Dinesh Karthik Biography in Hindi : दिनेश कार्तिक के आय और पत्नी के बारे में जाने

Spread the love

Dinesh Karthik Biography in Hindi : आज हम बात करने वाले हैं ,दिनेश कार्तिक के बारे में जो कि भारत के सफलतम बल्लेबाजों में से एक है. दिनेश कार्तिक वैसे तो काफी पुराने प्लेयर हैं. लेकिन वह वर्तमान समय में (2022) भी भारतीय क्रिकेट में खेल रहे हैं. क्रिकेट में दिनेश कार्तिक ने कभी भी टीम में स्थाई रूप से जगह नहीं बना पाए। इसकी वजह कहीं उनकी क्रिकेटिंग शैली या फिर उनकी किस्मत पता नही क्या है।

Dinesh Karthik Biography in Hindi
Dinesh Karthik Biography

दिनेश कार्तिक, जिन्हें कृष्ण कुमार दिनेश कार्तिक के नाम से जाना जाता है, जो एक भारतीय दाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज हैं, दिनेश कार्तिक का जन्म 1 जून 1985 को तमिलनाडु राज्य के चेन्नई नामक शहर में हुआ था। दिनेश कार्तिक के पिता का नाम कृष्णकुमार कार्तिक था।

कार्तिक के पिता जो एक सिस्टम एनालिस्ट का कार्य करते थे,और वह अपने बेटे को एक सफल क्रिकेटर के रूप में देखना चाहते थे। उनकी मां का नाम पद्मा था ,जो की IDBI BANK में काम करती थीं, उनका एक छोटा भाई भी है जिसका नाम विनेश कार्तिक है।

दिनेश कार्तिक की स्कूलिंग

दिनेश कार्तिक की पढाई की बात करे तो उन्होंने डॉन बॉस्को स्कूल से अपनी प्राथमिक शिक्षा हासिल की और चेन्नई एवं सेंट बेड्स एंग्लो इंडियन हायर सेकेंडरी स्कूल से अपनी पढाई पूरी की थी।

Dinesh Karthik Biography in Hindi : दिनेश कार्तिक का जीवन परिचय हिंदी में

पूरा नामकृष्ण कुमार दिनेश कार्तिक
निक नेमडीके, कार्तिक
जन्म की तारीख1 जून 19985
जन्म स्थानचेन्नई
राशिकुंभ राशि
उम्र38 साल
दिनेश कार्तिक की लम्बाई5 फीट 7 इंच
स्कूल का नामडॉन बॉस्को स्कूल
नागरिकताभारतीय
धर्महिन्दू
दोस्तकेएल राहुल, हार्दिक पंड्याRuturaj Gaikwad
टीमइंडिया
कोच का नामज्ञात नही
बैटिंग करने का तरीकाराइट -हैण्ड बैट्समैन
इंडिया टीम में इनका जर्सी नंबर21
इंस्टाग्राम Click Here
लेख सोर्स/आधिकारिक वेबसाइट www.bcci.tv

Dinesh Karthik Physical measurement । दिनेश कार्तिक का शारीरिक मापदंड

भारतीय क्रिकेट के सबसे फिटेस्ट खिलाड़ी में से एक दिनेश कार्तिक की हाइट 5 फीट 7 इंच या 170 सेमी है दिनेश कार्तिक के बाइसेप्स लगभग 14 इंच के है इनकी आंख का कलर काला है ।

दिनेश कार्तिक टैटू के शौकीन है दिनेश कार्तिक ने अपने शरीर पर बहुत कम टैटू बनवा रखा है, दिनेश कार्तिक का स्वभाव काफी कम एग्रेसिव माना जाता है। दिनेश कार्तिक का वजन लगभग 64 किग्रा माना जाता हैं।

Dinesh Karthik Marriage Life

इनकी पहली पत्नी का नाम निकिता बंजारा था, दिनेश कार्तिक ने साल 2007 में निकिता बंजारा से शादी की थी, लेकिन साल 2012 में निकिता बंजारा का मुरली विजय के साथ अफेयर की सूचना सोशल मीडिया पर फैल चुकी थी,इसके बाद दिनेश कार्तिक ने निकिता बंजारा से तलाक ले लिया था।

दिनेश कार्तिक की दूसरी पत्नी

साल 2015 में दिनेश कार्तिक ने अपनी दूसरी शादी की उनकी पत्नी का नाम दीपिका पल्लीकल है, जो कि स्क्वैश खिलाड़ी हैं, दिनेश कार्तिक और उनकी पत्नी दोनों एक ही कोच से ट्रेनिंग लेते है,कहा जाता है की कार्तिक और दीपिका पल्लीकल के बीच कैफ अच्छे रिश्ते है, जिसके कारण ये एक दूसरे के साथ खुश है।

