Shubham Gill Biography In Hindi – शुभमन गिल जीवन परिचय हिंदी में

Spread the love

Shubham Gill Biography In Hindi : दाएं हाथ के भारतीय बल्लेबाज, शुभमन गिल का जन्म 8 सितम्बर 1999 को फज़िल्का, पंजाब में हुआ था, शुभमन के पिता का नाम लखविंदर सिंह है। जो की पहले पहलवानी किया करते थे।

सुभमन के पिता की कुछ समय बाद जांग की हड्डी टूटने के कारण पहलवानी छोड़नी पड़ी थी। शुभमन की माता का नाम कीरत गिल है जो गृहणी है। शुभमन को बचपन से ही क्रिकेट के प्रति काफी लगाव था यही कारण था की शुभमन के पिता खेतों में काम करने वाले लोगों से शुभमन की बैटिंग प्रैक्टिस में मदद के लिए बाल फेंकने के लिए कहा करते थे। गिल के पिता बताते हैं कि शुभमन को 3 वर्ष की उम्र से ही क्रिकेट में रूचि थी।

Shubham Gill Biography In Hindi
Shubman Gill Biography

शुभमन गिल बैट-बॉल के अलावा बाकी खिलौनों से खेलते ही नहीं थे।
शुभमन गिल की शिक्षा शिक्षा पंजाब में ही संपन्न हुई है, पंजाब के मोहाली में स्थित मानव मंगल स्मार्ट स्कूल से ही इन्होंने शिक्षा प्राप्त की थी।

फज़िल्का में गिल परिवार के खेत और जमीनें हैं, शानदार बल्लेबाजी के प्रदर्शन के चलते को शुभमन गिल को पंजाब टीम के अंडर-16 में चुना गया, इसके बाद इनको पंजाब की अंडर-19 टीम की तरफ से भी खेलने का मौका मिला था। जहां से इनको हरभजन सिंह, और अन्य भारतीय खिलाड़ी के साथ खेलने का मौका मिला था जिससे इनकी बल्लेबाज में काफी सुधार आया था।

Shubham Gill Biography in Hindi- शुभमन गिल का जीवन परिचय

पूरा नामशुभमन सिंह गिल
निक नेमगिल
जन्म की तारीख8 सितम्बर 1999
जन्म स्थानपंजाब
राशिकन्या
उम्र23 साल
शुभमन गिल की लम्बाई5 फीट 10 इंच
स्कूल का नाममानव मंगल स्मार्ट स्कूल
नागरिकताभारतीय
धर्महिन्दू
दोस्तविराट कोहली, रोहित शर्मा, ईशान किशन
टीमइंडिया
कोच का नामज्ञात नही
बैटिंग करने का तरीकाराइट -हैण्ड बैट्समैन
इंडिया टीम में इनका जर्सी नंबर77
लेख सोर्स www.bcci.tv

Shubman Gill Personal Life । शुभमन गिल निजी जीवन

बात करे शुभमन गिल के बल्लेबाजी के रवैए की तो वो काफी आक्रामक है क्योंकि शुरू से ही शुभमन गिल ने गेंदबाजों पर काफी चढ़ कर खेला है। शुभमन गिल दाएं हाथ से ऑफ-ब्रेक गेंदबाजी भी कर लेते है, बात करे इनकी पसंद की तो गिल को घूमना और खेलना काफी पसंद है। बात करे अगर शुभमन गिल की उम्र तो मात्र 23 साल की उम्र में गिल कई फेमस खिलाड़ियों में से एक है।

गिल ने हाल ही में भारतीय क्रिकेट टीम ने डेब्यू भी किया है। गिल के पिता मोहाली चले गए थे क्योंकि जहा पर रहते थे उनके पिता को पता था की गिल यहां क्रिकेट नही सीख पाएगा जिसके कारण मोहाली में किराए के कमरे में रहकर गिल को क्रिकेट खिलाया करते थे।

