Hardik Pandya Biography in Hindi। हार्दिक पांड्या का जीवन परिचय

Spread the love

Hardik Pandya Biography in Hindi – कुंगफू पंड्या के नाम से प्रसिद्ध हार्दिक पंड्या का जन्म 11 अक्टूबर 1993 में गुजरात के सूरत नामक शहर के चोर्यासी गांव में हुआ था। हार्दिक पांड्या के पिता का नाम हिमांशु पांड्या था हार्दिक के पिता शुरुआती दिनों में एक इंश्योरेंस कंपनी में काम किया करते थे हार्दिक पंड्या के पिता ने अपने दोनों बच्चों की क्रिकेट में रुचि को देखते हुए पूरे परिवार को बड़ोदरा शिफ्ट कर दिया था। बड़ोदरा पहुंचते ही हार्दिक पंड्या के पिता ने बड़ोदरा के मशहूर किरण मोरे क्रिकेट अकादमी में हार्दिक पांड्या और कुणाल पांड्या का एडमिशन करा दिया था।

सूरत से बड़ोदरा आने के बाद हार्दिक पंड्या की पिताजी का इंश्योरेंस का काम ठप्प पड़ गया था जिसकी वजह से हार्दिक के पिताजी को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ा था इसको देखते हुए मोरे क्रिकेट अकादमी के कोच ने हार्दिक पंड्या और उनके भाई कुणाल पंड्या की फीस लेने से मना कर दिया था।

Hardik Pandya Biography in Hindi

हार्दिक के पिता मधुमेह रोग से पीड़ित थे 2 साल के अंदर हार्दिक के पिता को लगभग 3 बार दिल का दौरा भी पड़ चुका था जिससे उनकी कोई भी जॉब नहीं लग रही थी कहा जाता है कि हार्दिक पूरा दिन मैगी खा कर क्रिकेट मैच की प्रैक्टिस किया करते थे, इस समय भारत के बेहतरीन आल राउंडर में से शमिल हैं |

Hardik Pandya Biography In Hindi । हार्दिक पांड्या का जीवन परिचय

पूरा नामहार्दिक पांड्या
निक नेमकुम्फू पांड्या, पांड्या, पंड्या ब्रदर
जन्म की तारीख11 अक्टूबर 1993
जन्म स्थानगुजरात के सूरत नामक शहर के चोर्यासी गांव में
राशितुला राशि
उम्र29 वर्ष
रोहित शर्मा की लम्बाईलगभग 6 फीट
स्कूल का नामएमके हाई स्कूल
नागरिकताभारतीय
धर्महिन्दू
दोस्तMs धोनी,विराट कोहली, रोहित शर्मा, शिखर धवन,ऋषभ पंत
टीमइंडिया
कोच का नामजितेंद्र सिंह
बैटिंग करने का तरीकाराईट-हैण्ड बैट्समैन
बोलिंग करने का तरीकादाए हाथ के माध्यम तेज गेदबाज
इंडिया टीम में इनका जर्सी नंबर33
लेख सोर्स www.bcci.tv

Hardik Pandya Biography In Hindi – Hardik Pandya personal Life

हार्दिक पांड्या क्रिक्रेट के प्रति काफी रुचिकर थे। इसी वजह से शुरुआती पढ़ाई केवल नवी कक्षा तक ही हो सकी, हार्दिक पांडे अपने शुरुआती कैरियर में अपने स्कूल की टीम से काफी अधिक मैच खेला करते थे जिसमें उन्हें काफी प्रसिद्धि मिली लेकिन उनके एग्रेसिवनेस की वजह से उनको कभी-कभी टीम से बाहर भी कर दिया जाता था|

हार्दिक पांडे दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और उनकी बालिंग शैली मध्यम गति के तेज मानी जाती है हार्दिक पांड्या की घरेलू टीम बड़ौदा, मुंबई इंडियंस, भारतीय बोर्ड अध्यक्ष XI हुआ करती थी । हार्दिक पांडे के पास क्रिकेट बैट खरीदने के भी पैसे नहीं थे लेकिन एक दिन इरफान पठान की नजर हार्दिक पांड्या की बैटिंग स्टाइल पर पड़ी इरफान पठान ने हार्दिक पांड्या को दो बैट गिफ्ट किए थे। उस बैट की सहायता से हार्दिक पांड्या ने पश्चिम जोन की तरफ से खेलते हुए 82 रनों की पारी खेली थी और मुंबई इंडियंस की खोज जान राइट ने हार्दिक पांड्या के हुनर को पहचान लिया था|

