Akshar Patel Biography In Hindi : अक्षर पटेल का जन्म 20 जनवरी 1994 को गुजरात राज्य में स्थित नडियाद नगर में हुआ था उनके पिता का नाम राजेश पटेल है अक्षर पटेल के माता का नाम प्रीतिबेन पटेल है ।
अक्षर पटेल अपने शुरुआती दिनों में क्रिकेटर बनना नहीं चाहते थे लेकिन बाद में उनके एक मित्र ने सलाह दी और यह सलाम को काफी अच्छी लगी थी जिसके बाद उन्होंने अपना समय क्रिकेट को देना शुरू कर दिया था।
अक्षर पटेल मैकेनिकल इंजीनियर की पढ़ाई कर रहे थे और वह मैकेनिकल इंजीनियर ही बनना चाहते थे उन्होंने अपनी इंजीनियरिंग की पढ़ाई धर्मसिंह देसाई विश्वविद्यालय से की थी लेकिन उन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी थी।
अक्षर पटेल ने एक बल्लेबाज के रूप में क्रिकेट खेलना शुरू किया था, लेकिन बाद में, वे भारतीय राष्ट्रीय टीम के लिए खेलने का मौका पाने के लिए एक गेंदबाज बन गए।
Akshar Patel Biography in Hindi- अक्षर पटेल का जीवन परिचय हिंदी में जाने
पूरा नाम | अक्षर पटेल |
निक नेम | पटेल जी, अक्षर |
जन्म की तारीख | 20 January 1994 |
जन्म स्थान | गुजरात |
राशि | तुला राशि |
उम्र | 29 साल |
लम्बाई | 6 फीट |
स्कूल का नाम | ज्ञात नहीं |
नागरिकता | भारतीय |
धर्म | हिन्दू |
दोस्त | उमरान मालिक, मुकेश चौधरी, देवदत्त पदिक्कल |
टीम | इंडिया |
कोच का नाम | दिनेश नानावटी, वी.वेंकटराम और मुकंद परमेर |
बैटिंग करने का तरीका | लेफ्ट -हैण्ड बैट्समैन |
बॉलिंग करने का तरीका | स्पिन बॉलर |
सोशल मीडिया | Click here |
इंडिया टीम में इनका जर्सी नंबर | 20 |
लेख सोर्स/आधिकारिक वेबसाइट | www.bcci.tv |
Akshar Patel Physical measurement
भारतीय क्रिकेट के सबसे फिटेस्ट खिलाड़ी में से एक अक्षर पटेल की हाइट 6 फीट है ,इनके बाइसेप्स लगभग 12 इंच के है इनकी आंख का कलर काला है अक्षर पटेल टैटू के शौकीन नही है।
अक्षर पटेल ने अपने शरीर पर एक आकर्षक टैटू बनवा रखा है, अक्षर पटेल का स्वभाव काफी शांत माना जाता है। इनका का वजन लगभग 60 किग्रा माना जाता हैं, एवम इनके कमर का साइज 28 हैं।
अक्षर पटेल की प्रमुख टीम
इंडिया, दिल्ली कैपिटल्स, डरहम, गुजरात, इंडिया ए, इंडिया बी, इंडिया सी, इंडिया रेड, इंडिया अंडर-23, किंग्स इलेवन पंजाब, मुंबई इंडियंस और वेस्ट जोन टीमों से खेलते है।
अक्षर पटेल का वनडे करियर
इन्होंने अब तक वनडे में कुल 46 मैच 26 पारी खेली है, जिसमे अक्षर पटेल ने 19.39 की औसत से 349 रन बनाए है। जिसमे 16 चौके तथा 18 छक्के शामिल है।
अक्षर पटेल ने अब तक वनडे में शून्य शतक तथा 2 अर्धशतक लगाए हैं। अक्षर पटेल ने वनडे में गेंदबाजी करते हुए 46 मैचों में 55 विकेट लिए हैं।
अक्षर पटेल का T20 करियर
T20 में अक्षर पटेल ने कुल 37 मैच 22 पारी खेली है। जिसमे अक्षर पटेल ने 14.25 की औसत से 171 रन बनाए है। जिसमे 20 चौके तथा 8 छक्के शामिल है।
अक्षर पटेल ने अब तक T20 में शून्य शतक तथा एक अर्धशतक शामिल है। अक्षर पटेल ने T20 में गेंदबाजी करते हुए 37 मैचों में 34 विकेट लिए हैं।
अक्षर पटेल का टेस्ट कैरियर
टेस्ट में अक्षर पटेल ने कुल 7 मैच 11 पारी खेली है जिसमे अक्षर पटेल ने 23.44 की औसत से 211 रन बनाए है जिसमे 20 चौके तथा 8 छक्के शामिल है।
इन्होंने अब तक टेस्ट में शून्य शतक तथा एक अर्धशतक शामिल है। अक्षर पटेल ने टेस्ट में गेंदबाजी करते हुए 7 मैचों में 44 विकेट लिए हैं।
अक्षर पटेल का आईपीएल कैरियर
अक्षर पटेल ने आईपीएल करियर के ड्राइवर मुंबई इंडियंस टीम से किया था, उन्होंने अपना पहला मैच 2013 में खेला था आईपीएल में अक्षर पटेल ने कुल 122 मैच 88 पारी खेली है जिसमे अक्षर पटेल ने 19.24 की औसत से 1134 रन बनाए है।
