Asia cup 2022: Srilanka beat Bangladesh by 2 wicket

Spread the love

Asia cup 2022: 1 सितंबर 2022 को बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच एशिया कप का पांचवा मैच खेला गया। बांग्लादेश और श्रीलंका दोनो टीमो के लिए यह करो या मरो का मुकाबला था क्योंकि दोनों टीमें अपना पहला मैच अफगानिस्तान से हर चुकी थी।

अंतिम चार में जगह बनाने के लिए दोनों टीमो को यह मैच जीतने बहुत ही आवश्यक था। बांग्लादेश और श्रीलंका पिछले कुछ सालों में एशिया की दो बड़ी प्रतिद्वंद्वी टीम बनकर उभरी है। पिछले कुछ सालों में दोनो टीमो के मध्य कड़ी टक्कर देखी जा रही है।

पहले एशिया में भारत और पाकिस्तान को ही दो बड़ी प्रतिद्वंद्वी टीम माना जाता था लेकिन पिछले कुछ सालों में बांग्लादेश ने बहुत ही बढ़िया क्रिकेट खेला है और एशिया में एक बड़ी प्रतिद्वंद्वी टीम बनी है।

Asia cup 2022

2018 के निदहास ट्राफी में बांग्लादेश ने श्रीलंका को मात दी और नागिन डांस करके दिखाया जिसके बाद से ही श्रीलंका और बांग्लादेश में एक बड़ी टक्कर देखी जाती है।

एशिया कप 2022 में भी दोनो टीमो के बीच कड़ी टक्कर हुई। एशिया कप 2022 में श्रीलंका के कप्तान दसुन शनका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।

Asia cup 2022 – बांग्लादेश 183-7(20)

टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने आयी बांग्लादेशी टीम जी शुरुआत ठीक नही रही और बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज सब्बीर रहमान केवल 5 रन बनाकर असिता फर्नान्डो की गेंद पर कुसल मेंडीस को कैच दे बैठे।

सब्बीर रहमान के आउट होने के बाद बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन क्रीज पर आए। शाकिब और मेंहदी हसन मिराज दोनो ने बांग्लादेश की टीम को संभाला और दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 29 रनों की साझेदारी हुई। मेहंदी हसन तेजी से रन बनाने के चक्कर मे अपना विकेट गवा बैठे।

इसके बाद ही शाकिब और मुशफिकुर रहीम के आउट होने के बाद बांग्लादेश की टीम गहरे संकट में नज़र आ रही थी लेकिन बांग्लादेश के उपकप्तान अफीफ हुसैन और महमुदल्लाह रियाद के बीच 57 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी ने बांग्लादेश को मैच में वापस ला दिया।

अफीफ हुसैन ने 22 गेंदों में 39 रनों की धमाकेदार पारी खेलकर मधुषंका की गेंद पर आउट हो गये। महमुदल्लाह रियाद ने भी 22 गेंदों में 27 रनों की सूझबूझ वाली पारी खेली लेकिन वनिन्दु हसरंगा ने महमुदल्लाह रियाद को क्लीन बोल्ड कर दिया।

जिसके बाद मोसडक हुसैन ने अन्तरिम में ओवरों में अच्छी बल्लेबाजी की और बांग्लादेश टीम में स्कोर को 183 तक पहुचाया। मोसडक हुसैन ने 9 गेंदों में 24 रनों की पारी खेली।
श्रीलंका की ओर से चमिका करुणारत्ने और वनिन्दु हसरंगा ने दो-दो विकेट लिए।

Asia cup 2022- श्रीलंका 184-8(19.2)

183 रनों का पीछा करने आयी श्रीलंका की टीम की शुरुआत अच्छी रही कुसल मेंडीस और पथुम निसन्का ने पहले विकेट के लिए 45 रन बनाए।

पथुम निषंका के आउट होने के बाद श्रीलंकाई टीम ने एक के बाद एक तीन विकेट गवाए लेकिन दूसरे छोर पर सलामी बल्लेबाज कुसल मेंडीस ने शानदार बल्लेबाजी करते रहे।

भानुका राजपक्षा के आउट होने के बाद श्रीलंकाई टीम के कप्तान दसुन शनका क्रीज पर आए और शानदार बल्लेबाजी की और श्रीलंका को जीत की दहलीज पर लाकर आउट हो गए। दसुन शनका ने 33 गेंदों में 45 रनों की शानदार पारी खेली वहीं दूसरी और कुंजल मेंडीस ने भी शानदार अर्धशतक लगाया। कुसल मेंडीस ने 37 गेंदों में 60 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली।

अंत के ओवरों में चमिका करुणारत्ने ने सूझबूझ वाली पारी खेली लेकिन 19वे ओवर में चमिका करुणारत्ने के रन आउट होने के बाद श्रीलंकाई टीम फिर से संकट में आ गयी लेकिन असिता फर्नांन्डो ने 3 गेंदों में 10 रन बनाकर श्रीलंका को जीत दिलाई।

यह मैच काफी रोमांचपूर्ण रहा था शनका और करुणारत्ने के आउट होने के बाद ऐसा लग रहा था कि यह मैच बांग्लादेश जीत सकती है लेकिन असिता फर्नांन्डो के 10 रनों ने श्रीलंका के अंतिम चार का टिकट पक्का कर दिया।

इस मैच में दोनों टीमो की ओर से अपना पहला मैच खेल रहे बांग्लादेश के इबादत हुसैन और श्रीलंका के असिता फर्नान्डो ने बढ़िया प्रदर्शन किया।

बांग्लादेश के तेज गेंदबाज इबादत हुसैन ने 3 महत्वपूर्ण विकेट लिए वहीं असिता फर्नांन्डो ने 3 गेंदों में 10 रन बनाकर श्रीलंका को अंत में जीत दिलाई।

बांग्लादेश के साथ मैच जीतने के बाद मेजबान श्रीलंका टीम अब अंतिम चार में प्रवेश करने वाली तीसरी टीम बन गयी है। श्रीलंका की तरफ से 37 गेंदों में 60 रन बनाने वाले कुसल मेंडीस को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

क्रिकेट की लेटेस्ट जानकारी के लिए cricketmatchupdate पर विजिट करे |

Leave a Comment