England beat pakistan by six wickets | इंग्लैंड ने पाकिस्तान को हराया

Spread the love

England tour of pakistan: England beat pakistan by six wickets : 20 सितंबर 2022 को इंग्लैंड की टीम ने सत्रह सालो बाद पाकिस्तान का दौरा किया। पिछली बाद सन 2005 में इंग्लैंड की टीम ने पाकिस्तान का दौरा किया था। 2009 में श्रीलंकाई टीम पर आतंकवादी हमले के बाद से ही कोई भी टीम पाकिस्तान क्रिकेट खेलने के किये नही जाती थी।

लेकिन पिछले कुछ सालों में कई अंतरराष्ट्रीय टीमो ने पाकिस्तान का दौरा किया और पाकिस्तान की फ्रेंचाइज लीग खेलने के लिए कई देशों के खिलाड़ी पाकिस्तान गए जिसके बाद से पाकिस्तान में क्रिकेट बहाल होने लगा है।

England tour of pakistan

पाकिस्तान पिछले कई सालों से दुबई में ही द्विपक्षीय श्रृंखला खेल रहा था और दुबई के दुबई अंतरास्ट्रीय स्टेडियम और शरजाह क्रिकेट ग्राउंड को ही अपना होम ग्राउंड बना लिया था। पाकिस्तान में 2009 के बाद पहली बार अंतराष्ट्रीय मैच खेलने वेस्टइंडीज की टीम गयीं थी।

पिछले कुछ सालों में पाकिस्तान की क्रिकेट दोबारा पटरी पर आती दिख रही है जो कि विश्व क्रिकेट के लिए बहुत ही अच्छी खबर है।

India vs Aus

इसी क्रम में इंग्लैंड की टीम पाकिस्तान दौरे के लिए गयी है जिसमे पाकिस्तान की टीम के साथ इंग्लैंड की टीम सात टी-20 मैच और तीन टेस्ट मैच खेलेगी। तीन टेस्ट मैच इंग्लैंड पाकिस्तान के साथ टी-20 विश्व कप के बाद खेलेगी। टी-20 विश्व कप से पहले यह दोनों टीमो के लिए बहुत ही अच्छी सीरीज साबित हो सकती है।

England tour of pakistan – पाकिस्तान पहली पारी 158-7(20)

20 सितंबर को इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच सीरीज का पहला टी-20 मैच खेला गया। जिसमें इंग्लैड के कप्तान मोइन अली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पाकिस्तान की ओर से बल्लेबाजी करने आये मोहम्मद रिजवान और कप्तान बाबर आजम ने पाकिस्तान को ठोस शुरुआत की और पहले विकेट के लिए 9.3 ओवरों में 85 रन बनाये।

बाबर आजम को आदिल राशिद ने आउट किया। बाबर आजम ने 31 रन बनाए। बाबर आजम के आउट होने के बाद कोई भी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान का साथ नही दे सका। मोहम्मद रिजवान ने 68 रनों की पारी खेली और अंत के ओवरों इफ्तिखार अहमद ने 17 गेंदों में 28 रन की पारी खेली

जिससे पाकिस्तान टीम का स्कोर निर्धारित 20 ओवर में 158 रन बना पायी। इंग्लैंड की ओर से ल्यूक वुड ने तीन और आदिल राशिद ने दो विकेट लिया।

England tour of pakistan इंग्लैंड – दूसरी पारी 160-4(19.2)

159रनों का पीछा करने आयी इंग्लैंड टीम की शुरुआत कुछ खास नही रही और इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट तीसरे ओवर में ही शहबाज दहानी की गेंद पर हैदर अली को कैच दे बैठे।

जिसके बाद नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने आये डेविड मलान और तीन साल बाद इंग्लैंड टीम में वापसी कर रहे अलेक्स हेल्स ने टीम को संभाला और इंग्लैंड टीम के स्कोर को 50 रन के पार पहुँचा दिया।

लेकिन पावरप्ले के ठीक बाद सातवे ओवर डेविड मलान को उस्मान कादिर ने आउट कर इंग्लैड टीम को बड़ा झटका दिया लेकिन अलेक्स हेल्स और हैरी ब्रूक की शानदार पारी की वजह से इंग्लैंड की टीम ने यह मैच चार गेंद शेष रहते है जीत लिया।

इंग्लैंड की ओर से अलेक्स हेल्स ने 40 गेंदों में शानदार 53 रन बनाए और हैरी ब्रुक ने 25 गेंदों में 42 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। पाकिस्तान टीम की ओर से उस्मान कादिर ने दो विकेट लिए।

Leave a Comment