Jasprit Bumrah Injury | बुमराह ने शेयर किया वीडियो ऑस्ट्रेलियाई टीम में मची खलबली जल्द करेंगे वापसी

Spread the love

Jasprit Bumrah Injury : भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दौरे में वापसी कर सकते हैं जसप्रीत बुमराह ने नेट प्रैक्टिस का वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया है इस वीडियो में बुमराह काफी तेज गति से यार्कर डालते दिख रहे हैं बैक स्ट्रेच इंजरी के कारण बुमराह वर्ल्ड कप से भी बाहर हो गए थे।

वह आस्ट्रेलिया के खिलाफ आने वाली चार मैचों की टेस्ट सीरीज में वापसी कर सकते हैं, ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत दौरे पर आएगी और वह गावस्कर ट्रॉफी के अंतर्गत भारत से चार मैचों की सीरीज खेलेगी टेस्ट मैच खेल रहा भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया से वनडे भी खेलेगी।

Jasprit Bumrah injury
source: instragram

बुमराह ने नया वीडियो साझा करके अपने फैंस के मन में चल रही अटकलों को टाल दिया है ऐसा अनुमान लगाया जाता है,कि वनडे वर्ल्ड कप से पहले बुमराह कई सीरीज खेल सकते हैं, जसप्रीत बुमराह ने इससे पहले एक और वीडियो सजा किया था जिसमें वह वर्कआउट करते हुए नजर आ रहे थे।

इस वीडियो में वह इंडोर और आउटडोर वर्कआउट करते नजर आ रहे है बुमराह सोशल मीडिया के माध्यम से अपने फिटनेस की जानकारी अपने फैंस तक पहुंचाते रहते है, जिससे उनके फॉलोअर्स निराश नहीं होते है।

पढ़े जसप्रीत बुमराह का जीवन परिचय: click here

Jasprit Bumrah Physical measurement

भारतीय क्रिकेट के सबसे फिटेस्ट खिलाड़ी में से एक जसप्रीत बुमराह की हाइट 5 फीट 9 इंच या 175 सेमी है ,इनके बाइसेप्स लगभग 13 इंच के है इनकी आंख का कलर काला है जसप्रीत बुमराह टैटू के शौकीन है जसप्रीत बुमराह ने अपने शरीर पर आकर्षक टैटू बनवा रखा है।

इनका स्वभाव काफी शांत माना जाता है। इनका वजन लगभग 60 किग्रा माना जाता हैं, एवम इनके कमर का साइज 30 हैं।

जसप्रीत बुमराह का वनडे कैरियर

बुमराह ने कुल वनडे में 72 मैच खेले है, और 72 पारियों में बॉलिंग करने का मौका प्राप्त हुआ है जसप्रीत बुमराह ने 4. 6 की इकोनामी से अब तक वनडे में कुल 121 विकेट झटके हैं, वनडे में बुमराह ने एक पारी में 5 से अधिक विकेट लेने का कारनामा केवल दो बार ही कर पाए हैं, बॉलिंग में बुमराह का बेस्ट 19/6 है,यह आंकड़ा 2022 तक का है।

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का शेड्यूल

मैचतारीख
पहला टेस्ट9 फरवरी 2023[ विधर्बा क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम ]
दूसरा टेस्ट17 फरवरी 2023 [अरुण जेटली स्टेडियम]
तीसरा टेस्ट1 मार्च 2023 [ हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम ]
चौथा टेस्ट9 मार्च 2023 [नरेंद्र मोदी स्टेडियम ]

Jasprit Bumrah Injury : राष्ट्रीय क्रिकेट एकेडमी (NCA) पर सवाल

भारतीय टीम के क्रिकेट खिलाड़ियों में बुमराह के अलावा रविंद्र जडेजा मोहम्मद शमी और अन्य खिलाड़ी चोट के कारण बाहर चल रहे हैं कई स्टार खिलाड़ियों के बाहर होने से कई तरीके से क्रिकेटर राष्ट्रीय क्रिकेट एकेडमी (NCA) लगातार सवाल उठा रहे हैं।

इन सभी का कहना है कि बॉलरों का रेगुलर रूटीन चेकअप के साथ साथ उनके वर्कलोड पर भी ध्यान दिया जाए। सबा करीम ने आगे कहा, ‘एनसीए को तेज गेंदबाजों का मार्गदर्शन करने की जरूरत है उनकी फिटनेस पर नजर रखने की जरूरत है,गेंदबाजों के वर्कलोड मैनेजमेंट पर भी ध्यान देने की जरूरत है।

ताकि जब भी टीम को जरूरत हो खिलाड़ी उपलब्ध रहें, ऐसा क्यों नहीं हो रहा है। यह कहना मुश्किल है,लेकिन हमारे पास निश्चित रूप से ऐसे युवा गेंदबाज हैं जो फास्ट बॉलिंग कर सकते हैं।

Jasprit Bumrah Injury : [Records]

  • बुमराह ने विदेशी देशों में (इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका) अपने 100 विकेट भी पूरे कर लिए हैं, उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ ये उपलब्धि हासिल की और 100 विकेट्स में से सबसे ज्यादा उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ ही चटकाए हैं।
  • जसप्रीत बुमराह ने टेस्ट मैच के 1 ओवर में 35 रन मारकर विश्व रिकॉर्ड बना दिया है।

Jasprit Bumrah Injury | FAQ

जसप्रीत बुमराह की हाइट कितनी है?

5 फीट 9 इंच


क्या जसप्रीत बुमराह बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में खेलेंगे ?

हां

जसप्रीत बुमराह ने वनडे में डेब्यू कब किया था?

23 January 2016

जसप्रीत बुमराह का निक नेम क्या है?

बूम बूम बुमराह, बुमराह ,यार्कर किंग

Leave a Comment