Ravindra Jadeja Biography in Hindi – रविंद्र जडेजा का जीवन परिचय हिंदी में जाने

Spread the love

Ravindra Jadeja Biography in Hindi – रविंद्र जडेजा का जन्म 6 दिसंबर 1988 को गुजरात के जामनगर जिले में मध्यमवर्गीय गरीब परिवार में हुआ था, रविंद्र जडेजा का पूरा नाम रविंद्रसिंह अनिरुद्ध जडेजा है।इनके पिता का नाम अनिरुद्ध सिंह जडेजा है माता का नाम लता जडेजा है। जडेजा की बहन भी थी जिसका नाम नैना था।

रविंद्र जडेजा के पिता आर्मी में थे बाद में कुछ कारणवश उनको अपनी नौकरी छोड़नी पड़ी थी। फिर बाद में जडेजा के पिताजी ने एक प्राइवेट सिक्योरिटी एजेंसी में गार्ड का काम किया करते थे। और उनकी माता हॉस्पिटल में नर्स का काम किया करती थी।

Ravindra Jadeja Biography in Hindi
जडेजा बॉयोग्राफी

जडेजा की उम्र मात्र 17 साल थी जब उनके माता का निधन हो गया था। जडेजा की पिता की शुरू से या इच्छा थी कि रविंद्र जडेजा आर्मी में जाएं। लेकिन रविंद्र जडेजा का क्रिकेट के प्रति अलग ही रुचि थी। रविंद्र जडेजा के मां के निधन के बाद जडेजा की रुचि क्रिकेट के प्रति हट गई थी।

लेकिन जडेजा की बहन नैना ने उन्हें सराहा और उसी के परिणाम स्वरूप जडेजा को 2002 में सौराष्ट्र टीम से खेलने का मौका मिल गया था।

Ravindra Jadeja Biography in Hindi- जडेजा का जीवन परिचय हिंदी में जाने

पूरा नामरविंद्रसिंह अनिरुद्ध जडेजा
निक नेमजडेजा, जड्डू, रॉकस्टार जडेजा
जन्म की तारीख6 दिसंबर 1988
जन्म स्थानगुजरात
राशितुला राशि
उम्र34 साल
रविंद्र जडेजा की लम्बाई5 फीट 7 इंच
स्कूल का नामज्ञात नहीं
नागरिकताभारतीय
धर्महिन्दू
दोस्तसुरेश रैना, Ms धोनी, ऋषभ पंत, विराट कोहली
टीमइंडिया
कोच का नाममहेंद्र सिंह
बैटिंग करने का तरीकालेफ्ट -हैण्ड बैट्समैन
बॉलिंग करने का तरीकालेफ्ट हैंड
इंडिया टीम में इनका जर्सी नंबर8
लेख सोर्स www.bcci.tv

Ravindra Jadeja Personal Life । रविंद्र जडेजा का निजी जीवन

रविन्द्र जडेजा भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी है। जडेजा भारत के अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेटर है ये बाएं हाथ के बल्लेबाज और गेंदबाज है। जडेजा का यह सफर संघर्ष से भरा है एक वक्त तो ऐसा था की जब जडेजा ने क्रिकेट को छोड़ने का निर्णय ले लिया था। लेकिन जडेजा के बहन ने उनका काफी सहयोग किया था।

सौराष्ट्र अन्डर- 14 टीम की तरफ से रविन्द्र जडेजा ने अपने पहले ही मैच में 72 रन पर 4 विकेट झटके और 87 रन बनाए थे। वर्ष 2012 में प्रथम श्रेणी क्रिकेट में तीन तिहरे शतक लगाने वाले रविन्द्र पहले भारतीय क्रिकेटर बन गये। रविंद्र जडेजा के कोच का नाम महेंद्र सिंह चौहान है।

रविन्द्र जडेजा का गुजरात के राजकोट में एक रेस्टोरेंट के मालिक है जिसका नाम जड्डू फूड फील्ड हैं। वनडे में नंबर वन रैंकिंग हासिल करने वाले रविंद्र जडेजा अनिल कुंबले के बाद पहले भारतीय गेंदबाज हैं।

Ravindra Jadeja Physical Measurement

रविंद्र जडेजा की हाइट 5 फीट 7 इंच है जो की लगभग 170 cm हैं इनके चेस्ट का साइज 40 इंच कमर  32 इंच और बाइसेप्स 12 इंच के है। जडेजा भारत के फिटेस्ट खिलाड़ियों में से एक हैं।

