करते थे ।लेकिन उन्होंने रिंकू को पढ़ाने में कोई भी कसर नहीं छोड़ी थी, और इनकी माता का नाम बीना देवी था जोकि ग्रहणी का कार्य करती थी। इनके एक भाई और एक बहन है भाई का नाम जीतू सिंह है, रिंकू सिंह का भाई जीतू सिंह ऑटो चलाने का काम किया करता था,और बहन का नाम नेहा सिंह है।

सिंह जी का क्रिकेट कैरियर अभी इतना विस्तृत नहीं है क्योंकि यह उभरते हुए खिलाड़ी हैं रिंकू सिंह ने साल 2018 में कोलकाता नाइट राइडर्स से खेलते हुए आईपीएल में डेब्यू किया था ।

रिंकू के आईपीएल क्रिकेट कैरियर तक का सफर इनकी घरेलू क्रिकेट से ही हासिल हुआ है लगातार घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने के कारण ही रिंकू सिंह को आईपीएल नीलामी में कोलकाता ने खरीदा था। इसके बाद रिंकू सिंह ने अपने परफॉर्मेंस के दम पर टीम में जगह कायम की हुई है।

Rinku Singh Biography In Hindi : रिंकू सिंह का जीवन परिचय हिंदी

पूरा नामरिंकू खानचंद्र सिंह
निक नेमरिंकू, रिक्कू
जन्म की तारीख12 अक्टूबर 1997
जन्म स्थानअलीगढ़, उत्तर प्रदेश
राशिकन्या राशि
उम्र25 साल
रिंकू सिंह की लम्बाई5 फीट 5 इंच
स्कूल का नामज्ञात नही है
नागरिकताभारतीय
धर्महिन्दू
दोस्त
मयंक अग्रवालरविन्द्र जडेजाऋतुराज गायकवाड़
टीमइंडिया
कोच का नामज्ञात नही
बैटिंग करने का तरीकालेफ्ट -हैण्ड बैट्समैन
इंडिया टीम में इनका जर्सी नंबर35
सोशल मीडिया अकाउंटयहां क्लिक करें
लेख सोर्स/आधिकारिक वेबसाइट www.bcci.tv

Rinku Singh Physical measurement । रिंकू सिंह का शारीरिक मापदंड

घरेलू क्रिकेट के सबसे फिटेस्ट खिलाड़ी में से एक रिंकू सिंह  की हाइट 5 फीट 5 इंच या 165 सेमी है रिंकू सिंह के बाइसेप्स लगभग 14 इंच के है इनकी आंख का कलर भूरा है ।

ये टैटू के शौकीन नही है,रिंकू सिंह ने अपने शरीर पर बहुत कम टैटू बनवा रखा है, रिंकू सिंह का स्वभाव काफी शांत माना जाता है। रिंकू सिंह का वजन लगभग 65 किग्रा माना जाता हैं।

Rinku Singh Biography in Hindi Career Highlights

  • रिंकू सिंह अंडर -16, अंडर -19 और अंडर -23 स्तरों पर उत्तर प्रदेश का और अंडर -19 स्तर पर सेंट्रल जोन का प्रतिनिधित्व किया है।
  • 5 मार्च 2014 को, रिंकू सिंह 16 साल की उम्र में उत्तर प्रदेश के लिए लिस्ट ए क्रिकेट में अपना डेब्यू किया था, जहां रिंकू सिंह ने 87 गेंदों में 83 रन बनाए थे।
  • 31 मार्च 2014 को, रिंकू सिंह ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में विदर्भ के खिलाफ अपना T20 डेब्यू किया था, जहां उन्होंने 5 गेंदों पर नाबाद 24 रन बनाए थे. इसी मैच में जितेश शर्मा और कुलदीप यादव ने भी अपना T20 डेब्यू किया था।
  • उन्होंने 5 नवंबर 2016 को 2016-2017 रणजी ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश के लिए प्रथम श्रेणी में पदार्पण किया था। अंडर -16, अंडर -19 और अंडर -23 स्तरों पर उत्तर प्रदेश का और अंडर -19 स्तर पर सेंट्रल जोन का प्रतिनिधित्व किया है।
  • 5 मार्च 2014 को, उन्होंने 16 साल की उम्र में उत्तर प्रदेश के लिए लिस्ट ए क्रिकेट में अपना डेब्यू किया था, जहां उन्होंने 87 गेंदों में 83 रन बनाए थे।
  • 31 मार्च 2014 को, उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में विदर्भ के खिलाफ अपना T20 डेब्यू किया था, जहां उन्होंने 5 गेंदों पर नाबाद 24 रन बनाए थे. इसी मैच में जितेश शर्मा और कुलदीप यादव ने भी अपना T20 डेब्यू किया था।
  • उन्होंने 5 नवंबर 2016 को 2016-2017 रणजी ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश के लिए प्रथम श्रेणी में पदार्पण किया था .

