Road safety World series final: India legends beat srilanka legends by 33 runs

Spread the love

Road safety World series final :- रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का फाइनल मैच एक अक्टूबर को शाहिद वीर नारायण सिंह अंतराष्ट्रीय स्टेडियम रायपुर में इंडिया लेजेंड्स और श्रीलंका लेजेंड्स के मध्य खेला गया जिसमें इंडिया लेजेंड्स के कप्तान सचिन तेंदुलकर ने पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

Road safety World series final

Road safety World series final | India legends 195-6(20)

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने आई इंडिया लेजेंड्स की टीम की शुरुआत अच्छी नही रही और पहले ही ओवर में नुवान कुलशेखरा ने सचिन तेंदुलकर को आउट कर दिया और इंडिया लेजेंड्स को झटका तब लगा जब अपने अगले ही ओवर में नुवान कुलशेखरा ने सुरेश रैना को भी आउट कर दिया। जिसके बाद इंडिया लेजेंड्स की टीम ने अपनी बल्लेबाजी कर में बदलाव किया और गेंदबाज विनय कुमार को नंबर चार पर बल्लेबाजी करने के लिए भेजा जो कि एक सही निर्णय साबित हुआ।

विनय कुमार और सलामी बल्लेबाज नमन ओझा ने तीसरे विकेट के लिए 90 रनों की साझेदारी की और इंडिया लेजेंड्स के स्कोर को 100 रनों के पर पहुँचा दिया जिसके बाद युवराज सिंह ने भी 13 गेंदों में 19 रन बनाये वही दूसरी तरफ नमन ओझा टिके रहे और शानदार शतक लगाया। नमन ओझा ने 71 गेंदों में 108 रनों की नाबाद पारी खेली और इंडिया लेजेंड्स के स्कोर को 195 तक पहुँचा दिया।श्रीलंका लेजेंड्स की ओर से नुवान कुलशेखरा ने तीन और इसुरु उदाना ने तीन विकेट लिए।

Road safety World series final | Srilanka legends 162-10(18.5)

195 रनों के पीछा करने आई श्रीलंका लेजेंड्स की भी शुरुआत कुछ खास नही रही और दूसरे ओवर में ही विनय कुमार ने सनथ जयसूर्या को आउट करके श्रीलंका लेजेंड्स को बड़ा झटका दिया और अगले ही ओवर में राजेश पवार ने दिलशान मुनावीर को नमन ओझा के हाथों कैच करा दिया जिसके बाद नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे और श्रीलंका लेजेंड्स की टीम 18.5 ओवर में ही आल आउट हो गयी।

श्रीलंका लेजेंड्स की ओर से ईशान जयरत्ने ने अंत मे कुछ अच्छे शॉट्स खेले और मैच को करीब ले जाने की कोशिश की लेकिन विनय कुमार जयरत्ने को आउट करके श्रीलंका की बची हुई उम्मीद भी तोड़ दी। ईशान जयरत्ने ने 22 गेंदों में शानदार 51 रन बनाए और के दौरान ईशान जयरत्ने ने चार छक्के और चार चौके भी लगाए लेकिन श्रीलंका लेजेंड्स को जीत दिलाने में नाकाम रहे। इंडिया लेजेंड्स की ओर से विनय कुमार ने तीन और अभिमन्यु मिथुन ने दो विकेट लिए। इस प्रकार इंडिया लेजेंड्स ने श्रीलंका लेजेंड्स को 33 रनों से हराकर रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का खिताब अपने नाम किया।

इस मैच में शानदार शतक लगाने वाले नमन ओझा को मैन ऑफ द मैच और पूरी सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले श्रीलंकाई कप्तान तिलकरत्ने दिलशान को मैन ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब दिया गया।

ऐसी ही जानकारी के लिए cricketmatchupdate.com पर विजिट करते रहें|

Leave a Comment