Road safety World series T20 2022 : India beat australia by five wickets and inter into the final

Spread the love

Road safety World series T20 2022 : रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज टी-20 2022 का शुभारम्भ 10 सितंबर को कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम से हुआ था जिसमे इंडिया लेजेंड्स ने साउथ अफ्रीका लेजेंड्स को 61 रनों से मात दी थी। इस मैच में स्टुअर्ट बिन्नी और युसूफ पठान ने शानदार बल्लेबाजी की थी। इस क्रम में अब यह टूर्नामेंट अंतिम पड़ाव पर आ चुका है। इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में चार टीमें प्रवेश कर चुकी है।

सेमीफाइनल की टीम – भारत ,ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका और वेस्टइंडीज।

पहला सेमीफाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 28 सितंबर को रायपुर में खेला गया जिसमें इंडिया लेजेंड्स के कप्तान सचिन तेंदुलकर पहले टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया।

Road safety World series T20 2022

Road safety World series T20 2022 – Australia legends 171-5(20)

टॉस हारने के बाद बैटिंग करने आई ऑस्ट्रेलिया लेजेंड्स की टीम की शुरुआत अच्छी रही ऑस्ट्रेलिया लेजेंड्स के कप्तान शेन वॉटसन और अलेक्स डोलेन ने पहले विकेट के लिए सात ओवर में 60 रन बना दिये। आठवें ओवर में शेन वाटसन को राहुल शर्मा ने आउट कर दिया।

जिसके बाद बेन डंक और अलेक्स डोलेंन की शानदार बल्लेबाजी की और स्कोर को 100 के पर पहुँचा दिया।

Rain stopped play

जब ऑस्ट्रेलिया की टीम का स्कोर 17 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 136 रन था उसी समय बारिस होने लगी जिसकी वजह से मैच अगले दिन तक टाल दिया गया और यह मैच दोबारा से 30 सितंबर को भारतीय समयानुसार 3 बजे शाम में पुनः प्रारम्भ हुआ और अंत के ओवर में कैमरन व्हाइट ने शानदार बल्लेबाजी की और 18 गेंदों में 30 रन बनाए जिसकी ऑस्ट्रेलियाई टीम निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 171 रन बना पाई।

इंडिया लेजेंड्स की ओर से अभिमन्यु मिथुन और यूसुफ पठान ने दो-दो विकेट लिए जिसकी वजह से India beat australia by five wickets and inter into the final में पहुंच पाई।

Road safety World series T20 2022 – India legends 175-5(19.2)

171 रनों के पीछा करने आई इंडिया लेजेंड्स की ओर से मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर जल्दी आउट हो गए जिसके बाद विकेटकीपर बल्लेबाज नमन ओझा ने मोर्चा संभाला और इरफान पठान के साथ मिलकर इंडिया लेजेंड्स को जीत दिलाई इस जीत के साथ ही इंडिया लेजेंड्स रोड सेफ्टीवर्ल्ड सीरीज के फाइनल में पहुच गयी है।

अब इंडिया लेजेंड्स का मुकाबला श्रीलंका लेजेंड्स और वेस्टइंडीज लेजेंड्स के बीच विजेता टीम से 1 अक्टूबर को रायपुर में होगा। इंडिया लेजेंड्स की ओर से नमन ओझा ने सर्वधिक 90 रन बनाए अंत मे इरफान पठान ने ताबड़तोड़ 12 गेंदों में 37 रन बनाए जिसमें इरफान पठान ने चार छक्के लगाए।

ऐसी ही जानकारी के लिए cricketmatchupdate.com पर विजिट करते रहें|

Leave a Comment