Jasprit Bumrah Biography in Hindi | जसप्रीत बुमराह की पत्नी,आय और कार कलेक्शन

Spread the love

Jasprit Bumrah Biography in Hindi : भारतीय क्रिकेट में यार कर किंग के नाम से प्रसिद्ध जसप्रीत बुमराह का जन्म गुजरात राज्य अहमदाबाद नामक शहर में हुआ था, जसप्रीत बुमराह गुजरात के सिख परिवार से आते हैं, इनके पिता का नाम जसवीर सिंह घूम रहा था, जोकि बिजनेसमैन थे ।

बुमराह के पिता एक केमिकल फैक्ट्री के मालिक थे, हेपेटाइटिस बी रोग के कारण जसप्रीत बुमराह के पिता का निधन हो गया था। निधन के समय जसप्रीत बुमराह की उम्र मात्र 7 साल थी,और इनकी माता का नाम दलजीत कौर था, जो कि निर्माण हाई स्कूल नामक स्कूल में प्रिंसिपल के पद पर कार्यरत थी ।

Jasprit Bumrah Biography In Hindi
Bumrah Biography

इन सभी के अलावा जसप्रीत बुमराह की एक बड़ी बहन भी थी,जिसका नाम जूहीका कौर है।जसप्रीत बुमराह के बहन का विवाह वर्ष 2017 में हो चुका है ,बुमराह की शुरुआती शिक्षा उसी स्कूल में हुई थी ,जिस स्कूल में उनकी माता प्रिंसिपल थी ।

जसप्रीत बुमराह ने काफी कम उम्र में सफलता की ऊंचाइयों को छू लिया था, जो किसी भी व्यक्ति के लिए आसान नहीं होता है, वर्ष 2013 में आईपीएल में मुंबई इंडियंस ने जसप्रीत बुमराह को खरीदा था ।

उस वर्ष शानदार प्रदर्शन के कारण जसप्रीत बुमराह ने काफी सुर्खियां बटोरी थी, और वही से इनकी करियर का टर्निंग प्वाइंट माना जाता है , 2 सीजन आईपीएल खेलने के बाद जसप्रीत बुमराह ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी डेब्यू करने का मौका प्राप्त कर लिया था।

Jasprit Bumrah Biography in Hindi : जसप्रीत बुमराह का जीवन परिचय हिंदी में

पूरा नामजसप्रीत जसवीर सिंह बुमराह
निक नेमयार्कर किंग, बुमराह , बूम बूम
जन्म की तारीख6 दिसंबर 1993
जन्म स्थानअहमदाबाद
राशिकन्या राशि
उम्र(Age)29 साल
लम्बाई(Height h)5 फीट 9 इंच
स्कूल का नामनिर्माण पब्लिक स्कूल
नागरिकताभारतीय
धर्महिन्दू
दोस्तरविंद्र जडेजा , दिनेश कार्तिकराहुल त्रिपाठी
टीमइंडिया
बॉलिंग का तरीका राइट आर्म फास्ट
बैटिंग करने का तरीकाराइट -हैण्ड बैट्समैन
इंडिया टीम में इनका जर्सी नंबर93
इंस्टाग्रामClick Here
लेख सोर्स/आधिकारिक वेबसाइट www.bcci.tv

Jasprit Bumrah Biography in Hindi | Career Highlights of Bumrah

जसप्रीत बुमराह का वनडे कैरियर

जसप्रीत बुमराह ने वनडे में 72 मैच खेले है, और 72 पारियों में बॉलिंग करने का मौका प्राप्त हुआ है जसप्रीत बुमराह ने 4. 6 की इकोनामी से अब तक वनडे में कुल 121 विकेट झटके हैं, वनडे में बुमराह ने एक पारी में 5 से अधिक विकेट लेने का कारनामा केवल दो बार ही कर पाए हैं, बॉलिंग में बुमराह का बेस्ट 19/6 है,यह आंकड़ा 2022 तक का है।

जसप्रीत बुमराह का टेस्ट कैरियर

जसप्रीत बुमराह ने टेस्ट में 30 पारी खेली है और 46 पारियों में बॉलिंग करने का मौका प्राप्त हुआ है जसप्रीत बुमराह ने 2.69 की इकोनामी से अब तक टेस्ट में कुल 128 विकेट झटके हैं, वनडे में बुमराह ने एक पारी में 5 से अधिक विकेट लेने का कारनामा केवल 8 बार ही कर पाए हैं, बॉलिंग में बुमराह का बेस्ट 86/9 है,यह आंकड़ा 2022 तक का है।