रिंकू सिंह का आईपीएल कैरियर

इनका आईपीएल करियर बहुत शानदार रहा है, रिंकू सिंह  ने 13 अप्रैल 2018 को कोलकाता नाइट राइडर्स से अपना डेब्यू किया था। रिंकू सिंह ने अपने आईपीएल कैरियर का पहला मैच मुंबई इंडियंस  के खिलाफ खेला था(रिपोर्ट्स के अनुसार) ।

आईपीएल में रिंकू सिंह  ने कुल 17 मैच 15 पारी खेली है, जिसमे रिंकू सिंह  ने 20.92 की औसत से 251 रन बनाए है जिसमे 23 चौके तथा 9 छक्के शामिल है। रिंकू सिंह  ने अब तक आईपीएल में शून्य शतक तथा शून्य अर्धशतक शामिल है, आईपीएल में रिंकू सिंह का सर्वाधिक स्कोर 43 रन है।

Rinku Singh  Net Worth । रिंकू सिंह की कुल आय

इनकी नेट वर्थ लगभग 1.9 मिलियन डॉलर बात करे भारतीय रूपयो की तो लगभग 9.0 करोड़ रुपए  से 15 करोड़ तक है। अपनी आय का एक बड़ा हिस्सा रिंकू सिंह आईपीएल से कमा लेते है ।

2021 में  की नेट वर्थ 9 करोड़ और 2020 में 7 करोड़ हुआ करती थी। और 2019 रिंकू सिंह की आय 3 करोड़ थी, रिंकू सिंह की मंथली इनकम लगभग 1.2cr+ रुपए है।

Rinku Singh Brand Ambesdar

अभी तक रिंकू सिंह किसी भी ब्रांड के अधिकारी ब्रैंड एंबेसडर के रूप में कार्यरत नहीं है लेकिन रिंकू सिंह के लोकप्रियता को देखते हुए आने वाले समय में कोई ना कोई ब्रांड अपना ब्रांड एंबेसडर रिंकू सिंह को जरूर बनाएगा क्योंकि भविष्य में रिंकू सिंह की लोकप्रियता मैं काफी वृद्धि देखी जाएगी।

Rinku Singh Car Collection । रिंकू सिंह का कार कलेक्शन

आधिकारिक तौर पर रिंकू सिंह की कार कलेक्शन की जानकारी अभी तक नहीं है क्योंकि रिंकू सिंह सोशल मीडिया पर भी ज्यादा एक्टिव नहीं रहते हैं ।

जिसकी वजह से इसकी जानकारी नहीं है लेकिन आने वाले कुछ समय में आपको रिंकू सिंह के कार कलेक्शन के बारे में जानकारी प्रदान की जाएगी।

Rinku Singh Biography in Hindi | FAQ

रिंकू सिंह का जन्म कब और कहा हुआ था?

अलीगढ़ , उत्तर प्रदेश 1997 को

रिंकू सिंह के पिता का क्या नाम है?

खानचंद्र सिंह

2022 में रिंकू सिंह जिस टीम से आईपीएल खेलेंगे ?

कोलकाता नाइट राइडर्स

रिंकू सिंह की कुल आय कितनी है ?

लगभग 9 से 15 crore

Leave a Comment