जिसमे 67 चौके तथा 54 छक्के शामिल है। अक्षर पटेल ने अब तक आईपीएल में शून्य अर्धशतक शामिल है, अक्षर पटेल ने आईपीएल में बॉलिंग करते हुए 122 मैचों में 101 विकेट लिए हैं।
Akshar Patel Biography in Hindi | Net Worth
अक्षर पटेल की नेट वर्थ लगभग 5 मिलियन डॉलर बात करे भारतीय रूपयो की तो 37 करोड़ रुपए होते है। अपनी आय का एक बड़ा हिस्सा अक्षर पटेल आईपीएल से कमा लेते है।
2021 में की नेट वर्थ 27 करोड़ और 2020 में 19 करोड़ हुआ करती थी। और 2019 अक्षर पटेल की आय 10 करोड़ थी, अक्षर पटेल की मंथली इनकम लगभग 75 लाख रुपए है। इनकी सैलरी 9 करोड़ रुपए है।
Akshar Patel Brand Ambesdar
13 बिलियन डॉलर के JSW समूह समूह की खेल शाखा JSW स्पोर्ट्स ने मंगलवार को अपने एथलीटों के रोस्टर में भारतीय अंतरराष्ट्रीय ऑलराउंडर अक्षर पटेल और दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा को शामिल करने की घोषणा की हैं।
फर्म अब बाएं हाथ के प्रतिभाशाली ऑल-इंडियन राउंडर एक्सर और जोहान्सबर्ग में जन्मे 26 वर्षीय रबाडा के लिए सभी व्यावसायिक हितों और मार्केटिंग अधिकारों का प्रबंधन करेगी।
Akshar Patel Biography in Hindi | Car Collection
अक्षर पटेल का कार कलेक्शन काफी छोटा है। अक्षर पटेल के पास दुनिया की कुछ बेहतरीन लक्ज़री कारें हैं। अक्षर पटेल की कारों के संग्रह में मर्सिडीज एसयूवी शामिल है।
ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने शुक्रवार को एक इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए अपनी नई राइड लैंडरोवर डिस्कवरी का खुलासा किया। डिस्कवरी एक प्रीमियम एसयूवी है जिसकी कीमत 40.57 लाख रुपये से 53.58 लाख रुपये के बीच है।
Intresting facts about Akshar Patel
- अक्षर पटेल को क्रिकेटर बनने की इच्छा नहीं थी उनकी मित्र ने क्रिकेट खेलने को प्रेरित किया था उन दिनों क्रिकेटरों की कमी थी इसी की के कारण अक्षर पटेल क्रिकेट खेलना शुरू कर दिए थे।
- अक्षर पटेल मैकेनिकल इंजीनियर बनना चाहते थे उनके पिता भी यही चाहते थे लेकिन उनके एक मित्र के कहने पर वह क्रिकेटर बन गए ।
- अक्षर पटेल के पिता काफी सपोर्ट करते थे जब अक्षर पटेल नेट प्रैक्टिस के दौरान प्रैक्टिस छोड़ कर चले जाते थे तब उनके पिता वन को प्रोत्साहित करते थे और दोबारा प्रैक्टिस करने के लिए कहते थे।
- जब अक्षर को गुजरात की U19 राज्य टीम के लिए खेलने के लिए चुना गया, तो उसके पैर में चोट लग गई। वह उस सीजन के सभी मैचों से बाहर हो गए थे। दर्द इतना गंभीर था कि अक्षर ने लगभग खेल छोड़ने का विचार किया।
- एक युवा क्रिकेटर के रूप में अक्षर युवराज सिंह को अपना आदर्श मानते थे। कोई आश्चर्य नहीं कि हम वास्तव में दोनों खिलाड़ियों के बीच काफी समानता देख सकते हैं।
- अक्षर पटेल टेस्ट क्रिकेट में अपने डेब्यू पर पांच विकेट लेने वाले नौवें भारतीय गेंदबाज हैं. इसके अलावा वह ऐसा करने वाले दिलीप दोशी के बाद बाएं हाथ के दूसरे स्पिनर भी हैं।
- अक्षर पटेल के नाम की स्पेलिंग “Akshar” थी, लेकिन उनके स्कूल टीचर की गलती के कारण उनके स्कूल सर्टिफिकेट में इसे “Axar” लिख दिया गया और तब से वह इस नाम का इस्तेमाल कर रहे हैं।
Akshar Patel Biography in Hindi | FAQ
20 जनवरी 1994
उनके पिता का नाम राजेश पटेल है अक्षर पटेल के माता का नाम प्रीतिबेन पटेल है
डिस्कवरी
6 फीट
इंडिया, दिल्ली कैपिटल्स, डरहम, गुजरात, इंडिया ए, इंडिया बी, इंडिया सी, इंडिया रेड, इंडिया अंडर-23, किंग्स इलेवन पंजाब, मुंबई इंडियंस और वेस्ट जोन टीमों से खेलते है।
कमेंट में बताएं कि या जीवन परिचय कैसा लगा है तथा अन्य क्रिकेटरों की जीवनी पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट cricketmatchupdate पर लगातार विजिट करते रहे। इस वेबसाइट के माध्यम से आप को क्रिकेट के संबंधित सभी जानकारियां सबसे सटीक और जल्दी प्राप्त की जाएगी।