Dinesh Karthik Biography in Hindi
दिनेश कार्तिक की पत्नी

Dinesh Karthik Biography in Hindi : Debut Data of Dinesh Karthik

दिनेश कार्तिक डेब्यु मैचबनामतारीख
टेस्टभारत बनाम ऑस्ट्रेलिया
3 नवंबर 2004
वनडेभारत बनाम इंग्लैंड5 सितंबर 2004
T20भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका 1 दिसंबर 2006
आईपीएलदिल्ली से डेब्यूअप्रैल 2008

Dinesh Karthik Biography in Hindi । Career highlights of Dinesh Karthik

TestODIT20IPL
Match269460229
Inn457948208
Run102517526864376
Avg25.0230.2126.3826.85
SR49.2873.74142.62132.65
HS129795597
No1212245
100s1000
5079120
4s13417671426
641528134

दिनेश कार्तिक का वनडे करियर

वनडे करियर दिनेश कार्तिक ने वनडे में डेब्यू 5 सितंबर 2004 इंग्लैंड के खिलाफ किया था, दिनेश कार्तिक ने अब तक वनडे में कुल 94 मैच 79 पारी खेली है, जिसमे दिनेश कार्तिक ने 30.21 की औसत से 1752रन बनाए है, जिसमे 176 चौके तथा 15 छक्के शामिल है, दिनेश कार्तिक ने अब तक वनडे में शून्य शतक तथा 9 अर्धशतक शामिल है।

दिनेश कार्तिक का T20 करियर

इन्होंने ने T20 में डेब्यू 1 दिसंबर 2006 भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चल रही सीरीज में किया था, T20 में दिनेश कार्तिक ने कुल 60 मैच 48 पारी खेली है, जिसमे दिनेश कार्तिक ने 26.38 की औसत से 686 रन बनाए है, जिसमे 71 चौके तथा 28 छक्के शामिल है। दिनेश कार्तिक ने अब तक वनडे में शून्य शतक तथा 1 अर्धशतक शामिल है।

दिनेश कार्तिक का टेस्ट कैरियर

दिनेश कार्तिक ने टेस्ट में डेब्यू 03 नवंबर 2004 को भारत बनाम आस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही सीरीज में किया था टेस्ट में दिनेश कार्तिक ने कुल 26 मैच 42 पारी खेली है, जिसमे दिनेश कार्तिक ने 25.05की औसत से 1025रन बनाए है, जिसमे 134 चौके तथा 4 छक्के शामिल है, दिनेश कार्तिक ने अब तक टेस्ट में 1 शतक तथा 7 अर्धशतक शामिल है।

दिनेश कार्तिक का आईपीएल कैरियर

इनका आईपीएल करियर बहुत शानदार रहा है दिनेश कार्तिक ने 23 अप्रैल 2008 को दिल्ली डेयरडेविल्स से अपना डेब्यू किया था दिनेश कार्तिक ने अपने आईपीएल कैरियर का पहला मैच किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ खेला था ।

आईपीएल में दिनेश कार्तिक ने कुल 229 मैच 208 पारी खेली है जिसमे दिनेश कार्तिक ने 26.85 की औसत से 4376 रन बनाए है जिसमे 426 चौके तथा 134 छक्के शामिल है। दिनेश कार्तिक ने अब तक आईपीएल में शून्य शतक तथा 20 अर्धशतक शामिल है, आईपीएल में दिनेश कार्तिक का सर्वाधिक स्कोर 97 रन है।

दिनेश कार्तिक इंडियन प्रीमियर लीग में अब तक 6 टीमों का हिस्सा रहे हैं, और 2 सीज़न के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी भी कर चुके हैं। उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने टाटा आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में खरीदा था।

Dinesh Karthik Brand Ambesdar । दिनेश कार्तिक कौन-कौन से कंपनी के ब्रांड एंबेसडर हैं

ग्रिडलॉजिक के घर से ताज रम्मी ने ब्रांड रिकॉल को आगे बढ़ाने और लाखों नए खिलाड़ियों को लोकप्रिय गेमिंग प्लेटफॉर्म पर लाने के लिए क्रिकेट आइकन दिनेश कार्तिक को अपने ब्रांड एंबेसडर के रूप में शामिल करने की घोषणा की।

