Kl Rahul Biography in Hindi- केएल राहुल का जीवन परिचय

Spread the love

Kl Rahul Biography in Hindi – केएल राहुल का जन्म 18 अप्रैल 1992 कर्नाटक के मंगलूर नामक शहर में हुआ था केएल राहुल का पूरा नाम कनानुर लोकेश राहुल है। केएल राहुल के पिता का नाम केएन लोकेश है केएन लोकेश नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी कर्नाटक में एक प्रोफेसर और कार्यकारी निदेशक के रूप में कार्यरत हैं।

राहुल के माता का नाम राजेश्वरी देवी है जोकि मैंगलोर यूनिवर्सिटी में हिस्ट्री के प्रोफेसर के रूप में कार्यरत थी राहुल के पिता के अनुसार केएल राहुल ने अपना क्रिकेट कैरियर 11 साल की उम्र में ही शुरू कर दिया था राहुल का शुरुआती दिनों से ही क्रिकेट के प्रति काफी दिलचस्पी पैदा हो गई थी।

Kl Rahul Biography in Hindi
kl Rahul Biography

Kl Rahul Biography in Hindi- केएल राहुल का जीवन परिचय

पूरा नामकनानुर लोकेश राहुल
निक नेमकेएल राहुल
जन्म की तारीख18 अप्रैल 1992
जन्म स्थानकर्नाटक
राशिमेष राशि
उम्र 30 साल
रोहित शर्मा की लम्बाई6 फीट 1 इंच
स्कूल का नामNITK इंग्लिश मीडियम स्कूल
नागरिकताभारतीय
धर्महिन्दू
दोस्तविराट कोहली, रोहित शर्मा, हार्दिक पंड्या
टीमइंडिया
कोच का नामदेवदास नायक
बैटिंग करने का तरीकाराइट -हैण्ड बैट्समैन
इंडिया टीम में इनका जर्सी नंबर1
लेख सोर्स www.bcci.tv

Kl Rahul Personal Life । केएल राहुल का निजी जीवन

केएल राहुल भारतीय क्रिकेट टीम के एक अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी है, घरेलू क्रिकेट में राहुल कर्नाटक की ओर से खेलते है। वैसे तो राहुल भारतीय क्रिकेट टीम में एक बल्लेबाज की भूमिका निभाते है लेकिन साथ ही केएल राहुल वैकल्पिक-विकेट कीपर भी है।

राहुल का क्रिकेट की दुनिया से जुड़ने का श्रेय उनके पिता केएन लोकेश को दिया जाता है। उनके पिता भारतीय क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर के बड़े प्रशंसक थे वह राहुल को भी गावस्कर जैसा एक दिग्गज खिलाड़ी बनते हुए देखना चाहते थे।

पिता की क्रिकेट के प्रति इतनी दिवानगी का ही असर था की राहुल बचपन से ही क्रिकेट में ज्यादा मन लगता था। क्रिकेट की दिवानगी के चलते राहुल एक क्रिकेटर बनने का मन बना चुके थे, तब उनके पिता राहुल को औपचारिक क्रिकेट सीखने के लिए दक्षिण कन्नड़ क्रिकेट एसोसिएशन की नेहरू मैदान ले गए।

जहां कोच सेमुअल जयराम ने उनकी क्रिकेट की प्रारंभिक शिक्षा शुरू कर दी। उन्हे प्रतिदिन सुरथकल स्थित स्कूल से 20 किमी दूर अकादमी तक पहुंचने के लिए घंटो समय बस में बिताना पड़ता था।

लेकिन क्रिकेट के प्रति दीवानगी के चलते वे हमेशा क्रिकेट सीखने में आगे रहे। और जल्द ही अपनी बैटिंग परफॉर्मेंस से मैंगलोर टीम पर धाक जमाने लगे। वह मैंगलोर की अंडर-13 टीम में सिलेक्ट हो चुके थे। यहीं से केएल राहुल का क्रिकेटर बनने का दौर शुरु हुआ था ।

