Legends cricket league 2022 :- लेजेंड्स क्रिकेट लीग 2022 का शुभारम्भ 17 सितंबर से कोलकाता के ईडन गार्डन से हो चुका है। जिसमे इंडिया कैपिटल ने गुजरात जायन्ट्स को तीन विकेट से हराया। इस लीग कुल चार टीमें भाग ले रही है इंडिया कैपिटल, भीलवाड़ा किंग्स, गुजरात जायन्ट्स, मणिपाल टाइगर्स।
इस लीग में विश्व क्रिकेट के केवल भूतपूर्व खिलाड़ी ही भाग ले सकते है। जो किसी भी प्रकार का अंतराष्ट्रीय मैच या लीग मैच न खेलते हो।
इसी क्रम में लेजेंड्स क्रिकेट लीग 2022 का आठवा मैच 26 सितंबर को हरभजन सिंह की कप्तानी वाली टीम मणिपाल टाइगर्स और इरफान पठान की कप्तानी वाली भीलवाड़ा किंग्स के बीच हुआ। इस मैच से पहले हरभजन सिंह की अगुवाई वाली टीम मणिपाल टाइगर्स अभी तक इस लीग में कोई भी मैच जीतने में असफल रही है।
इस मैच में इरफान पठान की अगुवाई वाली टीम भीलवाड़ा किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।
Legends cricket league 2022
मणिपाल टाइगर्स 175-8(20):- टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने आई मणिपाल टाइगर्स की टीम की शुरुआत बढ़िया रही और पहले विकेट के लिए न्यूजीलैंड के भूतपूर्व हरफनमौला खिलाड़ी जेसी राइडर और ज़िम्बाम्बे के भूतपूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज तातेंदा ताईबु ने 10.3 ओवरों में 103 रन बना दिये।
दोनो ने जबरदस्त बल्लेबाजी की और भीलवाड़ा किंग्स के गेंदबाजों की जमकर खबर ली। जेसी राइडर को यूसुफ पठान ने 11वे ओवर में फिडेल एडवर्ड के हाथों कैच कराकर भीलवाड़ा किंग्स को पहली सफलता दिलाई। जेसी राइडर ने 35 गेंदों में 47 रनों की शानदार पारी खेली। 11वे ओवर की ही अंतिम गेंद पर तातेंदा टाईबु को आउट करके यूसुफ पठान ने मणिपाल टाइगर्स की टीम को जबरदस्त झटका दिया।
इसके बाद कोरी एंडरसन और मोहम्मद कैफ की जुझारू पारी की बदौलत मणिपाल टाइगर्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 175 रन बना पाई।
भीलवाड़ा किंग्स के गेंदबाजो ने अंत के ओवरों में बढ़िया और सटीक गेंदबाजी की जिसकी वजह से मणिपाल टाइगर्स की टीम 200 रन नही बना पाई क्योंकि पहले विकेट के लिए 10 ओवरों में ही मणिपाल टाइगर्स की टीम ने 100 रन बना लिए थे जिससे यह लग रहा था कि स्कोर 200 से ज्यादा बनेगा लेकिन टीनो बेस्ट और यूसुफ पठान ने शानदार गेंदबाजी की और स्कोर को 175 तक ही रोक दिया। भीलवाड़ा किंग की ओर से टीनो बेस्ट ने तीन और यूसुफ पठान ने दो विकेट लिए।
Legends cricket league 2022 | भीलवाड़ा किंग्स 172-9(20)
175 रनों के पीछा करने पिच पर उतरी भीलवाड़ा किंग्स की टीम शुरुआत अच्छी नही रही और दूसरे ओवर में ही दक्षिण अफ्रीका के भूतपूर्व खिलाड़ी मोर्ने वैन वीक को परविंदर अवाना ने कोरी एंडरसन के हाथों कैच कर दिया।
इसके बाद बल्लेबाजी करने आये इंग्लैंड के भूतपूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज मैट प्रायर और और आयरलैंड के भूतपूर्व कप्तान और सलामी बल्लेबाज विलियम पोर्टरफील्ड दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 43 रनों की साझेदारी की लेकिन सातवे ओवर में विलियम पोर्टरफील्ड को आउट करके श्रीलंका के महान फिरकी गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन ने भीलवाड़ा किंग्स को दूसरा झटका दिया।
जिसके बाद नियमित अंतराल पर भीलवाड़ा किंग्स का विकेट गिरता रहा। बीच के ओवरों में श्रीवत्स गोस्वामी और यूसुफ पठान ने भीलवाड़ा किंग्स की वापसी करायी लेकिन श्रीलंका के तेज गेंदबाज दिलहारा फर्नांन्डो ने इरफान पठान और गोस्वामी को आउट करके मैच में मणिपाल टाइगर्स को मजबूत स्थिति में ला दिया।
भीलवाड़ा किंग्स के कप्तान इरफान पठान ने भी कुछ अच्छे शॉट्स खेले थे। अंत मे यूसुफ पठान को आउट करके परविंदर अवाना ने मणिपाल टाइगर्स की जीत पक्की कर दी।
मणिपाल टाइगर्स की ओर से दिलहारा फर्नांन्डो ने शानदार गेंदबाजी की और चार विकेट लिए वही परविंदर अवाना और हरभजन सिंह ने दो-दो विकेट लिए।
इस प्रकार मणिपाल टाइगर्स की टीम ने यह मैच तीन रनों से जीत लिया। इस टूर्नामेंट में यह मणिपाल टाइगर्स की पहली जीत है।