जसप्रीत बुमराह का T20 कैरियर

जसप्रीत बुमराह ने T20 में 60 मैच खेला है और 59 पारियों में बॉलिंग करने का मौका प्राप्त हुआ है जसप्रीत बुमराह ने 6.62की इकोनामी से अब तक T20 में कुल 70 विकेट झटके हैं, T20 में बुमराह ने एक पारी में 5 से अधिक विकेट लेने का कारनामा शून्य बार ही कर पाए हैं, बॉलिंग में बुमराह का बेस्ट 11/3 है,यह आंकड़ा 2022 तक का है।

जसप्रीत बुमराह का आईपीएल कैरियर

जसप्रीत बुमराह ने आईपीएल में 120 मैच खेला है और 120 पारियों में बॉलिंग करने का मौका प्राप्त हुआ है जसप्रीत बुमराह ने 7.4 की इकोनामी से अब तक आईपीएल में कुल 145 विकेट झटके हैं, T20 में बुमराह ने एक पारी में 5 से अधिक विकेट लेने का कारनामा एक बार ही कर पाए हैं, बॉलिंग में बुमराह का बेस्ट 10/3 है,यह आंकड़ा 2022 तक का है।

Jasprit Bumrah Physical measurement । जसप्रीत बुमराह का शारीरिक मापदंड

भारतीय क्रिकेट के सबसे फिटेस्ट खिलाड़ी में से एक जसप्रीत बुमराह की हाइट 5 फीट 9 इंच या 175 सेमी है ,इनके बाइसेप्स लगभग 13 इंच के है इनकी आंख का कलर काला है .जसप्रीत बुमराह टैटू के शौकीन है ।

जसप्रीत बुमराह ने अपने शरीर पर आकर्षक टैटू बनवा रखा है, जसप्रीत बुमराह का स्वभाव काफी शांत माना जाता है। इनका वजन लगभग 60 किग्रा माना जाता हैं, एवम इनके कमर का साइज 30 हैं।

Jasprit Bumrah Marriage Life । जसप्रीत बुमराह का वैवाहिक जीवन

जसप्रीत बुमराह ने भारतीय क्रिकेट की सपोर्ट एंकर संजना गणेशन से अपनी शादी की है ,अपनी शादी की तस्वीरें जसप्रीत बुमराह ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से साझा की थी ।

उन्होंने अपनी शादी गोवा में की थी, संजना स्पोर्ट एंकर का कार्य करती हैं जसप्रीत बुमराह से संजना की मुलाकात एक मैच के दौरान हुई थी। धीरे-धीरे या मुलाकात शादी के रूप में परिवर्तित हो गई है जसप्रीत बुमराह की पत्नी काफी खूबसूरत एवं आकर्षक हैं ।

Jasprit Bumrah Biography in Hindi
Bumrah Wife

बुमराह की पत्नी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं ,और जसप्रीत बुमराह के साथ फोटो साझा करती रहती हैं, ऐसा कहा जाता है कि दोनों की शादी की तस्वीरें सबसे पहले मुंबई इंडियंस के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से साझा की गई थी।

जिसके बाद फैंस को यह जानकारी प्राप्त हुई थी ,धीरे-धीरे करते यह न्यूज़ पूर्व भारतीय क्रिकेटर के फाइनल में वायरल हो गई थी, और बाद में पता चला कि बुमराह ने संजना गणेशन से ही शादी की थी ।

Jasprit Bumrah Net Worth । जसप्रीत बुमराह की कुल आय

जसप्रीत बुमराह की कुल आय 7 million-dollar है, जो कि भारतीय रुपयों में लगभग 55 करोड़ के बराबर होती है इनकी मंथली इनकम के बारे में बात करें तो जसप्रीत बुमराह 1 महीने में लगभग एक करोड़ प्लस रुपए कमा लेते हैं ।

जसप्रीत बुमराह की सालाना कमाई 12cr+ से अधिक मानी जाती है, जसप्रीत बुमराह किसी ब्रांड की एडवरटाइजिंग करने के लिए लगभग 1cr चार्ज करते हैं। जसप्रीत बुमराह लग्जरी कार्स के पीछे साल में लगभग 1.30 से 2 करोड रुपए खर्च कर देते हैं ,जसप्रीत बुमराह को लग्जरी कार्स का काफी शौक है।