जहां शुभमन गिल क्रिकेट प्रैक्टिस करते थे बता दें कि वहीं पास में ही एक क्रिकेट इंस्टिट्यूट भी था जिसमें उनके पिता ने उनका एडमिशन करवा दिया था जहां से उन्होंने अपनी प्रतिभा को निखारा और अपने करियर की शुरुआत की थी।

Shubman Gill physical measurement । शुभमन गिल की शारीरिक मापदंड

शुभमन गिल की लंबाई लगभग 178cm जो कि 5 फीट 10 इंच है।शुभमन गिल का वजन लगभग 65 kg हैं इनकी आंखों का रंग गहरा भूरा है और बालों का रंग काला है। इनके बाइसेप्स का साइज 16 इंच माना जाता है।

Shubman Gill Career Highlights

शुभमन गिल डेब्यु मैचबनामतारीख
टेस्टभारत बनाम ऑस्ट्रेलिया26 दिसंबर 2020
वनडेभारत बनाम न्यूजीलैंड31 जनवरी 2019
T20
आईपीएलकोलकाता से डेब्यूअप्रैल 2018

Shubman Gill Debut Data

TestODIT20IPL
Match1624691
Inn3024688
Run92113112022790
Avg32.8965.5540.437.7
SR58.37107.11165.57134.07
HS128208126129
No24114
100s2413
5045018
4s10814919273
613281080

शुभमन गिल वनडे कैरियर

शुभमन गिल ने वनडे में डेब्यू 32 जनवरी 2019 को न्यूजीलैंड के खिलाफ किया था, शुभमन गिल ने अब तक वनडे में कुल 12 मैच 12 पारी खेली है, जिसमे शुभमन गिल ने 57.9 की औसत से 579 रन बनाए है। जिसमे 67 चौके तथा 7 छक्के शामिल है, शुभमन गिल ने अब तक वनडे में 1 शतक तथा 3 अर्धशतक लगाए हैं। वनडे में हाईएस्ट स्कोर 130 रन हैं।

शुभमन गिल का टेस्ट कैरियर

शुभमन गिल ने टेस्ट में डेब्यू 26 दिसंबर 2020 को भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही सीरीज में किया था टेस्ट में शुभमन गिल ने कुल 11 मैच 21 पारी खेली है। जिसमे शुभमन गिल ने 30.47 की औसत से 579 रन बनाए है जिसमे 75 चौके तथा 8 छक्के शामिल है। शुभमन गिल ने अब तक टेस्ट में 0 शतक तथा 4 अर्धशतक शामिल है।

Shubham Gill Biography In Hindi । शुभमन गिल का आईपीएल कैरियर

शुभमन गिल का वनडे करियर बहुत शानदार रहा है शुभमन गिल ने अप्रैल 2018 में डेब्यू किया था। शुभमन गिल ने अपने आईपीएल कैरियर का पहला मैच कोलकाता के लिए खेला था।

आईपीएल में शुभमन गिल ने कुल 74 मैच 71 पारी खेली है जिसमे शुभमन गिल ने 32.2 की औसत से 1900 रन बनाए है। जिसमे 188 चौके तथा 47 छक्के शामिल है। शुभमन गिल ने अब तक आईपीएल में 0 शतक तथा 14 अर्धशतक शामिल है 96 रन शुभमन गिल का हाईएस्ट स्कोर है।

Shubman Gill Brand Ambesdar। शुभमन गिल कौन-कौन से कंपनी के ब्रांड मिस्टर हैं

ऑनलाइन स्किल गेमिंग कंपनी गेम्स 24×7 ने क्रिकेटर शुभमन गिल और रुतुराज गायकवाड़ को My11Circle फैंटेसी के गेमिंग प्लेटफॉर्म के नए ब्रांड एंबेसडर के रूप में नियुक्त किया है इसका लक्ष्य भारतीय युवाओ में क्रिकेट के प्रति जागरूकता पैदा करना है। अन्य कंपनियां जैसे – Nike, JBL, Cinthol, Gilette and CEAT ke ब्रांड प्रचारक के रूप में कार्यरत हैं।