Ravindra Jadeja Career Highlights | रविंद्र जडेजा करियर

रविंद्र जडेजा डेब्यु मैचबनामतारीख
टेस्टभारत बनाम इंग्लैंड13 दिसंबर 2012
वनडेभारत बनाम श्रीलंका8 फरवरी 2009
T20भारत बनाम श्रीलंका10 फरवरी 2009
आईपीएलराजस्थान से डेब्यूअप्रैल 2008
TestODIT20IPL
Match6517464226
Inn9611834173
Run270625264572692
Avg35.6132.8124.0526.39
SR57.8185.08124.52128.62
HS175874662
No20411571
100s3000
50181302
4s27518634193
657501299

Ravindra Jadeja bowling career | रविंद्र जडेजा का बॉलिंग करियर

TestODIT20IPL
Match6017164210
Inning11416662181
No of Balls Bowled14751861112373205
Runs5980706214534064
Wkts24218951132
BBI48/736/515/316/3
BBM154/1036/515/316/3
Econ2.434.927.057.61
Avg24.7137.3728.4930.79
5w10101
10 विकेट1000

Ravindra Jadeja Biography in Hindi – रविंद्र जडेजा का वनडे कैरियर

रविंद्र जडेजा ने वनडे में डेब्यू 8 फरवरी 2009 को श्रीलंका के खिलाफ किया था। रविंद्र जडेजा ने अब तक वनडे में कुल 171 मैच 115 पारी खेली है।

जिसमे रविंद्र जडेजा ने 32.63 की औसत से 2447 रन बनाए है। जिसमे 179 चौके तथा 50 छक्के शामिल है। रविंद्र जडेजा ने अब तक वनडे में शून्य शतक तथा 13 अर्धशतक  लगाए हैं। जडेजा ने वनडे में गेंदबाजी करते हुए 171 मैचों में 189 विकेट लिए हैं।

Ravindra Jadeja Biography in Hindi – रविंद्र जडेजा का T20 कैरियर

रविंद्र जडेजा T20 में डेब्यू 10 फरवरी 2009 भारत बनाम श्रीलंका के खिलाफ  चल रही सीरीज में किया था। T20 में रविंद्र जडेजा ने कुल 64 मैच 34 पारी खेली है।

जिसमे रविंद्र जडेजा ने 24.05 की औसत से 457 रन बनाए है।  जिसमे 34 चौके तथा 12 छक्के शामिल है। रविंद्र जडेजा ने अब तक T20 में शून्य शतक तथा शून्य अर्धशतक शामिल है। जडेजा ने T20 में गेंदबाजी करते हुए 64 मैचों में 51 विकेट लिए है।

रविंद्र जडेजा का टेस्ट कैरियर

रविंद्र जडेजा ने टेस्ट में डेब्यू 13 दिसंबर 2012 भारत बनाम इंग्लैंड में चल रही सीरीज में किया था टेस्ट में रविंद्र जडेजा ने कुल 31 मैच 53 पारी खेली है।

जिसमे रविंद्र जडेजा ने 43.33 की औसत से 2123 रन बनाए है जिसमे 233 चौके तथा 48 छक्के शामिल है। रविंद्र जडेजा ने अब तक टेस्ट में 5 शतक तथा 10 अर्धशतक शामिल है। जडेजा ने टेस्ट में गेंदबाजी करते हुए 60 मैचों में 242 विकेट लिए हैं।

रविंद्र जडेजा का आईपीएल कैरियर

रविंद्र जडेजा का आईपीएल करियर बहुत शानदार रहा है रविंद्र जडेजा ने अप्रैल 2008 में डेब्यू किया था। रविंद्र जडेजा ने अपने आईपीएल कैरियर का पहला मैच पंजाब के खिलाफ खेला था।

आईपीएल में रविंद्र जडेजा ने कुल 210 मैच 161 पारी खेली है । जिसमे रविंद्र जडेजा ने 26.62 की औसत से 2502 रन बनाए है जिसमे 182 चौके तथा 90 छक्के शामिल है।

रविंद्र जडेजा ने अब तक आईपीएल में 2 अर्धशतक शामिल है। जडेजा ने आईपीएल में बॉलिंग करते हुए 210 मैचों में 132 विकेट लिए हैं।

Ravindra Jadeja Net Worth। रविंद्र जडेजा नेट वर्थ

जडेजा की नेट वर्थ 2022 तक 13 मिलियन अमेरिकी डॉलर बात करे भारतीय रूपयो की तो लगभग 100 करोड़ रूपए मानी जाती है।