Jasprit Bumrah Brand Ambesdar। जसप्रीत बुमराह कौन-कौन सी कंपनी की ब्रांड एंबेसडर है

जसप्रीत बुमराह को रिलायंस रिटेल कंपनी ने अपने ब्रांड का आधिकारिक रूप से ब्रांड अंबेडकर घोषित किया है जसप्रीत बुमराह रिलायंस रिटेल कंपनी के अलावा Nuke, Puma, Adidas, pintola, dream11, Manyavar, Boat, OnePlus, Unix, Mol जैसी अन्य कंपनियों के ब्रांड एडवरटाइजर के रूप में कार्यरत हैं ।

जसप्रीत बुमराह एक ब्रांड एडवरटाइजिंग का लगभग 90लाख से 1 करोड रुपए तक चार्ज करते हैं यह अमाउंट ऐड के अनुसार तय किया जाता है। मुंबई इंडियंस में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद जसप्रीत बुमराह की फ्रेंड पहलू में काफी इजाफा देखा गया था।

Jasprit Bumrah Car Collection । जसप्रीत बुमराह का कार कलेक्शन

जसप्रीत बुमराह गाड़ियों के काफी शौकीन है इनके कलेक्शन में महंगी महंगी कारें शामिल है इन कारों में कुछ कार्य निम्नलिखित है जो नीचे दी गई है :

Mercedes-Maybach S560 (2.54 Crore), Range Rover Velar (87 Lakh), Toyota Innova Crysta (25 Lakh), Nissan GT-R (2.12 Crore), Suzuki Dzire( 8 Lakh), Hyundai Verna (16 Lakh), Toyota Etios (15 Lakh) अधिकारी जानकारी के मुताबिक इतनी कारों की ही पुष्टि की गई है।

Intresting facts about Jasprit Bumrah । जसप्रीत बुमराह के बारे में रोचक तथ्य

  • जसप्रीत बुमराह के पिता का देहांत जब हुआ था तब बुमराह मात्र 7 साल के हुआ करते थे, पिता के मृत्यु के बाद बुमराह अपने आप को कभी अकेला महसूस करते थे, लेकिन हमारा ने अपने आप को संभाला और वर्तमान समय में वह भारतीय क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज है।
  • आईपीएल में पहले ओवर में विराट कोहली से 2 चौके लगने के बाद बुमराह ने उन्हें ही अपना पहला शिकार बनाया। 19 साल के बुमराह ने अपने पहले आईपीएल में 2 और विकेट झटकने के बाद उस मैच में 4 ओवर की गेंदबाज़ी में 32 रन देकर 3 विकेट झटके।
  • बुमराह के कैरियर की सफलता में मलिंगा का काफी योगदान माना जाता है, क्योंकि जब भूमरा मुंबई इंडियंस पर थे तो मलिंगा भी उसी टीम का हिस्सा हुआ करते थे, बुमराह ने मलिंगा तैयार कर और अन्य गेंदों के बारे में जानकारी ली थी।
  • मोहम्मद शमी की जगह जसप्रीत बुमराह को आस्ट्रेलिया दौरे पर खिलाया गया था ,और जसप्रीत बुमराह ने उस सीरीज में सर्वाधिक विकेट भी लिया था भारत व श्री 30 से जीत गया था।
  • साल 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बुमराह ने T20 अपना डेब्यू किया था, उसके बाद उन्होंने 1 वर्ष में सबसे अधिक विकेट लेने का रिकार्ड अपने नाम किया था, बुमराह ने उस साल 28 विकेट हासिल किए थे, जो कि एक रिकॉर्ड था।
  • जसप्रीत बुमराह ने एक इंटरव्यू में कहा था, कि वह बॉलीवुड के अभिनेता अमिताभ बच्चन को काफी पसंद करते हैं ,और वहां से एक बार मिलना चाहते हैं।

Jasprit Bumrah Biography in Hindi । FAQ

जसप्रीत बुमराह का जन्म कब और कहां हुआ था ।

6 दिसंबर 1993 को सूरत

जसप्रीत बुमराह के पिता का क्या नाम है।

जसवीर सिंह बुमराह

2023 आईपीएल बुमराह किस टीम से खेलेंगे।

मुंबई इंडियंस

Leave a Comment