शुरुआती दिनों में मुंबई इंडियंस ने हार्दिक पांड्या को केवल ₹10 लाख में खरीदा था और यहीं से उनके सफलतम दौर की शुरुआत हो चुकी थी। हार्दिक पंड्या बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी भी करते हैं जो कि भारतीय क्रिकेट टीम में ऑलराउंडर किस श्रेणी में आते हैं हार्दिक पांड्या अपने शुरुआती दिनों में तेज गेंदबाजी ना कर कर के स्पिन गेंदबाजी किया करते थे। लेकिन जब हार्दिक पांड्या 18 साल की उम्र के हुए तो उनके कोच सनत कुमार ने उन्हें तेज गेंदबाजी करने की सलाह दी थी और यहीं से हार्दिक पांड्या ने तेज गेंदबाजी करने की शुरुआत की थी।

Hardik Pandya Career Highlights | हार्दिक पंड्या करियर

हार्दिक पंड्या डेब्यु मैचबनामतारीख
टेस्टभारत बनाम श्रीलंका 26 जुलाई २०१७
वनडेभारत बनाम न्यूज़ीलैण्ड 16 अक्टूबर 2016
T20भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया 26 जनवरी २०१६
आईपीएलमुंबई टीम से डेब्यूसाल २०१५

Hardik Pandya Biography In Hindi | हार्दिक पंड्या बैटिंग करियर

TestODIT20IPL
Match117487123
Inn185567115
Run532158412712309
Avg31.2933.025.4230.38
SR73.89112.2142.17145.86
HS108927191
100s1000
5049310
4s6812192172
6126065125

Hardik Pandya Biography In Hindi | हार्दिक पंड्या बोलिंग करियर

TestODIT20IPL
Match117487123
Inning19697681
No of Balls Bowled937289613431052
Runs528271118241763
Wkts17726953
BBI5/284/244/163/17
BBM6/504/244/163/17
Econ3.385.628.158.8
Avg31.0637.6526.4333.26
SR55.1240.2219.4622.68
5 विकेट1000

हार्दिक पांड्या वनडे करियर

16 अक्टूबर 2016 को हार्दिक पंड्या ने भारतीय टीम की तरफ से अपना पहला वनडे मैच खेला था। हार्दिक पांड्या का वनडे में डेब्यू न्यूजीलैंड के खिलाफ हुआ था। जो मैच हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला स्टेडियम में खेला जा रहा था हार्दिक पांड्या का वनडे करियर इतना शानदार रहा था कि उन्होंने अपने पहले मैच में ही प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड हासिल कर लिया था।

ऐसा करने वाले भारतीय क्रिकेट इतिहास के चौथे खिलाड़ी बन गए थे न्यूजीलैंड के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए हार्दिक पांड्या ने अपने पहले मैच में 32 गेंदों पर 36 रन की पारी खेली थी, हार्दिक पांड्या ने अब तक वनडे में 66 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 35.8 की औसत से 386 रन बनाए हैं हार्दिक ने वनडे में 8 अर्धशतक लगाए हैं जिसमें 105 चौके और 54 छक्के शामिल हैं ।

Hardik Pandya Biography In Hindi – हार्दिक पांड्या का T20 करियर

हार्दिक पांड्या ने T20 मैं डेब्यू ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 22 साल की उम्र में 27 जनवरी 2016 को किया था हार्दिक पांड्या ने अपने डेब्यू मैच में 2 विकेट लिए थे हार्दिक पांड्या ने एक मैच में 4 विकेट और 30 से अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर रखा है या रिकॉर्ड बनाने वाले हार्दिक पांड्या भारत के पहले आलराउंडर हैं|