Shubman Gill NET Worth। शुभमन गिल नेट वर्थ

शुभमन गिल की नेट वर्थ लगभग 4 मिलियन डॉलर बात करे भारतीय रूपयो की तो 31 करोड़ रुपए होते है। अपनी आय का एक बड़ा हिस्सा गिल आईपीएल से कमा लेते है। 2021 में गिल की नेट वर्थ 27 करोड़ और 2020 में 21 करोड़ थी।

शुभमन गिल के पुरस्कार एवं उपलब्धियां । Shubman Gill awards and achievements

शुभमन गिल अंडर-19 टीम में तीसरे नंबर के सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए है, हालांकि विराट कोहली अभी भी पहले नंबर पर है, कोहली ने मात्र 73 बॉल में सन् 2008 में शतक लगाया था।

जबकी गिल 93 एवं ऋषभ पंत केवल 83 गेंदों में शतक जड़ चुके हैं। सन् 2014 में इन्होंने पंजाब में जिले स्तर की प्रतियोगिता में अंडर-16 टीम की तरफ से निर्मल सिंह के साथ बल्लेबाजी करते हुए 587 रन की साझेदारी की थी। जिसमे इन्होंने 351 रन बनाए थे।

शुभमन ने राज्य स्तर की प्रतियोगिता में पंजाब अंडर-16 टीम की तरफ से विजय मर्चेंट ट्राफी में दोहरा शतक भी जड़ा था। सबसे बड़ी बात तो ये है की ये उनका पहला मैच था, जिसमें शानदार बल्लेबाजी की बदौलत अपना स्थान पंजाब टीम में आगे के लिए स्थापित कर लिया।

इतना ही नहीं इनको लगातार दो साल के लिए बेस्ट जूनियर खिलाड़ी का पुरस्कार भी मिला है, जो सन् 2013 से 14 एवं 2014 से 15 के लिए दिया गया था। बीसीसीआई द्वारा आयोजित इस समारोह में इन्हें अपने आदर्श विराट कोहली से मिलने का अवसर प्राप्त हुआ था।

Intresting facts about Shubman Gill । शुभमन गिल के बारे में रोचक तथ्य

  • शुभमन गिल विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर को अपना आदर्श खिलाड़ी मानते हैं 2015 में बीसीसीआई द्वारा आयोजित एक समारोह में इन्हें अपने आदर्श विराट कोहली से मिलने का अवसर प्राप्त हुआ था।
  • गुजरात टाइटंस ने साल ,2022 में शुभमन गिल को खरीदा था और इसी साल टीम ने आईपीएल ट्रॉफी भी जीती थी।
  • शुभमन गिल भारतीय टीम के अलावा पंजाब और आईपीएल में गुजरात टाइटंस के लिए खेलते है।
  • शुभमन गिल की नेट वर्थ 31 करोड़ रूपए है।
  • बात करें अगर शुभमन गिल के लव अफेयर के बारे में सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर सुमन गिल का कनेक्शन है।

Shubham Gill Biography In Hindi FAQ

शुभमन गिल का जन्म कब और कहां हुआ था?

का जन्म 8 सितम्बर 1999 को फज़िल्का, पंजाब में

शुभमन गिल की नेट वर्थ कितनी हैं?

31 करोड़

शुभमन गिल के माता और पिता का क्या नाम है ?

लखविंदर सिंह और कीरत गिल

my 11 circle के ब्रांड एम्बेसडर कौन है?

शुभमन गिल

शुभमन गिल की हाइट कितनी है?

5 फीट 10 इंच

शुभमन गिल की उम्र कितनी है?

23 साल (2022) तक

Leave a Comment