India vs Aus: Australia beat india by four wickets – इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन टी-20 मैच की सीरीज का पहला मैच 20 सितंबर को शाम 7 बजे भारतीय समयानुसार खेला गया। ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान एरोन फिंच ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
India vs Aus – पहली पारी
भारत 208-6(20):- ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत अच्छी रही क्योंकि टीम इंडिया की ओर से बैटिंग करने आये भारतीय कप्तान रोहित शर्मा जल्दी से रन बनाने के चक्कर मे आउट हो गए रोहित शर्मा को ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने नाथन एलिस के हाथों कैच कराया।
इसके बाद नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने आये जबरदस्त फॉर्म में चल रहे टीम इंडिया के रनमशीन विराट कोहली जो इस मैच में कुछ खास नही कर पाए और नाथन एलिस की गेंद पर केमरन ग्रीन को मिड ऑन पर कैच दे बैठे।
विराट कोहली के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आये सुर्यकुमार यादव ने दूसरे छोर पर बल्लेबाजी कर रहे केएल राहुल का साथ दिया और दोनों ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजो की जमकर खबर ली। एक तरफ से केएल राहुल अपना क्लास दिखा रहे थे वही दूसरी तरफ सुर्यकुमार यादव मैदान के चारो तरफ शॉट्स खेल रहे रहे थे।
केएल राहुल और सुर्यकुमार यादव दोनो ने मिलकर टीम इंडिया के स्कोर को 100 से पर पहुचाया लेकिन मैच के 12वे ओवर में जोश हेजलवुड ने केएल राहुल को नाथन एलिस के हाथों कैच कराकर मैच में ऑस्ट्रेलिया की वापसी करायी। केएल राहुल ने 35 गेंदों में 55 रनों की शानदार पारी खेली। इस पारी में केएल राहुल चार चौके और तीन छक्के लगाए।
केएल राहुल के आउट होने के बाद 14वे ओवर में सुर्यकुमार यादव को कैमरन ग्रीन ने आउट कर दिया। जिसके बाद सारी जिम्मेदारी हार्दिक पाण्या के ऊपर आ गयी और हार्दिक का साथ देने के लिए अक्षर पटेल दूसरी ओर क्रीज पर आए दोनो ने साथ मिलकर टीम इंडिया के स्कोर का आगे बढ़ाया। हार्दिक पांड्या ने 30 गेंदों में 71 रनों की शानदार पारी खेली
जिसकी बदौलत टीम इंडिया ने निर्धारित 20 ओवरों में छः विकेट के नुकसान पर 208 रन बनाये। ऑस्ट्रेलिया की ओर से नाथन एलिस ने तीन और जोश हेजलवुड ने दो विकेट लिए।
India vs Aus दूसरी पारी
दूसरी पारी 211-6(20):- 208 रनों का पीछा करने आयी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने तेज शुरुआत की। एरोन फिंच और केमरॉन ग्रीन ने 3.3 ओवरों में 39 रन बना दिये। एरोन फिंच को आउट करके अक्षर पटेल ने टीम इंडिया को पहली सफलता दिलाई।
नम्बर तीन पर बल्लेबाजी करने आये स्टीव स्मिथ और कैमरन ग्रीन ने ऑस्ट्रेलिया की तेज शुरुआत को जारी रखा और कैमरन ग्रीन ने शानदार बल्लेबाजी की और ऑस्ट्रेलियाई टीम के स्कोर को 100 के पार पहुचाया। कैमरन ग्रीन ने 30 गेंदों में 61 रनों की शानदार पारी खेली।
जिसकी वजह से ऑस्ट्रेलियाई टीम मैच में पकड़ बनाई रखी। कैमरन ग्रीन को अक्षर पटेल ने विराट कोहली के हाथों कैच कराया। इसके बाद एक ही ओवर में दो विकेट लेकर उमेश यादव ने मैच पर टीम इंडिया की पक्ष मजबूत कर दिया।
लेकिन मैथ्यू वेड और टीम डेविड दोनो ने अंत के ओवर में शानदार बल्लेबाजी की जिसकी वजह ऑस्ट्रेलिया की टीम ने यह मैच चार गेंद शेष रहते ही छह विकेटों से अपने नाम किया।
मैथ्यू वेड:- ऑस्ट्रेलिया टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड ने अंत के ओवर में शानदार और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। मैथ्यू वेड ने 21 गेंदों में 45 रन बनाए और ऑस्ट्रेलियाई टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।
ऐसी ही जानकारी के लिए cricketmatchupdate पर विजिट करते रहें|