Kl Rahul Physical Measurement । केएल राहुल का शारीरिक माप दंड

भारतीय क्रिकेट के सबसे फिटेस्ट खिलाड़ी में से एक केएल राहुल की हाइट 6 फीट 1 इंच है केएल के बाइसेप्स लगभग 14 इंच के है, इनकी आंख का कलर हल्का भूरा है केएल टैटू के काफी शौकीन है केएल ने अपने शरीर पर कसे टैटू बनवा रखा है, केएल राहुल का स्वभाव काफी शांत माना जाता हैं।

Kl Rahul Career Highlights

केएल राहुल डेब्यु मैचबनामतारीख
टेस्टभारत बनाम ऑस्ट्रेलिया26 दिसंबर 2014
वनडेभारत बनाम जिम्बाम्बे11 जून 2016
T20भारत बनाम जिम्बाम्बे18 जून 2016
आईपीएलआरसीबी से डेब्यू11 अप्रैल 2013
केएल राहुल डेब्यू डाटा
TestODIT20IPL
Match475472118
Inn815268118
Run2642198622654163
Avg33.4445.1437.7546.78
SR51.6486.57139.13134.42
HS199112110132
No26820
100s7524
5013132233
4s317152191355
6184699168

केएल राहुल का वनडे कैरियर करियर

केएल राहुल ने वनडे में डेब्यू 11 जून 2016 को जिम्बाम्बे के खिलाफ किया था। केएल राहुल ने अब तक वनडे में कुल 45 मैच 43 पारी खेली है। जिसमे केएल राहुल ने 45.0 की औसत से 1665 रन बनाए है। जिसमे 125 चौके तथा 39 छक्के शामिल है। केएल राहुल ने अब तक वनडे में 5 शतक तथा 10 अर्धशतक शामिल है।

केएल राहुल का T20 कैरियर करियर

केएल राहुल ने T20 में डेब्यू 18 जून 2016 को जिम्बाबे के खिलाफ चल रही सीरीज में किया था । T20 में केएल राहुल ने कुल 72 मैच 68 पारी खेली है। जिसमे केएल राहुल ने 37.75 की औसत से 2268 रन बनाए है। जिसमे 191 चौके तथा 99 छक्के शामिल है। केएल राहुल ने अब तक वनडे में 2 शतक तथा 22 अर्धशतक शामिल है।

केएल राहुल का टेस्ट कैरियर

केएल राहुल ने टेस्ट में डेब्यू 26 दिसंबर 2014 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही सीरीज में किया था टेस्ट में केएल राहुल ने कुल 43 मैच 74 पारी खेली है।

जिसमे केएल राहुल ने 35.38 की औसत से 2547 रन बनाए है जिसमे 309 चौके तथा 17 छक्के शामिल है। केएल राहुल ने अब तक टेस्ट में 7 शतक तथा 13 अर्धशतक शामिल है।

Kl Rahul Biography in Hindi – केएल राहुल का आईपीएल कैरियर

केएल राहुल का वनडे करियर बहुत शानदार रहा है केएल राहुल ने 11 अप्रैल 2013 को आरसीबी से अपना डेब्यू किया था केएल ने अपने आईपीएल कैरियर का पहला मैच केकेआर के खिलाफ खेला था।

आईपीएल में केएल राहुल ने कुल 109 मैच 100पारी खेली है जिसमे केएल राहुल ने 48.01 की औसत से 3889 रन बनाए है जिसमे 327 चौके तथा 164 छक्के शामिल है। केएल राहुल ने अब तक आईपीएल में 4 शतक तथा 31 अर्धशतक शामिल है।

Kl Rahul Brand Ambesdar । केएल राहुल कौन-कौन सी कंपनी के ब्रांड एंबेसडर हैं

केएल राहुल मुख्यता Realme स्मार्टफोन कंपनी के ब्रांड एम्बेसडर है लेकिन अन्य कंपनियां जैसे -क्योर फिट, गली, रेड बुल, टाटा नेक्सन, भारत पे, बोट, बियर्डो, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया और प्यूमा कुछ ऐसे ब्रांड हैं जिनके केएल राहुल प्रचारक के रूप में कार्यरत हैं।

