Womens Asia cup 2022: India women beat Srilanka women by 41 runs

Spread the love

Womens Asia cup 2022: महिला एशिया कप 2022 एक सितंबर से प्रारंभ हो चुका है। जिसकी मेजबानी पिछली बार की विजेता टीम बांग्लादेश कर रही है। वूमेन एशिया कप का प्रारंभ 2004 में हुआ था
पहले एशिया कप में केवल दो टीमों ने हिस्सा लिया भारत और श्रीलंका जो कि एक पांच मैचों का टूर्नामेंट था जिसमें इंडिया ने सभी मुकाबले जीतकर यह टूर्नामेंट अपने नाम किया था।

अभी तक कुल सात महिला एशिया कप हो चुका है जिसमें छः बार भारत और एक बार बांग्लादेश ने यह खिताब अपने नाम किया है। बांग्लादेश की महिला क्रिकेट टीम ने यह खिताब 2018 में अपने नाम किया था। बांग्लादेश ने फाइनल में इंडिया को हराया था।

Womens Asia cup 2022

एशिया कप 2022 में कुल सात टीमें भाग ले रही है भारत, पाकिस्तान,श्रीलंका,बांग्लादेश,थाईलैंड, संयुक्त अरब अमीरात और मलेशिया।


Womens asia cup 2nd match – India womens vs srilanka womens


एशिया कप 2022 का दूसरा मैच छः बार की विजेता टीम इंडिया और श्रीलंका में बीच सिलहट आउटर क्रिकेट स्टेडियम में खेल गया। जिसमे टॉस जितने के बाद श्रीलंकाई टीम की कप्तान चामेरी अटापट्टू ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

Womens Asia cup 2022 – India womens 150-6(20)

टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने आई भारतीय महिला क्रिकेट टीम की शुरुआत अच्छी नही रही और तीसरे ओवर में ही टीम इंडिया की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना आउट हो गयी और अगले ही ओवर में शेफाली वर्मा को रनासिंघे आउट कर टीम इंडिया को तगड़ा झटका दिया लेकिन शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना के आउट होने के बाद जेमिमा रोड्रिग्स और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पारी को संभाला और दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 92 रनों की साझेदारी की और टीम इंडिया के स्कोर को 100 के पर पहुँचाया।

16वे ओवर में हरमनप्रीत सिंह को रनासिंघे ने आउट कर दिया जिसके बाद जेमीमा रोड्रिग्स ने अपना शानदार खेल जारी रखा जेमीमा ने 53 गेंदों में 76 रनों की शानदार पारी खेली जिसकी वजह से टीम इंडिया का स्कोर निर्धारित बीस ओवरों में छः विकेट के नुकसान 150 रन हो गया। श्रीलंका की ओर से ओशदा रनासिंघे ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए।

Womens Asia cup 2022 – Srilanka womens 109-10(18.2)

150 रनों का पीछा करने आयी श्रीलंकाई टीम शुरू से ही जूझती नजर आयी। चौथे ओवर में ही कप्तान अट्टापट्टू को आउट करके दीप्ति शर्मा ने श्रीलंका को पहला झटका दिया और छठे ओवर में ही मेलशा शहनी को दीप्ति शर्मा ने रन आउट कर दिया जिसके बाद हसिनी परेरा ने कुछ अच्छे शॉट्स खेले लेकिन नियमित अंतराल पर विकेट खोने की वजह से श्रीलंकाई टीम मैच में कभी भी वापसी नही कर पाई और पूरी श्रीलंकाई टीम 109 रनों पर आल आउट हो गयी।

श्रीलंका की ओर से हसिनी परेरा ने सर्वाधिक 30 रन बनाए वही भारत की ओर से डेलन हेमलता ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए और डिप्टी शर्मा व पूजा वस्त्रकर को दो-दो विकेट मिले। भारतीय टीम की ओर से सर्वाधिक रन बनाने वाली खिलाड़ी जेमीमा रोड्रिग्स को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
भारतीय महिला क्रिकेट टीम का अगला मैच तीन अक्टूबर को चीर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम से होना है।

ऐसी ही जानकारी के लिए cricketmatchupdate.com पर विजिट करते रहें|

Leave a Comment