Caribbian premier league 2022 Eliminator: Barbados Royals beat Guyana Amazon Warriors by 87 runs

Spread the love

Caribbian premier league 2022 : कैरेबियन प्रीमियर लीग 2022 का आगाज 1 सितंबर 2022 से हो चुका है। जिसमे छः टीमें भाग ले रही है। गुयाना अमेजोन वॉरियर्स, बारबाडोस रॉयल्स, सेंट्स किट्स एंड नेविस पेट्रियट्स,सेंट्स लूसिया किंग्स, त्रिनिदाद नाईटराइडर्स, जमैका थलैवस।

यह टूर्नामेंट अब अंतिम पड़ाव पर आ चुका है जिसमे अंतिम चार टीमें आ चुकी है और दो टीमें इस टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है। इसी क्रम 27 सितंबर को गुयाना अमेजोन वारियर्स और बारबाडोस रॉयल्स के बीच पहला एलिमिनेटर मैच खेला गया। जिसमे गुयाना के कप्तान सिमरन हेतमायर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। यह मैच गुयाना के ही होम ग्राउंड पर खेल जा रहा था।

Caribbian premier league 2022

Caribbian premier league 2022 | Barbados Royals 195-5(20)

केरेबियन प्रीमियर लीग के पहले एलिमिनेटर मैच में टॉस हारने के बाद पहले बैटिंग करने आई बारबाडोस रॉयल्स की शुरूआत शानदार रही। बारबाडोस के दोनों सलामी बल्लेबाज काइल मायर्स और रकीम कॉर्नवॉल ने पहले विकेट के लिए 6.3 ओवरों में 56 रन बना डाले।

Legends cricket league 2022

बारबाडोस के कप्तान काइल मायर्स को जूनियर सिंक्लेयर ने बोल्ड आउट करके गुयाना अमेजोन वॉरियर्स को मैच की पहली सफलता दिलाई। काइल मायर्स ने ने 20 गेंदों में 26 रन बनाए। अपनी इस पारी के दौरान काइल मायर्स ने तीन छक्के भी लगाए। इसके बाद नंबर तीन पर बैटिंग करने आये आयरलैंड के मध्यक्रम के बल्लेबाज हैरी टेक्टर को इमरान ताहिर ने बोल्ड कर गुयाना को दूसरी सफलता दिलाई।

हैरी टेक्टर के बाद बैटिंग करने आये पाकिस्तान के भूतपूर्व खिलाड़ी मोइन खान के बेटे आजम खान। आजम खान और सलामी बल्लेबाज रकीम कॉर्नवाल दोनो ने मिलकर शानदार बैटिंग की और तिसरे विकेट के लिए 90 रनों की साझेदारी की जिसकी वजह से बारबाडोस रॉयल्स मज़बूत स्थिति में दिख रही थीं लेकिन 17वे ओवर में रकीम कॉर्नवॉल को बांग्लादेश के हरफनमौला खिलाड़ी शाकिब अल हसन ने रामरिओ शेफर्ड के हाथों कैच कर दिया।

रकीम कॉर्नवॉल ने 54 गेंदों में शानदार 91 रनों की पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान रकीम कॉर्नवॉल ने ग्यारह छक्के और दो चौके लगाए।

रकीम कॉर्नवॉल के आउट होने के बाद आजम खान ने अच्छे शॉट्स खेले और 35 गेंदों में 52 रन बनाकर रामरिओ शेफर्ड की गेंद पर ओडियन स्मिथ को कैच दे दिया जिसके बाद कोई भी बल्लेबाज पिच पर ठीक से टिक नही सका और बारबाडोस रॉयल्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 195 रन बना दिया

जो कि गुयाना की धीमी पिच पर बहुत अच्छा स्कोर माना जा सकता है क्योंकि इस पिच का औसत स्कोर इस टूर्नामेंट में अभी तक 120 से 150 रन के बीच ही था।

गुयाना अमेजोन वॉरियर्स की ओर से रामरिओ शेफर्ड ने सर्वधिक दो विकेट लिए और शाकिब,ताहिर और जूनियर सिंक्लेयर को एक-एक विकेट मिला।

Caribbian premier league 2022 | Guyana Amazon warriors 108-10(20)

195 रनों के विशालकाय स्कोर का पीछा करने आई गुयाना अमेज़ॉन वॉरियर्स की टीम के खिलाड़ी शुरू से नियमित अंतराल पर विकेट खोते रहे जिसकी वजह से गुयाना अमेजोन वॉरियर्स की टीम यह मैच 87 रनों से हर गयी।

गुयाना अमेज़ॉन वॉरियर्स की तरफ से टीम के कप्तान शिमरॉन हेतमायर ने सर्वाधिक 37 रन बनाए। शिमरॉन हेतमायर के अलावा कोई भी बल्लेबाज पिच पर ठीक से टिक नही पाया। बारबाडोस रॉयल्स की तरफ से रेमन सिमन्स ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए।
गुयाना अमेजोन वारियर्स की टीम 29 सितंबर को दूसरा क्वालीफायर मैच खेलेगी वही दूसरी तरफ यह मैच जीतकर बारबाडोस रॉयल्स की टीम अब इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुच चुकी है।

Leave a Comment