लेकिन अन्य कंपनियां जैसे -dinesh karthik, taj games, gridlogic, pariekshit maddishetti, fantasy cricket,rummy, Taj, Rummy Protein X, Bharat Pe, Nike, Fire-Boltt and boAt’ प्यूमा कुछ ऐसे ब्रांड हैं जिनके दिनेश कार्तिक प्रचारक के रूप में कार्यरत हैं।

Dinesh Karthik Net Worth । दिनेश कार्तिक की कुल आय

दिनेश कार्तिक की नेट वर्थ लगभग 12 मिलियन डॉलर बात करे भारतीय रूपयो की तो 90 करोड़ रुपए होते है। अपनी आय का एक बड़ा हिस्सा दिनेश कार्तिक आईपीएल,ब्रांड प्रमोशन और एडवरटाइजिंग से कमा लेते है ।

2021 में की नेट वर्थ 70 करोड़ और 2020 में 49 करोड़ हुआ करती थी। और 2019 दिनेश कार्तिक की आय 36 करोड़ थी, दिनेश कार्तिक की मंथली इनकम लगभग 1cr+ रुपए है।

दिनेश कार्तिक कार कलेक्शन । Dinesh Karthik car Collection

कार्तिक जी के पास महंगी -महंगी कारें का कलेक्शन है इन कारों के कलेक्शन में कुछ प्रमुख कारे जैसे -BMW 6 series(68 lakhs) , Porsche Cayman S worth 1.78 Crore शामिल है रिपोर्ट के अनुसार दिनेश कार्तिक को कार ड्राइविंग का काफी शौक है।

दिनेश कार्तिक ने अपने कार्स की फोटोज अपनी सोशल मीडिया हैंडल से शेयर की थी, जिससे उनके फैंस को कार के बारे में जानकारी प्राप्त हुई थी। दिनेश कार्तिक के पास इनके अलावा भी काफ़ी महंगी कारे है।

दिनेश कार्तिक का संघर्ष । Dinesh Karthik Struggle

साल 2022 के आईपीएल के बाद दिनेश कार्तिक को फिनिशर के रूप में देखा गया जिसकी वजह से उन्हें भारतीय क्रिकेट की तरफ से वर्ल्ड कप में खेलने का मौका दिया गया था, लेकिन इस मौका को दिनेश कार्तिक भुना नहीं पाए थे ।

वर्ल्ड कप में दिनेश कार्तिक का बहुत ही खराब परफॉर्मेंस रहा था, जिसके कारण दिनेश कार्तिक का कैरियर खतम नजर आ रहा है आने वाली आगामी सीरीज में भी दिनेश कार्तिक का चयन नहीं किया गया है, 2022 का T20 वर्ल्ड कप दिनेश कार्तिक करियर का आखिरी वर्ल्ड कप हो सकता है।

Intresting facts about Dinesh Karthik । दिनेश कार्तिक के बारे में रोचक तथ्य

  • दिनेश कार्तिक की तो शादी हो चुकी है दिनेश कार्तिक ने पहली पत्नी से तलाक ले लिया था,क्योंकि पहली पत्नी का अफेयर मुरली विजय के साथ चल रहा था ।
  • दिनेश कार्तिक भारतीय क्रिकेट के सबसे उम्रदराज खिलाड़ियों में से एक क्योंकि दिनेश कार्तिक के समकालीन सभी खिलाड़ियों ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है।
  • दिनेश कार्तिक के पिता की शुरू से ही अच्छा थी ,कि उनका बेटा एक सफल क्रिकेटर बने और उनका नाम रोशन करे।
  • ये आईपीएल में लगभग 4 टीमों से खेल चुके है, वर्तमान में(2022) वह आरसीबी के लिए खेलते हैं।
  • कार्तिक 2007 टी20 विश्व कप विजेता भारतीय टीम का हिस्सा भी रह चुके है, दिनेश कार्तिक को 3 मैच खेलने को मिले और 3 मैचों में उसने 28 रन बनाए थे।

Dinesh Karthik Biography in Hindi । FAQ

दिनेश कार्तिक का जन्म कब और कहां हुआ था?

1 जून 1985 को तमिलनाडु राज्य के चेन्नई नामक शहर में हुआ था।

दिनेश कार्तिक के पिता का क्या नाम है?

कृष्ण कुमार कार्तिक

दिनेश कार्तिक का जर्सी नंबर क्या है?

21

2023 आईपीएल में दिनेश कार्तिक किस टीम के लिए खेलेंगे ?

आरसीबी

दिनेश कार्तिक की पत्नी का क्या नाम है?

दीपिका पल्लीकल

Leave a Comment