हार्दिक ने T20 में अभी तक 79 मैच खेले हैं जिसमें हार्दिक पांड्या ने 25.39 की औसत से 1117 रन बनाए हैं जिसमें हार्दिक पांड्या के 3 अर्धशतक भी शामिल है हार्दिक ने यह कीर्तिमान 78 चौकों और 61 छक्कों की मदद से हासिल किया हैं।

हार्दिक पांड्या का टेस्ट कैरियर

हार्दिक पांड्या ने टेस्ट क्रिकेट में अपना डेब्यू 26 जुलाई 2017 में किया था, हार्दिक पांड्या को भारतीय टीम से अपने कैरियर का पहला टेस्ट मैच खेलने का मौका 2016 के अंत में मिला लेकिन हार्दिक पांड्या ने नेट प्रैक्टिस के दौरान अपने आप को चोटिल कर लिया था जिसके कारण टीम मैनेजमेंट ने उन्हें बाहर बैठा दिया|

साल 2017 मैं हार्दिक के नाम की सिफारिश एक बार फिर की गई और 2021 में श्रीलंका के खिलाफ होने वाले टेस्ट मैच में हार्दिक पांड्या को शामिल कर लिया गया था। हार्दिक पांड्या ने टेस्ट क्रिकेट में कुल 11 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 31.29 की औसत से 532 रन बनाया है जिसमें 68 चौके तथा 12 छक्के शामिल हैं।

हार्दिक पांड्या का आईपीएल करियर

आईपीएल में बतौर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने सर्वाधिक(5) बार आईपीएल का खिताब जीता है। अपना डेब्यू 2015 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर के खिलाफ किया था हार्दिक वर्तमान समय में गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हैं और गुजरात राइडर्स के कप्तान भी हैं हार्दिक ने आईपीएल में 107 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 30.2 की औसत से 1963 रन बनाए हैं जिसमें 146 चौके तथा 110 छक्के शामिल है साल 2022 में गुजरात की कप्तानी करते हुए हार्दिक पांड्या ने आईपीएल खिताब जीतने का कारनामा अपने नाम किया था

Hardik Pandya Marriage Life। हार्दिक पांड्या का वैवाहिक जीवन

हार्दिक पांड्या ने 31 मई 2020 को अभिनेत्री स्टैनकोविक के साथ शादी की थी सामान्यता शादी करने की एक वजह यह भी मानी जाती है कि अभिनेत्री स्टैनकोविक शादी से पहले ही गर्भवती हो गई थी बात करें हार्दिक पांड्या की पत्नी ने 2012 में भारत में मॉडलिंग के लिए आई थी और साल 2014 में भारतीय रैपर बादशाह ने डीजे वाले बाबू नामक गाने में लेकर उनके कैरियर की एक अलग ही पहचान बना दिए थे |

Hardik Pandya and wife

जिसके कारण उन्हें डीजे वाले बाबू गर्ल के नाम से भी जाना जाने लगा था हार्दिक पांड्या का एक बेटा भी है जिसका नाम अगस्त्या पंड्या है हार्दिक का लड़का 2022 जुलाई में जन्मा था।

Hardik Pandya Brand Ambesdar। हार्दिक पांड्या कौन कौन से कंपनी के ब्रांड एम्बेसडर है

रिलायंस रिटेन ने हुए हार्दिक पांड्या को अपनी कंपनी का ब्रांड एम्बेसडर बनाया है हार्दिक पांड्या अन्य कंपनियां जैसे –
BoAt, गल्फ ऑयल, मॉन्स्टर, ड्रीम 11, ब्रिटानिया आज के प्रचारक के रूप में कार्यरत हैं हार्दिक पांड्या 1 एडवर्टाइजमेंट का लगभग 1 से डेढ़ करोड रुपए चार्ज करते हैं हार्दिक की ब्रांड वैल्यू लगभग 10 मिलीयन डॉलर है आपको जानकर हैरानी होगी कि हार्दिक पांड्या की नेट वर्थ 2022 तक लगभग ₹67 करोड़ है|