Kl Rahul wife । केएल राहुल पत्नी

केएल राहुल और अथिया शेट्टी काफी समय में एक दूसरे को डेट करते हुए शादी कर लिये हैं, केएल अपनी पत्नी के साथ की तस्वीरे इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते रहते है बात करे अथिया शेट्टी की तो वो सुनील शेट्टी की बेटी है सुनील शेट्टी बॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेताओं में आते है।

Kl Rahul Biography In Hindi
kl Rahul Girlfriend

Intresting facts about Kl Rahul । केएल राहुल के बारे में रोचक तथ्य

  • केएल राहुल इकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने तीनों फॉर्मेट T20, वनडे ,टेस्ट में सबसे तेज शतक बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज है।
  • केएल राहुल को टैटू का काफी शौक है जिसके कारण खेल रहा हूं ने अपने दाएं हाथ पर टैटू बना रखा है|
  • केएल राहुल अथिया शेट्टी को लगभग छह-सात महीने से डेट कर रहे हैं और अभी तक शादी नहीं की है।
  • टैटू के अलावा केएल राहुल को हेयरस्टाइल का भी काफी शौक है केएल राहुल ऐसा मानते हैं कि उनको हर मौसम में अलग प्रकार का हेयर स्टाइल रखने की आदत है|
  • केएल राहुल ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट मैच में कर्नाटक की तरफ से खेलते हुए पहला तिहरा शतक लगाया था कर्नाटक की तरफ से 13 शतक लगाने वाले केयर राहुल पहले बल्लेबाज थे केएल राहुल ने 2014-15 के रणजी ट्रॉफी सीजन में उत्तर प्रदेश के खिलाफ 448 गेंदों में 337 रन बनाए थे।
  • आपको जानकर हैरानी होगी कि केएल राहुल के माता-पिता दोनों ही प्रोफ़ेसर थे माता हिस्ट्री के प्रोफेसर थी और पिताजी बाद में डीन के पद पर कार्यरत थे।
  • आईपीएल में सबसे तेज शतक मारने का रिकॉर्ड भी केएल राहुल के नाम है उन्होंने यह कारनामा किंगलेवल पंजाब की टीम से खेलते हुए किया था|
  • केएल राहुल ने अपने डेब्यू वनडे मैच में शतक लगाया था इन्होंने यह शतक 2016 में भारत और जिंबाब्वे के खिलाफ चल रही सीरीज में लगाया था।
  • केएल राहुल के पिता अपने बेटे का नाम सुनील गावस्कर के नाम पर रखना चाहते थे लेकिन नामकरण के समय उनको यह बात ध्यान से उतर गई थी|
  • केएल राहुल, विराट कोहली को अपना आदर्श मानते हैं और अपनी फिटनेस की तुलना विराट कोहली से करते रहते हैं|

Kl Rahul Biography in Hindi faq

केएल राहुल का पूरा नाम क्या है?

कनानुर लोकेश राहुल

केएल राहुल की पत्नी का क्या नाम है?

अथिया शेट्टी

केएल राहुल का जन्म कब और कहा हुआ था?

18 अप्रैल 1992 कर्नाटक के मंगलूर नामक शहर में हुआ था ।

केएल राहुल के पिता का क्या नाम है?

केएन लोकेश

तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज कौन है ?

केएल राहुल

केएल राहुल के कोच का क्या नाम है ?

Samuel Jayaraj, GK Anil Kumar, Somsekhar Shiraguppi , Devdas Nayak

आईपीएल मैं सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज?

केएल राहुल

केएल राहुल की राशि क्या है?

मेष राशि

केएल राहुल की माता का क्या नाम है?

राजेश्वरी देवी

केएल राहुल की लंबाई कितनी है?

6 फीट 1 इंच

Leave a Comment