Ravindra Jadeja Marriage Life। रविंद्र जडेजा का वैवाहिक जीवन

रवींद्र जडेजा की पत्नी का नाम रीवा सोलंकी है। रविंद्र जडेजा और  रीवा सोलंकी की सगाई 5 फरवरी 2016 को हुई थी। और 17 अप्रैल 2016 को रवींद्र जडेजा की शादी हुई। रविन्द्र जडेजा की एक बेटी भी है जिसका जन्म 2017 में हुआ था और उसका नाम निध्याना है। रविन्द्र को घुड़सवारी का बहुत शौक है।

Ravindra Jadeja Biography In Hindi
Jadeja Wife

रविंद्र जडेजा की वाइफ गुजरात में भाजपा से चुनाव लड़ रही हैं यहां पर क्लिक करके आप उनके इंस्टाग्राम में कौन पर विजिट कर सकते हैं।

Ravindra Jadeja Brand Ambesdar । रविंद्र जडेजा कौन सी कंपनी के ब्रांड एंबेसडर है

स्मार्ट वॉच कंपनी SWOTT ने आधिकारिक तौर पर रविंद्र जडेजा को अपनी कंपनी का ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है।

रविंद्र जडेजा के माध्यम से युवाओं को फिटनेस के प्रति जागरूक करने के लिए यह कदम उठाया गया है। रविंद्र जडेजा अन्य कंपनियां जैसे -जापानी स्पोर्ट्सवियर ब्रांड ASICS, किनारा कैपिटल के ब्रांड प्रचारक के रूप में कार्यरत है।

Intresting facts about Ravindra Jadeja। रविंद्र जडेजा के बारे में रोचक तथ्य

1. रविंद्र जडेजा का पूरा नाम रविंद्र सिंह अनिरुद्ध सिंह जडेजा है लेकिन लोग इन्हें रविंद्र जडेजा के नाम से बुलाते हैं इनका निकनेम जो जड्डू भी है।
2. रविंद्र जडेजा का जन्म 6 दिसंबर 1988 को गुजरात के जामनगर जिले में एक मध्यमवर्गीय गरीब परिवार में हुआ था।
3. रविंद्र जडेजा 2017 में पहले लेफ्ट आर्म बॉलर बने थे जिन्होंने वनडे फॉर्मेट में डेढ़ सौ विकेट लिया था।
4. जडेजा एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने प्रथम श्रेणी मैच में तीन बार तिहरे शतक लगाएं हैं।
5. रविंद्र जडेजा ने अपना आईपीएल डेब्यु राजस्थान से खेलते हुए 2008 में किया था इसी साल राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल ट्रॉफी भी अपने नाम की थी।
6. रविंद्र जडेजा घोड़ों की काफी शौकीन रविंद्र जडेजा के पास दो घोड़े हैं जिनका नाम गंगा और केसर है यह घोड़े रविंद्र जडेजा के फार्म हाउस पर रहते हैं।
7. स्पिन जादूगर रविंद्र जडेजा ने ICC ODI रैंकिंग में नंबर 1 गेंदबाज बनने वाले चौथे भारतीय थे। उन्होंने 2013 में उपलब्धि हासिल की थी।
8. रविंद्र जडेजा के कई उपनाम जैसे- जड्डू , रॉकस्टार जडेजा , सर जडेजा माने जाते हैं।

Ravindra Jadeja Biography in Hindi faq

रविंद्र जडेजा का जन्म कब और कहां हुआ था?

6 दिसंबर 1988 को गुजरात के जामनगर जिले में हुआ था।

जडेजा के कोच का क्या नाम है?

महेंद्र सिंह

रविंद्र जडेजा के पत्नी का क्या नाम है?

रीवा सोलंकी

रविंद्र जडेजा की नेट वर्थ कितनी है?

100 करोड़ अनुमानित 2022 तक

जडेजा की पत्नी किस पार्टी से चुनाव लड़ रही है?

बीजेपी

जडेजा की लंबाई कितनी हैं?

5 फीट 7 इंच

जडेजा के माता और पिता का क्या नाम है?

अनिरुद्ध सिंह जडेजा और माता का नाम लता जडेजा है।

प्रथम श्रेणी में तीन तिहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाज कौन है ?

रविंद्र जडेजा

जडेजा 2022 आईपीएल किस टीम से खेलेंगे ?

चेन्नई सुपर किंग्स


Leave a Comment