Top 3 batsman of Asia Cup: एशिया कप 2022 का आगाज 27 अगस्त से दुबई में हो रहा है जिसके लिए एशिया की सभी टीमें जोरदार तरीके से अपनी तैयारी में जुट चुकी है। इस बार एशिया कप में छः टीमें भाग ले रही है। भारत,पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका व एक और देश जिसका अभी क्वालीफायर मैच चल रहा है टीमें भाग लेंगी। एशिया कप 2022 की मेजबानी श्रीलंका कर रहा हैं।
Top 3 batsman of Asia Cup
3-बाबर आजम
बाबर आजम पाकिस्तान टीम प्रमुख खिलाड़ी माने जा रहे है। बाबर आजम मौजूदा समय मे पाकिस्तान और विश्व क्रिकेट के महानतम खिलाड़ियों में से एक है।
बाबर आजम ने अपनी बल्लेबाजी से विश्व क्रिकेट में एक अलग ही छाप छोड़ चुके है। बाबर आजम और विराट कोहली की हमेशा ही तुलना की जाती है लेकिन बाबर आजम और विराट कोहली के रिकॉर्ड को देखा जाए तो बाबर आजम को अभी बहुत अधिक दूरी तय करनी होगी विराट कोहली के रिकॉर्ड तक पहुचने में।
विराट कोहली बहुत लंबे समय से क्रिकेट खेल रहे है लेकिन मौजूदा समय मे बाबर आजम बहुत ही बढ़िया प्रदर्शन कर रहे है जिसको देखते हुए कुछ क्रिकेट पंडितो का मानना है कि बाबर आजम विराट कोहली का रिकार्ड तोड़ सकते है।
लेकिन अभी के समय मे इस विषय मे बात करना ठीक नही होगा क्योंकि अभी बाबर आजम ने शुरुआत की है और इस फॉर्म को मेंटेन रखना बाबर आजम के लिए बहुत बड़ी बात होगी और इतने लंबे समय तक क्रिकेट खेलने के लिए फिटनेस भी बहुत जरूरी होगी।
बाबर आजम ने अभी तक कुल 74 टी-20 मैच खेले है जिसमे 45.5 की शानदार औसत से 2686 रन बनाए है जबकि विराट कोहली का औसत 50 से ऊपर का है।
एशिया कप में बाबर आजम पाकिस्तान के कप्तान भी है। बाबर आजम की कप्तानी में ही पाकिस्तान ने पहली बार वर्ल्ड कप में इंडिया को हराया था। बाबर आजम पाकिस्तानी बैटिंग के सबसे अहम कड़ी माने जाते है अतः पाकिस्तान की टीम को एशिया कप में बाबर आजम से बढ़िया पर की उम्मीद होगी।
इसे भी पढ़े- Ind vs Pak Asia cup 2022
2-रोहित शर्मा
टीम इंडिया के कप्तान और हिटमैन के नाम से प्रसिद्ध रोहित शर्मा से एशिया कप में भारतीय प्रशंसकों को बढ़िया प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी। रोहित शर्मा पिछले कुछ महीनों से टीम इंडिया के लिए कोई बड़ी भी पारी नही खेली है और रोहित शर्मा का फॉर्म भी ऊपर नीचे ही चल रहा है।
एशिया कप 2022 में रोहित शर्मा के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी होगी। एशिया कप में टीम इंडिया को अच्छी शुरुआत देने की जिम्मेदारी भी रोहित शर्मा पर होगी। टी-20 मैचों में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में रोहित शर्मा दूसरे स्थान पर है जबकि न्यूजीलैंड के ओपनर बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल पहले स्थान पर है। मार्टिन गुप्टिल ने 121 मैचो में 3497 रन बनाए है जबकि रोहित शर्मा ने 132 मैचों में 3487 रन बनाए है।
रोहित शर्मा मार्टिन गुप्टिल से महज 10 रन ही पिछे है। रोहित शर्मा मार्टिन गुप्टिल को पाकिस्तान के खिलाफ 27 अगस्त को एशिया कप के पहले मैच में ही पीछे छोड़ सकते है और विश्व मे टी-20 मैचो में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन सकते है।
2018 के एशिया कप में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा थे। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने 2018 का एशिया कप जीता था। 2022 में भी रोहित शर्मा की टीम से पूरे देश को अच्छा प्रदर्शन की उम्मीद है।
1- विराट कोहली
मौजूदा समय में विराट कोहली विश्व क्रिकेट के महान क्रिकेटर माने जा रहे हैं। विराट कोहली ने अपने प्रदर्शन से विश्व क्रिकेट में बहुत ही नाम कमाया है।
विराट कोहली का प्रदर्शन पिछले कुछ महीनों से ठीक नहीं चल रहा है फिर भी बीसीसीआई और टीम इंडिया के मैनेजमेंट ने विराट कोहली पर संपूर्ण भरोसा जताया है। विराट कोहली का प्रदर्शन आईपीएल 2022 में कुछ खास नहीं रहा था।
पाकिस्तान के खिलाफ 28 अगस्त को विराट कोहली अपना 100 T-20 मैच खेलेंगे। इस मैच में विराट कोहली से भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों को एक बड़ी पारी की उम्मीद होगी।