Bangladesh squad for Asia cup 2022

Spread the love

Bangladesh squad for Asia cup 2022: 27 अगस्त से यूएई में शुरू हो रहे एशिया कप 2022 के लिए एशिया की सभी टीमें जोरदार तैयारी कर रही है। इसी क्रम में 22 अगस्त को बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने बांग्लादेशी क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी है। पिछले कई महीनों से बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड और बांग्लादेश टीम के खिलाड़ी शाकिब अल हसन के बीच आपसी कलह चल रही थी।

जिसकी वजह से शाकिब टीम से बाहर चल रहे थे लेकिन एशिया कप से पहले ही बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने शाकिब अल हसन को कप्तान नियुक्त कर शाकिब और मैनेजमेंट के बीच के झगड़े को खत्म कर दिया।

Bangladesh squad for Asia cup 2022

शाकिब अल हसन को एशिया कप 2022 और टी-20 विश्व कप 2022 के लिए क्रिकेट के छोटे प्रारूप का कप्तान नियुक्त किया है। शाकिब अल हसन विश्व क्रिकेट के मौजूदा समय के सर्वश्रेष्ठ हरफनमौला खिलाड़ीयो में से एक है।

Bangladesh squad for Asia cup 2022

शाकिब अल हसन(c),मोहम्मद नईम,महमुदल्लाह रियाद,मुशफिकुर रहीम,मोहम्मद सैफ,मेहदी हसन, मुसद्देक हुसैन, अफीफ हुसैन,अनामुल हक,मुस्तफिजुर रहमान,सब्बीर रहमान,नसुम अहमद,मेहदी हसन मिराज,तस्कीन अहमद,इबादत हुसैन,परवेज हुसैन।

इसको भी पढ़े – Srilanka Team for Asia cup 2022

Bangladesh squad के प्रमुख खिलाड़ी

शाकिब अल हसन

शाकिब अल हसन विश्व क्रिकेट के बेहतरीन हरफनमौला खिलाड़ी माने जाते है। शाकिब अल हसन ने बांग्लादेश के लिये कई बड़ी पारी खेल चुके है बांग्लादेशी टीम को जीत भी दिलाई है।

शाकिब अल हसन और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के बीच पिछले कुछ महीनों से आंतरिक कलह की खबरे आ रही थी लेकिन शाकिब अल हसन के कप्तान बनने के साथ ही यह खबर भी खत्म हो गई।

शाकिब अल हसन बढ़िया स्पिन गेंदबाज भी है जो कि बांग्लादेश देश की टीम को और अधिक मजबूती प्रदान करते है।

शाकिब अल हसन अभी तक बांग्लादेश के लिए 99 टी-20 मैच खेले है और 23.1 की औसत से 2010 रन बनाए है। एशिया कप 2022 में शाकिब अल हसन की बांग्लादेश टीम में वापसी बांग्लादेश के क्रिकेट प्रशंसकों के लिए बहुत ही अच्छी खबर है।

मुश्किकुर रहीम

मुश्किकुर रहीम बांग्लादेश के दाये हाथ के 35 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज है। मुश्किकुर रहीम बांग्लादेश के लिए पिछले 17 वर्षों से क्रिकेट खेल रहे है।

मुश्किकुर रहीम ने 2005 में बांग्लादेश के लिए पहला टेस्ट मैच खेला था जिसके बाद से मुश्किकुर रहीम ने कभी भी पीछे मुड़कर नही देखा और लगातार बांग्लादेश के लिए क्रिकेट खेल रहे है। मुश्किकुर रहीम बहुत ही मेहनती क्रिकेटर माने जाते है।

मुश्किकुर रहीम की फिटनेस बहुत है बढ़िया है जो कि पिछले 17 सालों से लगातार मुश्किकुर रहीम के साथ दे रही है। इतने लंबे समय तक क्रिकेट खेलना किसी भी बल्लेबाज के लिए बहुत बड़ी बात है। मुश्किकुर रहीम ने बांग्लादेश के लिए अभी तक कुल 100 टी-20 मैच खेले है जिसमे 19.9 की औसत से 1495 रन भी बनाये है।

एशिया कप 2022 में मुश्किकुर रहीम का 17 सालो का अनुभव बांग्लादेश के लिए बहुत ही काम आएगा। एशिया कप 2022 में मुश्किकुर रहीम दूसरी टीमो के लिए खतरनाक साबित हो सकते है।

महमुदल्लाह रियाद

महमुदल्लाह रियाद बांग्लादेश के हरफनमौला खिलाड़ी है जो कि शाकिब अल हसन से पहले बांग्लादेश की कप्तानी करते थे लेकिन शाकिब अल हसन की वापसी से महमुदल्लाह रियाद को कप्तान से हटा दिया गया है।

महमुदल्लाह रियाद बांग्लादेश के फिनिशर माने जाते है जिन्होंने कई बार मैच खत्म करके बांग्लादेश को जीत दिलाई है। महमुदल्लाह रियाद ने बांग्लादेश के लिए अभी तक कुल 119 टी-20 मैच खेले है जिसमे महमुदल्लाह रियाद ने 23.5 की औसत से 2070 रन बनाए है।

एशिया कप 2022 में महमुदल्लाह रियाद बांग्लादेश की टीम के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकते है क्योंकि महमुदल्लाह रियाद एक फिनिशर बल्लेबाज माने जाते है जो कि किसी भी समय मैच का रुख अपनी टीम की तरफ मोड़ सकते है।

मुस्तफिजुर रहमान

मुस्तफिजुर रहमान बांग्लादेश के बाये हाथ के तेज गेंदबाज है। मुस्तफिजुर रहमान की यॉर्कर गेंद बहुत ही शानदार है। मुस्तफिजुर रहमान बांग्लादेश टीम के मौजूदा समय के सबसे सफल गेंदबाज माने जाते है।

मुस्तफिजुर रहमान ने अभी तक बांग्लादेश के लिए अभी तक कुल 69 टी-20 मैच खेले है जिसमे 7.69 की इकॉनोमी से 91 विकेट लिए है। एशिया कप 2022 में मुस्तफिजुर रहमान दूसरी एशियाई टीमो के लिए खतरे की घंटी साबित हो सकते है।

बांग्लादेश की टीम एशिया कप 2022 में ग्रुप बी में है जिसमे बांग्लादेश का सामना अफगानिस्तान और श्रीलंका से होना है। इन दोनों टीमो के खिलाफ मुस्तफिजुर रहमान का रिकार्ड शानदार रहा है। एशिया कप 2022 में मुस्तफिजुर रहमान बांग्लादेशी बोलिंग अटैक के मुख्य भूमिका में होंगे क्योंकि बाग्लादेशी गेंदबाजी आक्रमण के सबसे अनुभवी गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान ही है।

क्रिकेट की लेटेस्ट जानकारी के लिए cricketmatchupdate पर विजिट करे |

Leave a Comment