Hardik Pandya Car Collection

हार्दिक पंड्या गाड़ियों की बहुत शौकीन है हार्दिक के पास सफेद रंग की ऑडी A6 जिसकी कीमत ₹5596000 है हार्दिक के पास अन्य कार जैसे Lamborghini Huracan जिसकी कीमत 3.22 करोड़ है Range Rover Vogue(White) , Jeep Compass(Exotica Red), Mercedes , G-wagon( Palladium Silver Metallic), Rolls Royce(Silver and Black) आदि कारे हार्दिक के पास मौजूद हैं|

Intresting facts about Hardik Pandya

  1. हार्दिक पांड्या ने अपने करियर की शुरुआत स्पिन बॉलर के तौर पर की थी वह शुरुआती दिनों में स्पिन बॉलिंग किया करते थे लेकिन बाद में अपनी कोच के कहने पर उन्होंने तेज गति गेंदबाजी करने का फैसला लिया था|
  2. हार्दिक पांड्या इंटरनेशनल क्रिकेट में आने से पहले पैसों के लिए गांव गांव जाकर क्रिकेट खेला करते थे।
  3. हार्दिक पांड्या और कुणाल पांड्या को केवल ₹10 मिलते थे जिसके कारण वह लंच में केवल मैगी खाया करते थे।
  4. ट्रेंट ब्रिज मैदान में इंग्लैंड के खिलाफ पांड्या ने 5 विकेट चटकाए। इसके साथ ही इस मैदान पर 5 विकेट लेने वाले भारत के तीसरे गेंदबाज बन चुके हैं|
  5. इससे पहले यह कारनामा कपिल देव और सलीम दुर्रानी ने किया थ।
  6. आईपीएल 2019 में हार्दिक पांड्या ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेलते हुए 17 गेंदों में सबसे तेज हाफ सेंचुरी बनाई। इस मैच में उन्होंने 34 गेंदों में 91 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई थी।
  7. हार्दिक पांडे ने हाल ही में एक जीप खरीदी है जिसका नाम मर्सिडीज जीप है जिसकी कीमत लगभग 3.28 करोड़ हैं|
  8. आठवें स्थान पर बल्लेबाजी करते हुए टेस्ट में 86 गेंदो पर शतक बनाने वाले ये भारत के पहले बल्लेबाज हैं। इसी मैच में उन्होंने एक ओवर में 26 रन भी बनाए थे।
  9. बात करें हार्दिक पांड्या के जर्सी नंबर की तो वह पहले 228 नंबर जर्सी से खेला करते थे परंतु बाद में उन्होंने अपना जर्सी नंबर 33 कर लिया है|
  10. हार्दिक पांड्या की नेट वर्थ 2022 तक लगभग ₹67 करोड़ रुपए है।
  11. हार्दिक पांड्या की शादी से पहले लगभग 3 से 4 अभिनेत्रियों के साथ अफेयर था|

Hardik Pandya Biography In Hindi महत्वपूर्ण faq

हार्दिक पांड्या का जन्म कब और कहा हुआ था ?

11 अक्टूबर 1993 को गुजरात के बड़ोदरा शहर में हुआ था।

हार्दिक पांड्या के कोच का क्या नाम था?

जितेंद्र सिंह

हार्दिक पांड्या के पत्नी का क्या नाम है?

नताशा स्टैनकोविक

हार्दिक पांड्या के पास कौन कौन सी कार है?

Audi A6,Range Rover Vogue(White) , Jeep Compass(Exotica Red), Mercedes , G-wagon( Palladium Silver Metallic), Rolls Royce(Silver and Black)

हार्दिक पांड्या की नेट वर्थ कितनी है?

67 करोड़ (2022)तक

हार्दिक पांड्या की उम्र कितनी है ?

29 साल

आईपीएल में गुजरात टाइटंस के कप्तान कौन है ?

हार्दिक पांड्या

हार्दिक पांड्या का जर्सी नंबर क्या है ?

33

हार्दिक पांड्या ने सर्वाधिक एक पारी में कितने विकेट लिए है ?

5 विकेट

हार्दिक पांड्या के लड़के का क्या नाम है?

अगस्त्या पंड्या

Leave a Comment